प्रज्ञानानंदा को मिली हार, लेकिन बहन का जलवा बरकरार, स्वीडन की ग्रैंडमास्टर को धोया

Praggnanandhaa loses: आर प्रज्ञानानंदा को चौथे दौर में अमेरिका के हिकारू नाकामुरा के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Praggnanandhaa

Praggnanandhaa loses: ग्रैंडमास्टर आर वैशाली ने स्वीडन की अनुभवी ग्रैंडमास्टर पिया क्रैमलिंग को हराकर नॉर्वे शतरंज टूर्नामेंट में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा, लेकिन उनके भाई आर प्रज्ञानानंदा चौथे दौर में अमेरिका के हिकारू नाकामुरा से हार गए. वैशाली की क्लासिकल वर्ग में यह दूसरी जीत है और उन्होंने 2.5 अंक की मजबूत बढ़त हासिल कर ली है. इस भारतीय खिलाड़ी के कुल 8.5 अंक हो गए हैं. उनके बाद महिला विश्व चैंपियन चीन की वेनजुन जू और यूक्रेन की अन्ना मुजिचुक संयुक्त दूसरे स्थान पर हैं.

मुजिचुक ने भारत की कोनेरू हंपी को हराकर टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की, जबकि वेनजुन ने आर्मगेडन में अपनी हमवतन टिंगजी लेई को हराया.

छह खिलाड़ियों के बीच दोहरे राउंड रोबिन आधार पर खेले जा रहे टूर्नामेंट में अभी छह दौर की बाजियां खेली जानी बाकी हैं. लेई पांच अंक लेकर चौथे स्थान पर हैं। हंपी और क्रैमलिंग के तीन-तीन अंक हैं.

Advertisement

पुरुष वर्ग में विश्व के नंबर एक खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन ने अमेरिका के अपने चिर प्रतिद्वंद्वी फैबियानो कारूआना के को हराया. पुरुष वर्ग में इस दिन सभी मैच का परिणाम निकला.

Advertisement

भारतीय स्टार प्रज्ञानानंदा को जहां नाकामुरा से हार का सामना करना पड़ा वहीं फ्रांस के फिरोजा अलीरेजा ने चीन के मौजूदा विश्व चैंपियन डिंग लीरेन को हराया.

Advertisement

इस 1,61,000 डालर इनामी इस प्रतियोगिता में चौथे दौर के बाद नाकामुरा सात अंक लेकर शीर्ष पर बने हुए हैं. वह अलीरेजा से आधा अंक आगे हैं.

Advertisement

कार्लसन के 6 अंक हैं और वह तीसरे स्थान पर हैं जबकि प्रज्ञानानंदा 5.5 अंक के साथ चौथे स्थान पर खिसक गए हैं. कारूआना पांच अंकों के साथ पांचवें जबकि लीरेन केवल 2.5 अंकों के साथ अंतिम स्थान पर हैं.

यह भी पढ़ें- Neeraj Chopra: चोट के कारण नीरज चोपड़ा ओस्ट्रावा गोल्डन स्पाइक 2024 एथलेटिक्स मीट में नहीं खेलेंगे

Featured Video Of The Day
Pegasus Row पर Supreme Court: 'देश की सुरक्षा के लिए देश स्पाईवेयर इस्तेमाल करता है तो क्या गलत है?'
Topics mentioned in this article