भारत के कॉमनवेल्थ के आखिरी दिन भी कई मेडल
CWG 2022 : एकल मुकाबलों में लक्ष्य सेन और पीवी सिंधु के बाद अब भारतीय पुरुष जोड़ी ने भी कमाल कर दिया है. फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड के लेन बेन / वेंडी सीन को हराकर भारत ने अपने खाते में 21वां गोल्ड मेडल डाल दिया है. इसके बाद टेबल टेनिस में भारत ने एक और गोल्ड जीत लिया है.
भारत के स्टार टेटे खिलाड़ी शरत कमल ने फाइनल मुकाबले में गोल्ड मेडल जीत लिया है. भारत के पास कुल 22 मेडल हो गए हैं. इससे पहले इससे पहले भारत की शटलर पीवी सिंधु (PV Sindhu) ने महिला सिंगल्स के फाइनल में कनाडा की शटलर मिशेल ली को हराकर गोल्ड मेडल जीता था. पहली बार महिला सिंगल्स में सिंधु ने कॉमनवेल्थ में गोल्ड मेडल जीतने का कमाल किया. बता दें कि शुरू से ही सिंधु ने आक्रमक खेल दिखाया जिसका जबाव विरोधी शटलर के पास नहीं था.
Featured Video Of The Day
Delhi Elections 2025: दिल्ली के चुनाव में असल मुद्दों से कटकर Poster वाली Politics के पीछे क्या है?