Paris Olympics 2024: शूटर स्कीट और 25 मी. रेपिड फायर पिस्टल में चूके, नहीं कर सके फाइनल के लिए क्वालीफाई

Olympic 2024: इटली की 2016 रियो ओलंपिक की स्वर्ण पदक विजेता डायना बेकोसी भी फाइनल में जगह बनाने में नाकाम रहीं. वह 117 अंक के साथ 15वें स्थान पर रहीं

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Paris Olympic 2024: शूटिंग के स्कीट वर्ग में विजयवीर सिद्धू और अनीश भानवाला
शेटराउ (फ्रांस):

भारतीय निशानेबाज विजयवीर सिद्धू और अनीष भानवाल क्वालीफिकेशन में प्रभावी प्रदर्शन के बावजूद अंतिम सीरीज में खराब प्रदर्शन के बाद रविवार को यहां पेरिस ओलंपिक खेलों की पुरुष 25 मीटर रेपिड फायर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में जगह बनाने में नाकाम रहे. विजयवीर और अनीष दो चरण के क्वालीफिकेशन के दूसरे रेपिड फायर चरण के अंतिम 10 शॉट तक फाइनल में जगह बनाने की दौड़ में थे, लेकिन क्रमश: 92 और 93 अंक जुटाकर नौवें और 13वें स्थान पर रहे. शीर्ष छह निशानेबाजों ने फाइनल में जगह बनाई. इससे पहले महेश्वरी चौहान और रेजा ढिल्लों महिला स्कीट स्पर्धा में क्रमश: 14वें और 23वें स्थान पर रहते हुए फाइनल में जगह बनाने में नाकाम रहीं.

पांच सीरीज के क्वालीफिकेशन की अंतिम दो सीरीज रविवार को खेली गई जिसके बाद महेश्वरी का कुल स्कोर 118 रहा. उन्होंने पांच सीरीज में 23, 24, 24, 25 और 22 अंक जुटाए. रेजा का कुल स्कोर 113 रहा. उन्होंने पांच सीरीज में 21, 22, 23, 23 और 24 अंक जुटाए. स्पर्धा में 29 निशानेबाजों ने हिस्सा लिया जिनमें से शीर्ष छह ने फाइनल में जगह बनाई. इटली की 2016 रियो ओलंपिक की स्वर्ण पदक विजेता डायना बेकोसी भी फाइनल में जगह बनाने में नाकाम रहीं. वह 117 अंक के साथ 15वें स्थान पर रहीं. पहले दिन के क्वालीफिकेशन के बाद महेश्वरी तीन सीरीज में 23, 24 और 24 से 71 अंक जुटाकर आठवें स्थान पर चल रहीं थी और फाइनल में जगह बनाने की दौड़ में थीं. रविवार को हालांकि चौथी सीरीज में पूरे 25 अंक जुटाने के बावजूद वह शीर्ष छह निशानेबाजों में जगह नहीं बना पाई.

Advertisement

पुरुषों की स्पर्धा में दोनों निशानेबाजों ने प्रीसिजन चरण में 293 का स्कोर बनाया और क्रमश: पांचवें और सातवें स्थान पर रहे. रेपिड फायर दौर में विजयवीर ने पहली दो सीरीज में 100 और 98 का ​​स्कोर बनाया और एक समय दूसरे स्थान पर पहुंच गए जबकि अनीश ने भी 99 और 97 का स्कोर बनाया और शीर्ष छह के करीब रहे. लेकिन अंतिम सीरीज ने सब कुछ बदल दिया. अब महेश्वरी मिश्रित टीम स्कीट के लिए अनंतजीत सिंह नरुका के साथ रेंज पर उतरेंगी। यह स्पर्धा ओलंपिक में पहली बार होगी.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Uniform Civil Code: Uttrakhand में UCC आने से शादी, Live-In के नियमों पर क्या असर? | NDTV Xplainer
Topics mentioned in this article