2 months ago

Paris Olympics 2024 LIVE: पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics) के चौथे दिन भारतीय शूटर मनु भाकर और सरबजोत सिंह की जोड़ी ने इतिहास रचते हुए 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम कांस्य पदक जीत लिया है. दूसरी तरफ भारत के लिए मंगलवार को एक और खुशखबरी आई और भारतीय हॉकी टीम ने क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई किया. बता दें, मनु भाकर भारत की पहली ऐसी एथलीट बन गई है जिनके नाम एक ही ओलंपिक में दो मेडल जीतने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. भारत को पेरिस ओलंपिक में यह दूसरा मेडल मिला है. इससे पहले मनु ने भी भारत को पहला ब्रॉन्ज मेडल जीताया था. वहीं चौथे दिन बलराज पंवार ने चौथे सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया और वो मेडल से चूक गए. बलराज चौथे सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद 13वें से 24वें स्थान के बीच रहने के लिए स्पर्धा करेंगे. जबकि दिन के अंत में तीरंदाज धीरज को एक रोमांचक मुकाबले में हार मिली और ओलंपिक में उनका सफर समाप्त हुआ.

यहां पढ़ें भारत के आज के सभी इवेंट का परिणाम | यहां देखें मेडल टैली | यहां पढ़ें पेरिस ओलंपिक की पूरी कवरेज

Here are the updates of Olympics 2024 Day 4 Straight from Paris: Olympics 2024, India, Paris Olympics Game 2024

Jul 31, 2024 02:07 (IST)

Paris 2024 Olympics, Boxing Live:

प्रीति को हार का सामना करना पड़ा है और इसी के साथ ही पेरिस ओलंपिक में उनका सफर समाप्त हुआ...प्रीति राउंड ऑफ 16 में आकर हार गईं हैं...अब भारत के लिए कोई और अन्य इवेंट नहीं हैं...भारत के लिए आज का दिन बढ़िया रहा...मनु ने मेडल दिलाया तो हॉकी टीम क्वार्टर फाइनल में पहुंची है...

Jul 30, 2024 23:59 (IST)

Paris 2024 Olympics, Dhiraj Bommadevara Live:

धीरज हारे...क्या मजेदार मैच रहा...धीरज भले हार गए...लेकिन यह मैच काफी मजेदार रहा...धीरज ने आखिरी में 10 का शॉट लगाया था...लेकिन  एरिक का शॉट बुल्स आई के करीब रहा...यह ओलंपिक है...और क्यों ओलंपिक है, इस मैच ने दिखा दिया...धीरज का शॉट बुल्स आई से थोड़ा दूर रहा...आखिरी में धीरज को 5-6 से हार का सामना करना पड़ा...

Jul 30, 2024 23:55 (IST)

Paris 2024 Olympics, Dhiraj Bommadevara Live: धीरज हारे...

एरिक ने पांचवां सेट अपने नाम किया है...इसका मतलब है कि शूट आउट से फैसला होगा...धीरज ने पांचवें सेट में 10,10,9 का सेट किया है...जबकि एरिक ने 10,10,10 का स्कोर किया है...अब शूट आउट होगा...अगर दोनों खिलाड़ियों ने 10 का हिट किया तो देखा जाएगा कि किसका हिट सबसे पास है रिंग के...यह मुकाबला काफी रोमांचक हो रहा है...बीते 12 एरो हिट में 11 हिट, 10 के रहे हैं...धीरज के एक शॉट रिंग के अंदर मारा था..धीरज का बुल्स था..

Jul 30, 2024 23:52 (IST)

Dhiraj Bommadevara vs Eric Peters Live:

परफेक्ट 10 का सेट रहा...धीरज ने तीन एरो 10 के हिट किए हैं...वहीं एरिक ने भी तीनों एरो हिट किए हैं...ऐसे में दोनों को 1-1 अंक दिया गया है...धीरज अभी 5-3 से आगे हैं...धीरज को अगले सेट में जाने के लिए या फिर यह सेट ड्रा करना होगा या फिर जीत दर्ज करनी होगी..नहीं तो मैच शूटआउट में जाएगा...

Jul 30, 2024 23:49 (IST)

Dhiraj Bommadevara vs Eric Peters Live: धीरज के नाम तीसरा सेट

धीरज के नाम तीसरा सेट रहा...धीरज ने तीसरे सेट में 10,9,10 का स्कोर किया, जबकि एरिक ने 9,9,9 का स्कोर किया है...धीरज ने तीसरे सेट के बाद 4-2 से लीड बना ली है अगर धीरज अगला सेट भी अपने नाम कर लेंगे तो वह अगले दौर में पहुंच जाएंगे...

Jul 30, 2024 23:47 (IST)

Dhiraj Bommadevara vs Eric Peters Live:

दूसरा सेट एरिक के नाम रहा..एरिक ने दूसरे सेट में 9,10,10 का एरो हिट किया है...उनका कुल स्कोर 29 का रहा...जबकि धीरज ने दूसरे सेट में 9,9,10 का एरो हिट किया और उनका कुल स्कोर 28 रहा...ऐसे में दूसरे सेट के बाद दोनों ही खिलाड़ी 2-2 की बराबरी पर आ गए हैं...धीरज को अगले दौर में पहुंचने के लिए जरुरी है कि वो अगले दो सेट अपने नाम करें...

Advertisement
Jul 30, 2024 23:44 (IST)

धीरज बोम्मादेवरा  का सामना अब राउंड ऑफ-16 में पहुंचने के लिए पीटर्स एरिक से होगा...यह मुकाबला थोड़ी देर में शुरू हो चुका है...पहले सेट में कनाडा के एरिक ने 9,9,9 का हिट किया और कुल 27 अंक हासिल किए जबकि भारत के लिए धीरज ने 9,10,9 का एरो हिट किया...धीरज ने 2-0 से यह सेट अपने नाम किया है...

Jul 30, 2024 23:11 (IST)

Paris 2024 Olympics, Dhiraj Bommadevara Live: धीरज पहुंचे अगले दौर में...

तीसरा सेट भी धीरज के नाम रहा...धीरज ने तीसरे सेट में 9,10,10 का टारगेट हिट किया और कुल 29 का स्कोर किया...जबकि अदम ली ने 9,9,10 का टारगेट हिट किया...धीरज ने इसके बाद 5-1 की बढ़त बनाई...वहीं चौथे सेट में धीरज ने 9,10,9 का टारगेट हिट किया जबकि अदम ने 10,8,8 का टारगेट हिट किया...धीरज ने इसके साथ ही 7-1 की बढ़त बनाई...इसके साथ ही धीरज ने अगले दौर में जगह बनाई है...


Advertisement
Jul 30, 2024 23:08 (IST)

Dhiraj Bommadevara vs Adam Li Live:

पहला सेट ड्रा पर समाप्त हुआ है...धीरज ने पहला एरो 9 का मारा, इसके जवाब में अदम ने 10 का एरो हिट किया...धीरज ने इसके बाद 10 और 10 मारे, जबकि अदम ने इसके बाद 10 और 9 का शॉट लिया...पहले सेट में दोनों का स्कोर 29-29 रहा...ऐसे में दोनों को 1-1 अंक दिया गया...जबकि दूसरा सेट धीरज ने अपने नाम किया...धीरज ने दूसरे सेट में 9,10,10 का टारगेट हिट किया...जबकि अदम ने 8,9,9 का टारगेट हिट किया..अदम ने धीरज के खिलाफ दो राउंड के बाद 3-1 की बढ़त बनाई...

Jul 30, 2024 23:04 (IST)

Paris 2024 Olympic, Live:

तीरंदाजी पुरुषों के 1/32 एलिमिनेशन राउंड में धीरज बोम्मदेवरा का मुकाबला चेक गणराज्य के एडम ली से होगा...

Advertisement
Jul 30, 2024 23:01 (IST)

Indian Hockey Team Live: भारतीय हॉकी टीम ने क्वार्टर फाइनल में

भारतीय हॉकी टीम नॉकआउट स्टेज में पहुंची..अर्जेंटीना की न्यूजीलैंड पर जीत के बाद भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने नॉकआउट चरण में अपनी प्रगति पक्की कर ली है...भारत फिलहाल पूल बी में बेल्जियम और ऑस्ट्रेलिया से एक मैच ज्यादा खेलकर पहले स्थान पर है...प्रत्येक पूल से शीर्ष चार सदस्य क्वार्टर में पहुंचेंगी..

Jul 30, 2024 22:47 (IST)

Paris 2024 Olympic, Boxing Live:

जैस्मिन महिलाओं के 57 किग्रा राउंड ऑफ 32 मुकाबले में हार गईं...जैस्मिन महिलाओं के 57 किग्रा राउंड 32 मुकाबले में फिलीपींस की नेस्टी पेटेसियो के खिलाफ 0:5 अंकों से हार गईं...भारतीय मुक्केबाजों के लिए आज का दिन बहुत बुरा रहा. अब, सारी उम्मीदें प्रीति पवार पर हैं जो महिलाओं के 54 किग्रा राउंड 16 मैच में येनी मार्सेला एरियस (कोलंबिया) से भिड़ेंगी...

Advertisement
Jul 30, 2024 20:20 (IST)

Paris 2024 Olympic, Boxing Live: अमित पंघाल हारे...

अमित पंघाल को हार मिली है...भारतीय मुक्केबाज़ के लिए 51 किग्रा राउंड ऑफ़ 16 मैच में अमित को हार से निराशा हुई है...अमित पंघाल इस मुकाबले का पहला राउंड स्पिल्ट निर्णय से हार गए...जाम्बिया के प्रतिद्वंद्वी के पक्ष में 3-2 से फैसला आया...लेकिन अमित ने बहुत साहस दिखाया...अमित पंघाल के लिए यह मुकाबला निराशाजनक रहा ...तीसरे राउंड के अंत तक ऐसा लग रहा था कि भारतीय मुक्केबाज में दम नहीं बचा है...

Jul 30, 2024 19:24 (IST)

Paris 2024 Olympic, Live:

अश्विनी पोनप्पा और तनीषा क्रैस्टो को महिला युगल स्पर्धा के ग्रुप सी में ऑस्ट्रेलिया की सेत्याना मापासा और एंजेला यू से 15-21, 10-21 से हार के सामना करना पड़ा...यह भारतीय जोड़ी की लगातार तीसरी हार रही...भारतीय जोड़ी ने ग्रुप चरण को तीन हार के साथ समाप्त किया और ग्रुप सी में चौथे स्थान पर रही...

Jul 30, 2024 19:21 (IST)

Paris 2024 Olympic, Boxing Live: अमित का मैच शुरू...

अब राउंड 16 में भारत के अमित पंघाल का मुकाबला तीसरी वरीयता प्राप्त जाम्बिया के पैट्रिक चिनेम्बा से होगा...यह मुकाबला शुरू हो चुका है...

Jul 30, 2024 18:37 (IST)

Paris 2024 Olympic, Hockey Live:

भारत इस जीत के साथ ही पूल बी में टॉप पर पहुंच गया है...भारत ने अभी तक तीन मैच खेले हैं और दो में उसे जीत मिली है जबकि एक ड्रा हुआ है...भारत के अब कुल 7 अंक हैं...क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के लिए जरुरी है कि भारतीय हॉकी टीम पूल बी में टॉप-4 में रहे...

Jul 30, 2024 18:36 (IST)

Paris 2024 Olympic, Hockey Live: भारत ने 2-0 से जीता मैच

भारत ने आरलैंड को 2-0 से हराया, हरमनप्रीत सिंह पेरिस में टॉप स्कोरर बने...इस मैच में भारत ने पहले क्वार्टर में गोल किया था और यह ओलंपिक इतिहास में पहली बार है जब पहले क्वार्टर में भारत ने गोल किया है...ओलंपिक में भारत ने पहली बार लीड हासिल की...

Jul 30, 2024 18:31 (IST)

Paris 2024 Olympic, Archery - Women's Individual Live:

10,8,10 का टारगेट हिट किया है...जबकि पोलैंड की खिलाड़ी ने 9,8,5 का स्कोर किया...पोलैंड की खिलाड़ी का कुल स्कोर 22 रहा, जबकि भजन कौर का कुल स्कोर 28 रहा...भजन कौर ने 6-0 से मुकाबला अपने नाम करके...राउंड ऑफ-16 में जगह बनाई है...

Jul 30, 2024 18:24 (IST)

Paris 2024 Olympic, Archery - Women's Individual Live:

Bhajan Kaur vs Wioleta Myzsor Live: भजन कौर ने दूसरा सेट भी अपने नाम किया...अब उन्हें एक और सेट अपने नाम करना है...दूसरे सेट में भजन ने 10,10,9 का टारगेट हिट किया है और उनका कुल स्कोर 29 का रहा, जबकि पोलैंड की खिलाड़ी ने 8,9,9 का टारगेट हिट किया और उनका कुल स्कोर 26 का रहा...भजन कौर 4-0 से आगे हैं...

Jul 30, 2024 18:22 (IST)

Bhajan Kaur vs Wioleta Myzsor Live:

Bhajan Kaur vs Wioleta Myzsor:राउंड ऑफ-16 के लिए भजन कौर का मुकाबला शुरू हो गया है...उनका सामना पोलैंड की वियोलेटा मायज़सर से हो रहा है...भजन ने पहला सेट अपने नाम किया है...भजन ने पहले सेट में 10,9,9 का टारगेट हिट किया है...जबकि पोलैंड की खिलाड़ी ने 10,6,7 का टारगेट हिट किया है...भजन का कुल स्कोर 28 का रहा, जबकि पोलैंड की खिलाड़ी का कुल स्कोर 23 का रहा...भजन 2-0 से आगे हैं...

Jul 30, 2024 18:17 (IST)

Paris Olympics 2024, Badminton Live: सात्विक-चिराग ने जीत के साथ टॉप किया ग्रुप

सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी - चिराग शेट्टी ने जीत के साथ ग्रुप स्टेज का अंत किया है...उन्होंने सीधे गेमों में इंडोनेशियाई जोड़ी सामना फजर अल्फियान - मुहम्मद रियान अर्दिआंतो को सीधे गेम में 21-13, 21-13 से हराया है...

Jul 30, 2024 18:13 (IST)

Indian Hockey Team Live: आयरलैंड के खिलाफ अभी

भारतीय हॉकी टीम अभी भी आगे हैं...तीन क्वार्टर का खेल हो चुका है...भारतीय टीम  0-2 से आगे है...भारत के खिलाफ आयरलैंड को पेनल्टी कॉर्नर जरुर मिले हैं...लेकिन  भारतीय टीम इसे बचाने में सफल रही है...हालांकि, भारत भी पेनल्टी कॉर्नर पर गोल नहीं कर पाया है...भारत का बेल्जियम और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सामना होना है...ऐसे में टीम इंडिया की कोशिश इस मैच में गोल अंतर को बढ़ाने की होगी...ताकि वो अंक तालिका में ऊपर रहे...

Jul 30, 2024 18:04 (IST)

Bhajan Kaur vs Syifa Nurafifah Kamal Live: भजन ने 7-3 से जीता मैच

भजन कौर ने सईफ़ा नूरफ़ीफ़ा कमाल को 7-3 से हराया...भजन अगले दौर में पहुंची...उन्होंने पांचवें सेट में 9,9,10 का टारगेट हिट किया...जबकि सईफा ने 8.9.9 का स्कोर हिट किया...भजन राउंड ऑफ 32 में पहुंच चुकी हैं...भजन ने उम्मीद बचाई हुई है...महिला व्यक्तिगत स्पर्धा में भजन की नजरें अब राउंड ऑफ-16 में पहुंचने पर होगी...

Jul 30, 2024 18:01 (IST)

Bhajan Kaur vs Syifa Nurafifah Kamal Live: भजन की वापसी

भजन कौर ने सईफ़ा नूरफ़ीफ़ा कमाल के खिलाफ तीसरा और चौथा सेट अपने नाम किया है...भजन ने तीसरे सेट में कुल 29 का स्कोर किया है...भजन ने 9,10,10 का टारगेट हिट किया था., जबकि सईफा ने 9,10,8 का स्कोर किया और उनका कुल स्कोर 29 का रहा...ऐसे में तीसरे सेट के बाद दोनों 3-3 की बराबरी पर पहुंचे...जबकि चौथे सेट में भजन ने 9,10,8 का स्कोर किया और उनका कुल स्कोर 27 का रहा...जबकि सईफा ने 8,10,7 का स्कोर किया था और उनका कुल स्कोर 25 का रहा...भजन ने 5-3 की बढ़त बनाई...अगर आखिरी सेट सईफा ने जीता तो विजेता का फैसला सिर्फ एक शॉट से होता रहेगा...

Jul 30, 2024 17:58 (IST)

Bhajan Kaur vs Syifa Nurafifah Kamal Live: भजन भी पिछड़ी...

भजन कौर और सईफ़ा नूरफ़ीफ़ा कमाल का पहला सेट टाई हुआ...पहले सेट में भजन ने 9,8,10 का टारगेट हिट किया था, जबकि नूरफ़ीफ़ा ने 9,9,9 का टारगेट हिट किया था...ऐसे में दोनों को एक-एक अंक दिया गया...दूसरा सेट सईफ़ा के नाम रहा...जिन्होंने 9,10,10 का हिट किया था...जबकि भजन ने 9,9,9 का हिट किया था..सईफ़ा का कुल स्कोर 29 का रहा, जबकि भजन का कुल स्कोर 27 का रहा...ऐसे में सईफ़ा 3-1 से आगे हो चुकी हैं...

Jul 30, 2024 17:54 (IST)

Paris Olympics 2024, Badminton Live:

सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी - चिराग शेट्टी की जोड़ी ने इंडोनेशियाई जोड़ी के खिलाफ पहला गेम अपने नाम कर लिया है...सात्विक-चिराग की जोड़ी ने 21-13 से पहले गेम जीता है...यह भारतीय जोड़ी दूसरे गेम में अभी 3-1 से आगे है...बता दें, अगर भारतीय जोड़ी आज जीतती है तो वह ग्रुप स्टेज में पहले स्थान पर रहेगी...

Jul 30, 2024 17:52 (IST)

Paris Olympics 2024, Badminton Live :

सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी - चिराग शेट्टी का सामना फजर अल्फियान - मुहम्मद रियान अर्दिआंतो से हो रहा है...यह भारतीय जोड़ी पहले ही क्वार्टर फाइनल में पहुंचकर इतिहास रच चुकी है...ऐसे में इस मुकाबले का कोई परिणाम का इस जोड़ी पर कोई असर तो नहीं पड़ेगा...लेकिन यह इस जोड़ी का ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच है और यह जोड़ी जीत के साथ अगले दौर में पहुंचना चाहेगी...

Jul 30, 2024 17:49 (IST)

Bhajan Kaur vs Syifa Nurafifah Kamal Live:

अब तूसरी तीरंदाज अपना एक्शन में होंगी...अंकिता बाहर हो चुकी हैं...क्या भजन कौन अगले दौर में जगह बना पाएंगी...थोड़ी देर में मुकाबला शुरू होगा...भजन कौर का सामना सईफ़ा नूरफ़ीफ़ा कमाल से है...अगल भजन इसी दौर से बाहर हो जाएंगी..तो भारतीय महिला तीरंदाजों का सफर भी समाप्त हो जाएगा...

Jul 30, 2024 17:45 (IST)

Paris Olympics 2024, Live:

ऐसा रहा अंकिता का पूरा मुकाबला...

Jul 30, 2024 17:44 (IST)

Paris Olympics 2024, Live:

आखिरी सेट शुरू हुआ...अंकिता ने 9,9,9 का स्कोर किया है...उनका कुल स्कोर 27 हुआ...पोलैंड की खिलाड़ी ने 10,9,9 का स्कोर किया...उनका कुल स्कोर 28 का रहा...अंकिता ने 4-6 से यह मुकाबला गंवा दिया...अंकिता एलिमिनेशन राउंड से बाहर हुईं...

Jul 30, 2024 17:42 (IST)

Paris Olympics 2024, Live: अंकिता का मुकाबला बराबरी पर

पोलैंड की खिलाड़ी ने वापसी की है...अभी गेम 4-4 की बराबरी पर है...अंकिता ने चौथे सेट में 9,10,8 का स्कोर किया है...उनका कुल स्कोर 27 का रहा, जबकि पोलैंड की खिलाड़ी ने 9,10,10 का स्कोर किया और उनका कुल स्कोर 29 का रहा...अब आखिरी सेट से होगा विजेता का फैसला...

Jul 30, 2024 17:39 (IST)

Paris Olympics 2024, Live: अंकिता 4-2 से आगे

तीसरा सेट भी अंकिता के नाम रहा है...अंकिता ने तीसरे सेट में 9,9,10 का स्कोर किया है...जबकि पोलैंड की खिलाड़ी ने 10,9.8 का स्कोर किया..अंकिता का कुल स्कोर 28 का रहा, जबकि पोलैंड की खिलाड़ी का कुल स्कोर 27 का रहा...अंकिता अभी 4-2 से आगे चल रही हैं...

Jul 30, 2024 17:37 (IST)

Paris Olympics 2024, Live Archery:

बता दें, तीन एरो का एक सेट है...एक एरो अंकिता मार रही हैं...जबकि उसके बाद पौलेंड की खिलाड़ी दूसरा एरो लगा रही हैं...ऐसे में यह व्यक्तिगत स्पर्धा टीम स्पर्धा से थोड़ी अलग है...और दूसरा सेट अंकिता के नाम रहा...अभी दोनों 2-2 की बराबरी पर हैं...अंकिता ने दूसरे सेट में 10,9,10 का स्कोर किया और उनका फाइनल स्कोर 29 का रहा...पोलैंड की खिलाड़ी ने 9,9,8 का स्कोर किया और उनका कुल स्कोर 26 का रहा...

Jul 30, 2024 17:34 (IST)

Paris Olympics 2024, Live Archery: पहले राउंड के बाद पिछड़ी अंकिता

अंकिता ने पहला राउंड गंवा दिया है...पोलैंड की खिलाड़ी ने 2-0 की बढ़त बनाई है...अंकिता ने पहले सेट में 9,8,9 का स्कोर किया, जबकि पोलैंड की खिलाड़ी ने 9,10,8 का स्कोर किया है...

Jul 30, 2024 17:31 (IST)

Paris Olympics 2024, Live: महिला आर्चरी में अंकिता एक्शन में...

महिला आर्चरी की व्यक्तिगतस्पर्धा में अंकिता भकत और पोलैंड की वियोलेटा मैसूर का आमना-सामना है..यह एलिमिनेशन राउंड हैं...अगर अंकिता इस दौर में जीतती हैं को वह राउंड ऑफ-32 में पहुंच जाएगी...नहीं तो यहां से बाहर हो जाएंगी...

Jul 30, 2024 17:28 (IST)

Indian Hockey Team Live: दो क्वार्टर के बाद भारत 2-0 से आगे

पहले क्वार्टर में एक गोल और दूसरे क्वार्टर में एक गोल के दम पर भारतीय हॉकी टीम पेरिस ओलंपिक में आयरलैंड के खिलाफ अपने पूल मैच में 2-0 से आगे चल रही है...भारतीय टीम अगले दो क्वार्टर में अपनी लीड को बढ़ाना चाहेगी...

Jul 30, 2024 17:25 (IST)

Paris Olympics Trap Women's Qualification Results: श्रेयसी सिंह 21वें, राजेश्वरी 24वें स्थान पर...

ट्रैप वुमेंस क्वालिफिकेशन में शुरुआती तीन राउंड के बाद श्रेयसी सिंह तीसरे स्थान पर चल रही हैं...उन्होंने पहले राउंड में 22 दूसरे राउंड में 22 और तीसरे राउंड में 24 का स्कोर किया है...उनका कुल स्कोर 28 का है...दूसरी तरफ राजेश्वरी कुमारी ने पहले राउंड में 22, दूसरे राउंड में 21 और आखिरी राउंड में 21 का स्कोर किया है...राजेश्वरी कुमारी 64 के कुल स्कोर के साथ 24वें स्थान पर है...अगले दौर में पहुंचने के लिए इन दोनों को टॉप-6 में आना होगा...

Jul 30, 2024 17:22 (IST)

Paris Olympics Trap Men's Qualification Results: पृथ्वीराज हुए बाहर

पृथ्वीराज ने मंगलवार को आखिरी दो राउंड में परफेक्ट 25 का स्कोर किया, लेकिन इसके बाद भी वह पुरुषों की ट्रैप शूटिंग स्पर्धा के क्वालिफिकेशन राउंड में 21वें स्थान पर रहे और अगले दौर में जगह नहीं बना पाए. पृथ्वीराज ने पांच राउंड के बाद 125 शॉट्स में से 118 का स्कोर किया...और उन्होंने 30 निशानेबाजों के बीच 21वां स्थान हासिल किया...टॉप छह निशानेबाजों ने फाइनल के लिए क्वालीफाई किया है...37 वर्षीय पृथ्वीराज ने पांच राउंड में 22, 25, 21, 25 और 25 का स्कोर किया...क्वालिफिकेशन राउंड के पहले दिन, पुरुषों की ट्रैप स्पर्धा में एकमात्र भारतीय निशानेबाज टोंडिमान ने 22, 25 और 21 का स्कोर हासिल किया था, लेकिन 30वें स्थान पर रहे थे...

Jul 30, 2024 17:15 (IST)

Paris Olympics Hockey Live: भारत ने बनाई 2-0 की बढ़त

भारत को दूसरे क्वार्टर फाइनल में एक और पेनल्टी कॉर्नर मिला है...लेकिन इसे टीम इंडिया भुना नहीं पाई...हालांकि, इस दौरान भारत को एक और पेनल्टी कॉर्नर मिला और कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने जोरदार फ्लिक से गोल किया...भारत ने मैच में दूसरा गोल डाला...पेरिस ओलंपिक में हरमनप्रीत ने अभी तक चार गोल किए हैं और वो पेरिस ओलंपिक के टॉप गोल स्कोरर खिलाड़ी बन गए हैं...

Jul 30, 2024 17:05 (IST)

Paris Olympics Hockey Live: पहले क्वार्टर में भारत को बढ़त

भारतीय हॉकी टीम का मुकाबला शुरू हो चुका है...भारत ने पहले ही क्वार्टर में आयरलैंड के खिलाफ लीड बनाई हुई है...हमरनप्रीत सिंह ने भारत को पहले ही क्वार्टर में पेनल्टी स्ट्रोक पर गोल करके लीड दिलाई है...भारत के लिए पहला क्वार्टर प्रभावशाली रहा...अगर भारत ने शुरुआत में ही पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदल दिया होता तो मुकाबला 2-0 हो सकता था...क्रेग फुल्टन ने शुरुआती दौर में जो देखा है उससे वह अभी भी प्रसन्न होंगे....

इस लाइनअप के साथ उतरी है  टीम इंडिया: जरमनप्रीत सिंह, अभिषेक, मनप्रीत सिंह, हार्दिक सिंह, मनदीप सिंह, हरमनप्रीत सिंह, पीआर श्रीजेश, सुमित, शमशेर सिंह, अमित रोहिदास, सुखजीत सिंह.

Jul 30, 2024 15:38 (IST)

Paris Olympics 2024, Hockey: अब भारत का हॉकी टीम का मैच शुरू होगा...

अभी भारतीय हॉकी टीम का मुकाबला शुरू होगा...यह मैच दोपहर 4:15 पर शुरू होगा...भारतीय टीम का सामना पूल बी में आयरलैंड से है...भारतीय टीम की कोशिश होगी कि वह इस मैच में जीत के साथ अगले दौर के लिए अपनी स्थिति मजबूूत करे...

Jul 30, 2024 15:36 (IST)

Paris Olympics 2024, Trap Women's Qualification Live:

भारत की राजश्वरी कुमारी ट्रैप वुमेंस क्वालिफिकेशन राउंड में अभी 28वें स्थान पर चल रही हैं...उन्होंने पहले राउंड में 22 का स्कोर किया है जबकि दूसरे राउंड में 21 का स्कोर किया है...अभी उनका कुल स्कोर 43 है...

Jul 30, 2024 15:32 (IST)

Paris Olympics 2024, Trap Women's Qualification Live:

भारत की श्रेयसी सिंह ट्रैप वुमेंस क्वालिफिकेशन राउंड में अभी 24वें स्थान पर चल रही हैं...उन्होंने पहले राउंड और दूसरे राउंड में 22 का स्कोर किया है...अभी उनका कुल स्कोर 44 है...बता दें, इसमें भी टॉप-6 पर रहने वाले खिलाड़ी अगले दौर के लिए क्वालीफाई करेंगे...

Jul 30, 2024 14:51 (IST)

Paris Olympics 2024, Trap Men's Qualification:

ट्रैप मेंस क्वालिफिकेशन में भारतीय शूटर पृथ्वीराज 25वें स्थान पर चल रहे हैं...चौथे राउंड में उन्होंने 25 का स्कोर किया है...अभी तक उनका कुल स्कोर 93 का है...अगले दौर में पहुंचने के लिए उन्हें टॉप-6 में रहना पड़ेगा...अभी उनका अंतर 5 का है और यह बहुत अधिक है...

Jul 30, 2024 14:20 (IST)

Paris Olympics 2024, Balraj Banwar Live

बलराज ने 1500 मीटर पूरे किए...उन्होंने अभी तक 5:17.22 का समय लिया है...वो अभी भी पांचवें स्थान पर चल रहे हैं...बलराज ने 7:05.10 का समय लिया है...वो पांचवें स्थान पर रहे...उन्होंने चौथे सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया है...इसका मतलब है कि वो मेडल इवेंट से बाहर हो चुके हैं...चौथे सेमीफाइनल में वह अब स्टैंडिंग के लिए स्पर्धा करेंगे...बलराज अब 13वें से 24वें स्थान के लिए अब 31 जुलाई को एक्शन में दिखेंगे...

Jul 30, 2024 14:14 (IST)

Paris Olympics 2024, Balraj Banwar Live:

बलराज का रोइंग का मुकाबला शुरू हो चुका है...बलराज ने 500 मीटर के लिए 1:42.28 का समय लिया है और वह पांचवें स्थान पर चल रहे हैं...1000 मीटर पार करते समय उनका 3:29.34 का समय रहा है...बलराज अभी भी पांचवें स्थान पर बने हुए हैं...

Jul 30, 2024 13:38 (IST)

Paris Olympics 2024 Live: पीएम नरेंद्र मोदी ने मनु भाकर-सरबजोत सिंह को कांस्य पदक जीतने पर दी बधाई

Jul 30, 2024 13:35 (IST)

Paris Olympics 2024 Day 4: मनु भाकर ने रचा इतिहास, ऐसा कमाल करने वाली पहली भारतीय बन गई

मनु भाकर स्वतंत्रता के बाद एक ही ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय बन गई जिन्होंने सरबजोत सिंह के साथ पेरिस ओलंपिक में 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम वर्ग में दक्षिण कोरिया को हराकर इतिहास रच दिया . भारतीय जोड़ी ने कोरिया को 16 . 10 से हराकर देश को इस ओलंपिक में दूसरा पदक दिलाया. इससे पहले मनु ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य जीता था.  ब्रिटिश मूल के भारतीय खिलाड़ी नॉर्मन प्रिचार्ड ने 1900 ओलंपिक में 200 मीटर फर्राटा और 200 मीटर बाधा दौड़ में रजत पदक जीते थे लेकिन वह उपलब्धि आजादी से पहले की थी. 

Jul 30, 2024 13:24 (IST)

भारत को दूसरा पदक। मनु भाकर-सरबजोत सिंह ने रचा इतिहास, निशानेबाजी में जीता कांस्य पदक

Jul 30, 2024 13:22 (IST)

Paris Olympics 2024 Live: भारत की मनु भाकर ने रचा इतिहास

भारत के मनु भाकर और सरबजोत स‍िंह 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में ओह ये जिन और ली वोनहो को हराकर ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया है. दोनों ने 16-10 से यह मैच जीता.

Jul 30, 2024 13:19 (IST)

Paris Olympics 2024 Day 4 LIVE Updates: मनु भाकर -सरबजोत सिंह की जोड़ी ने रचा इतिहास,

 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित इवेंट में मनु भाकर -सरबजोत सिंह की जोड़ी ने रच दिया है. दोनों ने मिलकर भारत को दूसरा ब्रॉन्ज मेडल दिला दिया है. मनु भाकर भारत की पहली ऐसी एथलीट बन गई हैं जिनके नाम अब एक ही ओलंपिक में दो मेडल दर्ज हैं.

Jul 30, 2024 13:17 (IST)

दोनों भारतीय निशानेबाजों में से एक भी 10 या उससे ज़्यादा अंक नहीं बना पाए हैं.  स्कोर 14-8 हो गया, लेकिन बढ़त अभी भी भारत के पास!

Jul 30, 2024 13:16 (IST)

Paris Olympics 2024 Live: : भारत जीत की कगार पर

 मनु भाकर-सरबजोत सिंह की जोड़ी जीत के करीब है.  मनु भाकर को यह दूसरा ब्रॉन्ज मेडल मिलेगा.  मनु भाकर इतिहास बनाने के करीब.

Jul 30, 2024 13:13 (IST)

Paris Olympics 2024 Live: भारत 10- 6 से आगे है

भारतीय शूटर अब मेडल के करीब पहुंच रहे हैं भारत का स्कोर इस समय 12 है और दक्षिण कोरिया 6 पर मौजूद है.

Jul 30, 2024 13:11 (IST)

Paris Olympics 2024 Live:, मनु भाकर ने फिर से कमाल कर दिखाया

शूटर मनु ने 10.5 का स्कोर बनाया और भारत अब दक्षिण कोरिया के खिलाफ 8-2 से आगे है.

Jul 30, 2024 13:11 (IST)

Paris Olympics 2024 Day 4 LIVE Updates: मनु भाकर-सरबजोत सिंह ने बनाई बढ़त

पहला राउंड हारने के बाद भारत ने की जबरदस्त वापसी, लगातार 4 राउंड जीतकर बढ़त बना ली है, भारतीय टीम जीत के करीब है. 

Jul 30, 2024 13:07 (IST)

Paris Olympics 2024 Live: 5 राउंड के बाद भारत ने बढ़त बरकरार

 मनु भाकर और सरबजोत सिंह पांच राउंड के दौरान अबतक शानदार पऱफॉर्मेंस किया है और इस समय दक्षिण कोरिया पर 8-2 से बढ़त बना ली है. 

Jul 30, 2024 13:05 (IST)

Paris Olympics 2024 Live: चार राउंड के बाद भारत ने बढ़त बनाई

मनु भाकर और सरबजोत सिंह दोनों ने शानदार परफॉर्मेंस किया है. भारत ने दक्षिण कोरिया के खिलाफ चौथे राउंड के बाद  6-2 की बढ़त बना ली है. 

Jul 30, 2024 13:04 (IST)

Paris Olympics 2024 Day 4, Live Updates, भारत को बढ़त

दक्षिण कोरिया ने पहला राउंड जीत लिया था,  लेकिन भारत ने शानदार वापसी करते हुए दूसरा राउंड जीत लिया और स्कोर 2-2 कर दिया. दूसरे राउंड में मनु भाकर ने 10.7 का स्कोर बनाया.

Jul 30, 2024 13:03 (IST)

Paris Olympics 2024 Day 4, Live Updates: मनु भाकर और सरबजोत सिंह का मुकाबला शुरू हो चुका है

मनु भाकर और सरबजोत सिंह 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में मुकाबला कर रहे हैं. उनका मुकाबला ओह ये जिन और ली वोनहो से है .

Jul 30, 2024 12:59 (IST)

Paris Olympics 2024 Day 4 LIVE Updates: मनु भाकर-सरबजोत का बॉन्ज मेडल मैच शुरू

10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम का मैच शुरू हो गया है. भारत की मनु और सरबजोत सिंह बॉन्ज मेडल मैच में शिरकत कर रहे हैं. भारत के एक और मेडल की उम्मीद है. 

Jul 30, 2024 12:51 (IST)

Paris Olympics 2024 Live: पृथ्वीराज की निराशाजनक शुरुआत

ट्रैप मेंस क्वालिफिकेशन के लिए पृथ्वीराज तोंडइमन ने निराशाजनक शुरुआत की है वह इस समय सबसे निचले कम पर चल रहे हैं. 

Jul 30, 2024 12:50 (IST)

Paris Olympics 2024 Day 4, Live Updates: रोइंग में बलराज पंवार करेंगे शिरकत

बलराज पंवार सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाने की भरपूर कोशिश करेंगे उनका मुकाबला कुछ ही देर में होगा शुरू.

Jul 30, 2024 12:49 (IST)

Paris Olympics Live: पृथ्वीराज ट्रैप क्वालिफिकेशन राउंड में कर रहे हैं शिरकत

पृथ्वीराज ट्रैप क्वालिफिकेशन राउंड में इस समय छठे पॉजिशन में बने हुए हैं. अबतक तीन सीरीज खेले जा चुके हैं. 

Jul 30, 2024 12:43 (IST)

Paris Olympics Live: शूटिंग अपडेट

ट्रैप पुरुष क्वालिफिकेशन: पृथ्वीराज तोंडइमन इस समय छठे स्थान पर हैं. 

Jul 30, 2024 12:41 (IST)

Paris Olympics Live: महिला ट्रैप क्वालिफिकेशन राउंड-. श्रेयसी सिंह इस इवेंट में शिरकत कर रही हैं.

शूटिंग अपडेट्स

महिला ट्रैप क्वालिफिकेशन राउंड में श्रेयसी सिंह इस इवेंट में शिरकत कर रही हैं. अभी श्रेयसी सिंह 10वें स्थान पर है. 

Jul 30, 2024 12:38 (IST)

Paris Olymlics Live Update: मनु भाकर इतिहास रचने के करीब

मनु आज कांस्य पदक जीतने में सफल रहती है तो ओलंपिक के 124 साल के इतिहास में पहली बार होगा, जब एक ही ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली महिला एथलीट बन जाएगी.

Jul 30, 2024 12:36 (IST)

कुछ देर में शुरू होगा मनु भाकर-सरबजोत सिंह का मुकाबला, जानिए क्या है पिस्टल इवेंट के नियम और शर्तें

बता दें कि मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इतिहास रचा था. वह ओलंपिक में ऐसा करने वाली पहली भारतीय महिला शूटर हैं.  पिस्टल इवेंट्स के बारे में जाने सबकुछ - 

Jul 30, 2024 12:27 (IST)

Paris Olympics 2024 Live: ट्रैप पुरुष और महिला क्वालिफिकेशन राउंड कुछ ही देर में होगा शुरू

ट्रैप पुरुष क्वालिफिकेशन राउंड में: पृथ्वीराज तोंडइमन आज शिरकत करने वाले हैं. इसकेे अलावा  श्रेयसी सिंह भी आज निशाना साधेंगी. समय - 12:30 बजे  होगा मुकाबला

Jul 30, 2024 12:20 (IST)

Paris Olympics 2024 Live: श्रेयसी सिंह आज साधेंगी निशाना

जमुई की लोकप्रिय नेता श्रेयसी सिंह अब पेरिस ओलंपिक-2024 में अपना करिश्मा करने उतरेंगी. श्रेयसी सिंह टॉप शॉटगन ट्रैप शूटिंग में अपना जलवा दिखाने के लिए रेंज पर उतरने वाली है.

जानिए कौन है श्रेयसी सिंह- 

Jul 30, 2024 12:17 (IST)

Paris Olympics Live: इन भारतीय एथलीटों पर रहेगी नजर

Jul 30, 2024 11:37 (IST)

Paris Olympics Live Update: पेरिस ओलंपिक मेडल टैली : टॉप-2 में जापान और फ्रांस, 26वें स्थान पर भारत

Paris Olympics Live Update: 

पेरिस ओलंपिक में भारत का अब तक का सफर उतार-चढ़ाव भरा रहा है। भारतीय खिलाड़ियों ने निशानेबाजी, तीरंदाजी, हॉकी और बैडमिंटन जैसे खेलों में दमखम दिखाया। हालांकि तीसरे दिन तक टीम के हाथ केवल एक मेडल आया है और भारत मेडल टैली में 26वें स्थान पर है. जापान कुल 12 (6 गोल्ड, 2 सिल्वर और 4 रजत) और फ्रांस कुल 16 ( 5 गोल्ड, 8 सिल्वर और 3 रजत) के साथ मेडल टैली में टॉप-2 में शामिल हैं. आर्टिस्टिक जिम्नास्टिक में पुरुष टीम स्पर्धा में शानदार जीत की बदौलत जापान ने यहां ओलंपिक खेलों में सोमवार को उलटफेर किया और शीर्ष स्थान हासिल कर लिया. रविवार को प्रतियोगिता के अंत में शीर्ष पर चल रहे ऑस्ट्रेलिया को पछाड़ते हुए चीन, दक्षिण कोरिया और मेजबान फ्रांस आगे निकल गए और अब ऑस्ट्रेलिया पांचवें स्थान पर है.  रविवार को महिलाओं की 10 मिमी एयर पिस्टल शूटिंग में मनु भाकर द्वारा जीते गए एक कांस्य पदक के साथ भारत संयुक्त 26वें स्थान पर है.

Jul 30, 2024 11:33 (IST)

Paris Olympics Live Update: आज इन खेलों में भारतीय एथलीट करने वाली हैं शिरकत

पेरिस ओलपिक में आज भारत को शुटिंग में मेडल मिल सकते हैं. इसके अलावा हॉकी, रोइंग और बैडमिंटन में भी भारत के अहम मुकाबले हैं. बॉक्सिंग में भारतीय बॉक्सर अपने अभियान की शुरुआत करने वाले हैं. 

Jul 30, 2024 11:27 (IST)

Paris Olympic 2024: जानिए क्या है पिस्टल शूटिंग मुकाबले के नियम और शर्ते

Jul 30, 2024 11:24 (IST)

Paris Olympics Live Update: भारत के खाते में ओलंपिक में अबतक कुल 35 मेडल

भारत ने ओलंपिक के इतिहास में अबतक कुल 35 मेडल जीते हैं. अभिनव बिंद्रा और नीरज चोपड़ा भारत को ओलंपिक में व्यक्तिगत गोल्ड मेडल दिलाने वाले एथलीट हैं. पीवी सिंधु और सुशील कुामर दो ओलंपिक में लगातार दो मेडल जीतने वाले भारतीय एथलीट हैं. इसके अलावा इस बार 117 भारतीय खिलाडी़ ओलंपिक में हिस्सा ले रहे हैं. 

Jul 30, 2024 11:21 (IST)

Paris Olympics 2024 Live: आज शूटिंग में भारत को मेडल की उम्मीद

आज शूटिंग में चौथे दिन भारत को ब्रॉन्ज मेडल जीतने की उम्मीद है. 10 मीटर एयर पिस्टल के मिक्स्ड टीम इवेंट में भारत की जोड़ी सरबजोत और मनु भाकर शिरकत करने वाली हैं. दोनों से ब्रॉन्ज मेडल की उम्मीद है. यह मुकाबला दोपहर 1: 40 से खेला जाएगा. 

Jul 30, 2024 11:10 (IST)

Paris Olympics 2024 LIVE Updates: चौथे दिन आज क्या है भारत का शेड्यूल

दोपहर 12:30 बजे - ट्रैप महिला क्वालिफिकेशन: श्रेयसी सिंह और राजेश्वरी कुमारी 

दोपहर 12:30 बजे - ट्रैप पुरुष क्वालिफिकेशन: पृथ्वीराज तोंडइमन 

दोपहर 1:00 बजे - 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम का ब्रॉन्ज मेडल मैच: भारत (मनु भाकर और सरबजोत सिंह) बनाम कोरिया

दोपहर 1: 40- बलराज पंवार (रोइंग पुरुष सिंगल्स स्क्लस) क्वार्टर फाइनल 

शाम 4:45 बजे - पुरुष पूल बी मैच: भारत बनाम आयरलैंड 

शाम 5:15 बजे - अंकिता भकत का मैच, महिला व्यक्तिगत 1/32 एलिमिनेशन राउंड 

शाम 5:30 बजे - भजन कौर का मैच, महिला व्यक्तिगत 1/32 एलिमिनेशन राउंड 

शाम 5:30 बजे -  पुरुष युगल (ग्रुप चरण): सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी बनाम अल्फियन फजर और मुहम्मद रियान अर्दियांतो (इंडोनेशिया). 

शाम 6:20 बजे - महिला युगल (ग्रुप चरण): अश्विनी पोनप्पा और तनीषा क्रास्टो बनाम सेतयाना मपासा और एंजेला यू (ऑस्ट्रेलिया). 

शाम 7:15 बजे - पुरुषों का 51 किग्रा राउंड ऑफ 16: अमित पंघल बनाम पैट्रिक चिन्येम्बा (जाम्बिया). रात 9:25 बजे - महिलाओं का 57 किग्रा राउंड ऑफ 32: जैस्मीन लेम्बोरिया बनाम नेस्टी पेटेसियो (फिलिपींस) 

रात 10:45 बजे - पुरुष व्यक्तिगत 1/32 एलिमिनेशन राउंड: धीरज बोम्मादेवरा देर

 रात 1:20 बजे - महिलाओं का 54 किग्रा राउंड ऑफ 16: प्रीति पवार बनाम येनी मार्सेला एरियास (कोलंबिया)

Featured Video Of The Day
IIT's में आए दिन क्यों बढ़ रहे हैं Students की खुदखुशी के मामले, देखिए ये रिपोर्ट
Topics mentioned in this article