चोटिल होने पर के कारण गोल्ड जीतने से चूके संकेत, लेकिन ऐसे जीता भारतीयों का दिल

वेटलिफ्टिंग  55 किग्रा फाइनल में भारत के संकेत सरगर (Sanket Mahadev Sargar) ने सिल्वर मेडल जीतकर भारत को कॉमनवेल्थ गेम्म 2022 में पहला मेडल दिला दिया है

विज्ञापन
Read Time: 23 mins

चोटिल होने पर के कारण गोल्ड जीतने से चूके संकेत

वेटलिफ्टिंग  55 किग्रा फाइनल में भारत के संकेत सरगर (Sanket Mahadev Sargar) ने सिल्वर मेडल जीतकर भारत को कॉमनवेल्थ गेम्म 2022 में पहला मेडल दिला दिया है. बता दें कि एक समय सरगर गोल्ड जीतने के करीब थे लेकिन चोटिल होने के कारण वो गोल्ड जीतने से चूक गए. महाराष्ट्र के सांगली जिले के 21 वर्ष के सागर स्वर्ण पदक की ओर बढ रहे थे लेकिन क्लीन एंड जर्क में दो प्रयास नाकाम रहने से वह एक किलो से चूक गए । उन्होंने 248 किलो (113 और 135 किलो ) वजन उठाकर रजत पदक जीता.

मलेशिया के मोहम्मद अनीक ने कुल 249 किलो वजन उठाकर क्लीन एंड जर्क में खेलों का नया रिकॉर्ड बनाकर स्वर्ण पदक हासिल किया.उन्होंने स्नैच में 107 और क्लीन एंड जर्क में 142 किलो वजन उठाया. श्रीलंका के दिलांका इसुरू कुमारा ने 225 किलो वजन उठाकर कांस्य पदक जीता.  बता दें कि भारत ने कॉमनवेल्थ गेम्स में वेटलिफ्टिंग में 126वां मेडल जीतने का कमाल कर दिखाया है. 

Advertisement

फाइनल राउंट में चोटिल हो गए थे संकेत
बता दें कि एक समय संकेत के साथ गोल्ड मेडल जीतने का मौका था लेकिन क्लीन एंड जर्क राउंड में चोट के कारण वह दूसरे और तीसरे प्रयास में 139 किलो नहीं उठा सके, जिसके कारण ही उनके हाथ से गोल्ड मेडल फिसल गया. भले ही संकेत गोल्ड मेडल नहीं जीत पाए लेकिन उनके जज्बे ने फैन्स का दिल जीत लिया है. पिछली बार भारत ने भारोत्तोलन में पांच स्वर्ण समेत नौ पदक जीते थे. शाम को पी गुरूराजा (61 किलो ), ओलंपिक रजत पदक विजेता मीराबाई चानू (49 किलो ) और एस बिंदियारानी देवी (55 किलो ) भी पदक की दौड़ में होंगे. 

Advertisement
Advertisement

स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe 

Advertisement