रेसिंग प्रतिभा के धनी 13 वर्षीय श्रेयस हरीश की चेन्नई ट्रैक पर दुर्घटना के बाद हुई मृत्यु

बेंगलुरु के 13 वर्षीय प्रतिभाशाली कोप्पाराम श्रेयस हरीश की शनिवार को चेन्नई के मद्रास इंटरनेशनल सर्किट में इंडियन नेशनल मोटरसाइकिल रेसिंग चैंपियनशिप के तीसरे दौर में दुर्घटना के बाद लगी चोटों के कारण मौत हो गई है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
रेसिंग प्रतिभा के धनी 13 वर्षीय श्रेयस हरीश की चेन्नई ट्रैक पर दुर्घटना के बाद हुई मृत्यु
नई दिल्ली:

Shreyas Hareesh: बेंगलुरु के 13 वर्षीय प्रतिभाशाली कोप्पाराम श्रेयस हरीश की शनिवार को चेन्नई के मद्रास इंटरनेशनल सर्किट में एमआरएफ एमएमएससी एफएमएससीआई इंडियन नेशनल मोटरसाइकिल रेसिंग चैंपियनशिप (MRF MMSC FMSCI Indian National Motorcycle Racing Championship) के तीसरे दौर में दुर्घटना के बाद लगी चोटों के कारण मौत हो गई. इस दुखद घटना के बाद, इवेंट के प्रमोटर मद्रास मोटर स्पोर्ट्स क्लब ने शनिवार और रविवार के लिए निर्धारित बाकी रेस रद्द कर दी.

26 जुलाई 2010 को जन्मे, बेंगलुरु के केन्सरी स्कूल के छात्र श्रेयस को एक उभरते सितारे के रूप में सम्मानित किया जा रहा था, क्योंकि उन्होंने पेट्रोनास की रूकी केटेगरी में मुकाबला करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर लगातार चार दौड़ सहित कई दौड़ जीती थीं. यह घटना रेस की शुरुआत के तुरंत बाद हुई जिसके लिए उन्होंने आज सुबह पोल पोजीशन के लिए क्वालीफाई किया था. टर्न-1 से बाहर निकलते समय, श्रेयस एक दुर्घटना के बाद गिर गए और उनके सिर पर गंभीर चोट आई.

दौड़ को तुरंत हरी झंडी दिखा दी गई और उन्हें ट्रैक पर तैनात ट्रॉमा केयर एम्बुलेंस में नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल पहुंचने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.उनके पिता, कोप्पाराम हरीश उस समय उनके बिस्तर के पास ही थे. एमएमएससी के अध्यक्ष अजीत थॉमस ने कहा, "इतने युवा और प्रतिभाशाली राइडर को खोना दुखद है. श्रेयस, जो अपनी विलक्षण रेसिंग प्रतिभा से धूम मचा रहे थे, को घटना के तुरंत बाद मौके पर चिकित्सा सहायता प्रदान की गई और अस्पताल ले जाया गया था."

"इन परिस्थितियों में, हमने इस वीकेंड के बाकी कार्यक्रम को रद्द करने का फैसला किया है. एमएमएससी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता है और हमारी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं." इस साल मई में श्रेयस ने मिनीजीपी इंडिया का खिताब जीतकर स्पेन में मिनीजीपी रेस में हिस्सा लिया था और दोनों रेस क्रमश: पांचवें और चौथे स्थान पर रहे थे.

उन्हें अगस्त में मलेशिया के सेपांग सर्किट में एमएसबीके चैंपियनशिप 2023 में 250 सीसी श्रेणी (ग्रुप बी) में टीम सीआरए मोटरस्पोर्ट्स का प्रतिनिधित्व करते हुए प्रतिस्पर्धा करनी थी. इस साल भारतीय मोटरस्पोर्ट में यह दूसरी मौत है. जनवरी में, 59 वर्षीय केई कुमार, एक प्रसिद्ध और सम्मानित रेसर, की मद्रास इंटरनेशनल सर्किट में एमआरएफ एमएमएससी एफएमएससीआई इंडियन नेशनल कार रेसिंग चैंपियनशिप 2022 के दूसरे दौर में दुर्घटना के बाद अस्पताल में मृत्यु हुई थी.

Featured Video Of The Day
Bihar Elections: बाहुबली के गढ़ में गरजा Yogi का बुलडोजर! Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon
Topics mentioned in this article