Australian Open 2022: मिश्रित युगल में सानिया मिर्जा और राजीव राम की शानदार जीत, दूसरे दौर में बनाई जगह

5-5 की बराबरी के बाद सानिया ने सर्विस में कोई गलती नहीं की और विपक्षी जोड़ी के सासिच की रिटर्न की गलती ने मैच सानिया-राम की जोड़ी के नाम कर दिया. एक अन्य भारतीय रोहन बोपन्ना भी मिश्रित युगल स्पर्धा में दाौड़ में हैं, वह क्रोएशिया की दारिजा जुराक श्रेबर के साथ शनिवार को चुनौती पेश करेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
राजीव राम इस स्पर्धा के गत चैम्पियन हैं
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
Australian Open 2022 के दूसरे दौर में सानिया मिर्जा
टेनिस से संन्यास का कर चुकी हैं ऐलान
राजीव राम इस स्पर्धा के गत चैम्पियन हैं
नई दिल्ली:

भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा (Sania Mirza) और उनके अमेरिकी जोड़ीदार राजीव राम (Rajeev Ram) ने गुरूवार को यहां एलेक्सांद्रा क्रुनिच और निकोला सासिच की जोड़ी पर सीधे सेट में जीत दर्ज कर आस्ट्रेलियाई ओपन (Australian Open) के मिश्रित युगल के दूसरे दौर में जगह बनायी राम इस स्पर्धा के गत चैम्पियन हैं, उन्होंने 2021 में चेक गणराज्य की बारबोरा क्रेजसिकोवा के साथ मिलकर मिश्रित युगल खिताब जीता था. उन्होंने शानदार सर्विस और मजबूत प्रदर्शन से 69 मिनट तक चले शुरूआती दौर के मुकाबले में 6-3 7-6 की जीत में अहम भूमिका अदा की.

यह पढ़ें- SA vs IND: शिखर धवन ने दिया बड़ा बयान, बताया- मुश्किल दौर ने...

सानिया ने भी मुकाबले में अच्छी सर्विस की. उनकी जोड़ी के पास दूसरे ही गेम में बढ़त बनाने का मौका था लेकिन सानिया निर्णायक अंक पर नेट पर फोरहैंड लगा बैठीं. टीम को क्रुनिच की सर्विस पर एक और मौका मिला लेकिन यह मौका भी खराब हो गया क्योंकि सानिया वॉली पर अंक नहीं जुटा सकी. हालांकि उन्हें निर्णायक अंक पर ब्रेक मिला.

Photo Credit: Instagram

फिर अगले गेम में राम की सर्विस पर उन्होंने 4-1 से बढ़त बना ली. राम की मजबूत सर्विस और सानिया की वॉली के बाद भारतीय-अमेरिकी जोड़ी ने पहला सेट अपने नाम कर लिया. सानिया ने अपने बड़े फारहैंड से दूसरे सेट में ब्रेक करने का पहला मौका दिलाया. लेकिन भारतीय खिलाड़ी ने निर्णायक अंक पर लंबा फॉरहैंड लगा दिया. सानिया के शानदार क्रास कोर्ट विनर से टीम को छठे गेम में क्रुनिच की सर्विस पर दो ब्रेक प्वाइंट मिले. लेकिन सर्बियाई जोड़ी ने गेम बरकरार रखा. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- पैसों को लेकर फंस गया मामला, इस बार रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज़ में नहीं खेलेंगे सचिन तेंदुलकर-सूत्र

Advertisement

5-5 की बराबरी के बाद सानिया ने सर्विस में कोई गलती नहीं की और विपक्षी जोड़ी के सासिच की रिटर्न की गलती ने मैच सानिया-राम की जोड़ी के नाम कर दिया. एक अन्य भारतीय रोहन बोपन्ना भी मिश्रित युगल स्पर्धा में दाौड़ में हैं, वह क्रोएशिया की दारिजा जुराक श्रेबर के साथ शनिवार को चुनौती पेश करेंगे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: 54 साल बाद ऐसी 'वॉर ड्रिल'.... 10 संकेत कुछ बड़ा होने वाला है! | BREAKING
Topics mentioned in this article