PM Narendra Modi questions Lakshya Sen: पेरिस ओलंपिक 2024 में करिश्माई प्रदर्शन करके लौटे भारतीय एथलीटों के साथ पीएम मोदी ने खास मुलाकात की है. चर्चा के दौरान उन्होंने देश के युवा बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन से खास बातचीत की. पीएम ने बातचीत के दौरान बताया, ''मैं जब लक्ष्य से पहली बार मिला था तो यह बहुत छोटे थे. मगर आज यह काफी बड़े हो गए हैं.''
पीएम मोदी के इस बात से वहां उपस्थित हर कोई उनके साथ हंसने पर मजबूर गया. युवा स्टार ने इस दौरान पेरिस ओलंपिक में मिले अपने अनुभव को लोगों के साथ साझा किया. लक्ष्य सेन ने कहा, ''जैसा कि मेरा टूर्नामेंट काफी लंबा रहा. वहां मैच काफी लंबे चले. मगर मैच के दौरान हमेशा मेरा फोकस मेरे मुकाबलों पर ही बना रहा.''
सेन ने बताया, ''जब हमें फ्री टाइम मिलता था तो हम साथ में डिनर करने जाते थे. मुझे वहां ऐसे कई सारे एथलीट मिले. जिनसे मुझे वहां बहुत कुछ सिखने को मिला. हमने उनके साथ डाइनिंग रूम भी साझा किया. यह मेरे लिए बहुत बड़ी बात थी.''
लक्ष्य सेन भारत की तरफ से पहली बार ओलंपिक में शिरकत करने पहुंचे थे. ऐसे में उन्होंने कहा, ''यह मेरा पहला ओलंपिक था. वहां पर मैंने जो अनुभव किया. वह काफी बेहतरीन था.''
उन्होंने आगे कहा, ''इतने बड़े स्टेडियम में बहुत सारे लोगों के सामने खेल रहा था. ऐसे में शुरुआती एक दो मैचों में नर्वस भी महसूस कर रहा था. हालांकि, जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ता गया. मेरा कॉन्फिडेंस भी ऊंचा उठता गया.''
बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने कहा, ''आप तो भाई देवभूमि से हो. आपको मालूम है. आप तो सेलिब्रेटी बन गए हो.'' युवा स्टार ने इस दौरान एक काफी मजेदार बात बताई. सेन के मुताबिक टूर्नामेंट के दौरान उनके कोच प्रकाश सर ने उनका मोबाइल ले लिया था. उन्होंने कहा था जबतक मैच पूरे नहीं हो जाते हैं तबतक आपको फोन नहीं मिलेगा.''
यह भी पढ़ें- श्रीजेश से PM मोदी ने पूछा, ओलिंपिक में ही रिटायर होने का फैसला क्यों लिया?