पीएम मोदी 19 जून को करेंगे शतरंज ओलंपियाड के लिए रिले की शुरूआत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां जुलाई अगस्त में होने वाले 44वें शतरंज ओलंपियाड के लिये पहली बार मशाल रिले का उद्घाटन 19 जून को राजधानी दिल्ली में करेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पीएम मोदी करेंगे शतरंज ओलंपियाड के लिए रिले की शुरूआत
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • पीएम मोदी करेंगे शतरंज ओलंपियाड के लिए रिले की शुरूआत
  • शतरंज का जनक माना जाता है भारत को
  • 187 देशों की रिकॉर्ड 343 टीमें लेंगी हिस्सा
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
चेन्नई:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) यहां जुलाई अगस्त में होने वाले 44वें शतरंज ओलंपियाड के लिये पहली बार मशाल रिले का उद्घाटन 19 जून को राजधानी दिल्ली में करेंगे. ओलंपिक खेलों की तर्ज पर होने वाली यह रिले अब भविष्य में भी शतरंज ओलंपियाड में हमेशा आयोजित की जायेगी. विश्व शतरंज महासंघ (फिडे) इसकी घोषणा पहले ही कर चुका है. प्रधानमंत्री दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम पर रिले की शुरूआत करेंगे. अखिल भारतीय शतरंज महासंघ ने एक ट्वीट में यह जानकारी दी.

एआईसीएफ अध्यक्ष संजय कपूर ने ट्वीट किया,‘‘शतरंज ओलंपियाड की पहली मशाल रिले की शुरूआत कोई और नहीं बल्कि भारत के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी 19 जून 2022 को आई जी स्टेडियम पर करेंगे.'' पांच बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद भी रिले का हिस्सा होंगे. 

फिडे ने कहा था कि मशाल रिले हमेशा शतरंज के जनक भारत से शुरू होकर विभिन्न उपमहाद्वीपों से घूमती हुई मेजबान शहर पहुंचेगी. इस साल समयाभाव के कारण रिले सिर्फ भारत में ही आयोजित की जायेगी.

शतरंज ओलंपियाड 28 जुलाई से 10 अगस्त तक महाबलीपुरम में होगा. इसमें ओपन और महिला वर्ग में 187 देशों की रिकॉर्ड 343 टीमें भाग लेंगी.

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Featured Video Of The Day
Maharashtra: Meat Ban और Stray Dogs के मुद्दे पर कैसे Rahul Gandhi और Varun Gandhi साथ हैं
Topics mentioned in this article