R Praggnanandhaa: प्रज्ञानंद से मिले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, ट्वीट कर शतरंज विश्व कप हीरो के लिए दिया खास संदेश

PM Modi Meets R Praggnanandhaa: प्रज्ञानंद बाकू में हुए शतरंज विश्व कप के फाइनल में दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन से हारकर उपविजेता रहे.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
PM Modi Meets RPraggnanandhaa

PM Modi Meets Chess grandmaster R Praggnanandhaa: शतरंज विश्व कप में रजत पदक जीतने के बाद से शतरंज के ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानंद लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. हालाँकि फाइनल में उन्हें मौजूदा विश्व नंबर 1 मैग्नस कार्लसन ने हरा दिया था, लेकिन प्रतियोगिता में उनकी प्रभावशाली यात्रा ने उन्हें बहुत प्रशंसा दिलाई. भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टूर्नामेंट के दौरान सोशल मीडिया पर कई बार युवा शतरंज ग्रैंडमास्टर की प्रशंसा की और उन्होंने गुरुवार को प्रज्ञानंद और उनके माता-पिता दोनों से मुलाकात की.

प्रज्ञानंद ने एक्स (जिसे पहले ट्विटर कहा जाता था) पर पोस्ट किया, "माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से उनके आवास पर मिलना एक बड़ा सम्मान था. मेरे और मेरे माता-पिता के लिए प्रोत्साहन के सभी शब्दों के लिए धन्यवाद सर."

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi Meets R Praggnanandhaa) ने गुरुवार को शतरंज के प्रतिभाशाली खिलाड़ी आर प्रज्ञानंद से मुलाकात की, जिन्होंने हाल ही में FIDE विश्व कप में रजत पदक जीतकर इतिहास रचा था.

मोदी ने एक्स के बाद कहा, "आज 7, एलकेएम में बहुत खास मेहमान आए. @rpragchess, आपके परिवार के साथ आपसे मिलकर खुशी हुई. आप जुनून और दृढ़ता के प्रतीक हैं. आपका उदाहरण दिखाता है कि कैसे भारत के युवा किसी भी क्षेत्र को जीत सकते हैं. आप पर गर्व है."

Advertisement

भारत के उदीयमान शतरंज खिलाड़ियों और अधिकारियों का मानना है कि फिडे विश्व कप में आर प्रज्ञानंद के शानदार प्रदर्शन से भारतीय शतरंज को वैश्विक स्तर पर और उपलब्धियां हासिल करने के लिये प्रोत्साहन मिलेगा. प्रज्ञानंद बाकू में हुए शतरंज विश्व कप के फाइनल में दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन से हारकर उपविजेता रहे.

Featured Video Of The Day
Waqf Board Amendment Bill: Waqf Bill पर विपक्ष के 10 बड़े ऐतराज क्या हैं? जानें
Topics mentioned in this article