PM Modi With Paralympics Athletes: 'आपको बिल्कुल भी...', पीएम मोदी ने पैरालंपिक गेम्स में भाग लेने वाले खिलाड़ियों का कुछ ऐसे बढ़ाया हौसला

PM Modi Meeting WIth Paralympics Players 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये खिलाड़ियों से बात कर बढ़ाया हौसला

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
PM Modi Interaction with Paralympics Athletes

PM Modi Meeting WIth Paralympics Players 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 के समापन के बाद अब पेरिस पैरालंपिक 28 अगस्त 2024 से शुरू होने जा रहा है जिसका समापन 8  सितंबर 2024 तक चलेगा और इससे ठीक पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने  वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये खिलाड़ियों से बात कर उनका हौसला बढ़ाया जिसका वीडियो पीएम मोदी के एक्स पर भी शेयर किया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेरिस जाने वाले पैरालंपिक एथलीट्स से सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बात की. उन्होंने देश के टॉप पैरा एथलीट्स को फ्रांस रवाना होने से पहले शुभकामनाएं दीं और सभी को 'विजयी भव' कहा. इस दौरान खेल मंत्री मनसुख मंडाविया ने भी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया.

पेरिस ओलंपिक 2024 के समापन के बाद अब समय पेरिस पैरालंपिक के आगाज का है. पीएम मोदी ने खिलाड़ियों के साथ बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया है. प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत की ओर से टोक्यो पैरालंपिक से ज्यादा खिलाड़ी इस बार पेरिस में भाग ले रहे हैं. यह हमारे लिए गर्व की बात है. उन्होंने कहा, "आप सभी अपने खेल पर फोकस करें. हम पूरी कोशिश कर रहे हैं कि किसी भी खिलाड़ी को कोई कमी न हो. पूरा देश आप सभी के साथ है." पीएम ने भारतीय दल की सबसे युवा एथलीट तीरंदाज शीतल देवी से भी बात की. पीएम ने शीतल को किसी भी तरह का दबाव न लेने और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करने की सलाह दी.          

Advertisement

हाल ही में संपन्न पेरिस ओलंपिक में भारतीय दल ने कुल छह मेडल (पांच ब्रॉन्ज और एक सिल्वर) जीते थे. भारत ने टोक्यो ओलंपिक (कुल सात मेडल) से बेहतर प्रदर्शन करने का लक्ष्य रखा था, लेकिन वह उम्मीद धराशायी हो गई. पेरिस ओलंपिक के बाद, अब ध्यान पेरिस पैरालंपिक पर है, जहां भारतीय दल पूरे देश को गौरवान्वित करने की कोशिश करेगा.साल 2021 में टोक्यो पैरालंपिक भारत का सबसे सफल ओलंपिक खेल था.

Advertisement

भारतीय दल ने पांच गोल्ड सहित कुल 19 पदक जीते थे और 24वें स्थान पर रहा था. इस बार भारतीय दल टोक्यो पैरालंपिक से भी बेहतर करने की कोशिश करेगा. पेरिस में पैरालंपिक गेम्स 28 अगस्त से 8 सितंबर तक चलेंगे. भारत से इस बार 84 एथलीट्स हिस्सा लेंगे. टोक्यो में भारत ने 54 एथलीट्स भेजे थे.  

Advertisement

 

Featured Video Of The Day
Pakistan और उसका खास दोस्त China मिलकर कर रहे हैं अफगानिस्तान में कौन सी साज़िश?
Topics mentioned in this article