9 months ago

Olympics 2024 Day 2: पेरिस ओलंपिक के दूसरे दिन (Paris Olympics 2024 Day 2)  मनु भाकर के कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया. दूसरे दिन भारत को महिला तीरंदाजी टीम से भी पदक की उम्मीद थी, लेकिन महिला टीम ने निराश किया और तीरंदाजी टीम क्वार्टर फाइनल में नीदरलैंड्स के खिलाफ हार गई, तीसरे दिन भारत के लिए पी वी सिंधु ने दिन के पहले इवेंट में जीत दर्ज की थी, तो दिन के आखिरी मैच में हरमीत देसाई ने हार का सामना किया.

ऐसा रहा भारत के लिए दिन

मनु ने जीता मेडल

पेरिस ओलंपिक के दूसरे दिन की सबसे अच्छी खबर भारत के लिए निशानेबाजी से आई, जब मनु भाकर ने 10 मीटर एयर राइफल का ब्रॉन्ज अपने नाम किया. ओलंपिक इतिहास में भारत के लिए निशानेबाजी में पदक जीतने वाली मनु, पहली महिला हैं. इसके अलावा मनु ने 12 साल बाद निशानेबाजी में भारत को मेडल दिलाया है. भारत के लिए मनु की जीत के तुरंत बाद एक और खुशखबरी आई.

शरत हारकर ओलंपिक से बाहर

शरत कमल को हार का सामना करना पड़ा है. पहला गेम जीतने के बाद शरत वापसी नहीं कर पाए और मेंस सिंगल्स राउंड ऑफ 64 में उन्हें डेनी के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है. शरत को 4-2 से हार मिली है.

अर्जुन से मेडल की उम्मीद

10 मीटर एयर राइफल मेंस क्वालिफिकेशन में अर्जुन बबुता सातवें स्थान पर रहे हैं और उन्होंने फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है. वहीं इसी इवेंट में संदीप सिंह 12वें स्थान पर रहे. अर्जुन ने सीरीज में 105.7, 104.9, 105.5, 105.4, 104.0 और 104.6 का स्कोर किया. जबकि संदीप सिंह ने सीरीज में 103.6, 04.0, 105.5, 104.8, 105.4 और 106.0 का स्कोर किया.

दो बार की विश्व चैंपियन निकहत जरीन ने जर्मनी की मैक्सी करीना क्लोएट्जर पर जीत के साथ महिलाओं के 50 किग्रा ओलंपिक के प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया

श्रीजा अकुला ने जीत से की शुरुआत

भारत की श्रीजा अकुला ने टेबल टेनिस महिला एकल राउंड में स्वीडिश प्रतिद्वंद्वी क्रिस्टीना कालबर्ग पर रविवार को राउंड ऑफ़ 64 में 4-0 (11-4, 11-9, 11-7, 11-8) की जोरदार जीत के साथ ओलंपिक में पदार्पण किया. श्रीजा ने खेल वैसे शुरू किया जैसे वह आगे बढ़ना चाहती थी और पहले गेम में 11-4 की जीत के साथ शुरुआत करने से पहले 8-1 की बढ़त ले ली. क्रिस्टीना ने दूसरे गेम में वापसी करने की कोशिश की, जो बहुत मुश्किल समय में 9-9 से बराबरी पर थी, लेकिन विश्व नंबर 25 भारतीय पैडलर ने आगे बढ़कर 11-9 से दूसरा गेम अपने नाम कर लिया. अगले दो गेमों में उसने अपना प्रभुत्व बढ़ाया और अंतिम दो गेम 11-7, 11-8 से जीतकर मैच को अपने नाम कर लिया और 32वें राउंड में पहुंच गई.

रमिता पहुंचीं फाइनल में

भारतीय निशानेबाज रमिता जिंदल ने पेरिस ओलंपिक की महिला 10 मीटर एयर राइफल निशानेबाजी स्पर्धा के क्वालीफिेकेशन में पांचवें स्थान पर रहते हुए फाइनल में जगह बनाई. इलावेनिल वलारिवान 10वें स्थान पर रहते हुए क्वालीफिकेशन से बाहर हुई. महिला 10 मीटर एयर राइफल निशानेबाजी स्पर्धा में क्वालीफिकेशन राउंड में रमिता ने 104.5, 106.1, 104.6, 105.3, 106.0, 106.1 का स्कोर किया. जबकि इलावेनिल वलारिवान ने 105.8, 106.1, 104.4, 105.3, 105.3 और 103.8 का स्कोर किया. इससे पहले, शानिवार को रमिता जिंदल-अर्जुन बाबूटा और एलावेनिल वलारिवान-संदीप सिंह की दो जोड़ियां पेरिस ओलंपिक में 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम क्वालीफिकेशन राउंड के फाइनल के लिए क्वालीफाई करने में सफल नहीं रही.

पीवी सिंधु का जीत के आगाज

शीर्ष भारतीय शटलर पीवी सिंधु ने रविवार को ला चैपल एरेना में महिला एकल ग्रुप एम के पहले मैच में मालदीव की फातिमथ नबाहा अब्दुल रज्जाक पर 21-9, 21-6 की आसान जीत के साथ अपने पेरिस ओलंपिक अभियान की शुरुआत की. दो बार की ओलंपिक पदक विजेता बुधवार को अपने दूसरे ग्रुप स्टेज मैच में एस्टोनिया की क्रिस्टिन कुबा से भिड़ेंगी. भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी ग्रीष्मकालीन ओलंपिक से कभी खाली हाथ नहीं लौटी हैं, उन्होंने टोक्यो 2020 में कांस्य पदक जीतने से पहले रियो 2016 में अपने पहले खेलों में रजत पदक जीता था. वह कई ओलंपिक पदक जीतने वाली एकमात्र भारतीय महिला हैं. पहलवान सुशील कुमार एकमात्र अन्य भारतीय हैं जिनके कैबिनेट में एक से अधिक व्यक्तिगत ओलंपिक पदक हैं.

Here are the updates from Olympics 2024 straight from Paris

Jul 28, 2024 21:43 (IST)

Paris Olympics 2024 Day 2 LIVE Updates:

एच एस प्रणय ने जीत से आगाज किया है...प्रणय ने सीधे गेम में 2-0 से जर्मनी के फैबियन रॉथ को हराया है...पहले गेम में प्रणय ने 21-18 से तो दूसरे गेम में प्रणय ने 21-12 से जीत दर्ज की है...

Jul 28, 2024 20:36 (IST)

Badminton, Men's Singles Group Play Stage Live:

एस एस प्रणय का मुकाबला चालू हैं...बैंडिमटन में मेंस सिंगल्स के ग्रुप स्टेज के मैच में उनका सामना जर्मनी के फैबिनय रॉथ से हो रहा है... पहला गेम प्रणय ने जीता है...उन्होंने 24 मिनट तक चले मुकाबले में 21-18 से जीत दर्ज की है...

Jul 28, 2024 18:04 (IST)

Olympics 2024 LIVE, Archery: भारतीय टीम बाहर

तीरंदाजी में महिला टीम क्वार्टर फाइनल में भारत ने तीसरा सेट भी गंवाया और इसके साथ ही भारतीय टीम बाहर हुई...भारत ने तीसरे सेट में 48 अंक बटोरे जबकि नीदरलैंड्स ने तीसरे सेट में 53 अंक बटोरे...नीदरलैंड्स ने 6-0 से मुकाबला जीता और वह सेमीफाइनल में पहुंची है...भारत ने तीसरे सेट में 4, 10, 8 को हिट किया था, इसके बाद टीम ने 8, 8, 10 का हिट किया...इसके जवाब में नीदरलैंड्स ने 10,10,9,9,8,7 का हिट किया...

Jul 28, 2024 17:57 (IST)

Olympics 2024 LIVE, Archery: भारतीय टीम पिछड़ी

तीरंदाजी में महिला टीम क्वार्टर फाइनल में भारत ने दूसरा सेट भी गंवा दिया है...भारत ने दूसरे सेट में 49 अंक बटोरे जबकि नीदरलैंड्स ने दूसरे सेट में 53 अंक बटोरे...नीदरलैंड्स अभी 4-0 से आगे है...भारत ने दूसरे सेट में 10, 10, 8 को हिट किया था, लेकिन इसके बाद टीम ने 6, 9, 6 का हिट किया...इसके जवाब में नीदरलैंड्स ने 9,9,8,9,10,9 का हिट किया...भारत को मैच जीतने और टाइ करने के लिए अगले दोनों सेट जीतने होंगे...

Jul 28, 2024 17:55 (IST)

Olympic Games Paris 2024 LIVE Updates: Archery Live नीदरलैंड्स ने बढ़ाई बढ़त

तीरंदाजी में महिला टीम क्वार्टर फाइनल में भारत ने पहला सेट गंवा दिया है...भारत ने पहले सेट में मारे छह एरो में कुल 51 अंक बटोर जबकि नीदरलैंड्स ने पहले सेट में 52 का स्कोर किया...नीदरलैंड्स ने पहला सेट अपने नाम किया...भारत ने पहले सेट में 7, 10, 7, 9, 9, 9 मारे...जबकि नीदरलैंड्स ने पहले सेट में 9,8,9,9,9,8 मारे हैं...नीदरलैंड्स अभी 2-0 से आगे हैं...

Jul 28, 2024 17:34 (IST)

Paris Olympics 2024 Day 2 LIVE Updates: मनु भाकर को मल्लिकार्जुन खड़गे ने दी बधाई

कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, भारत ने पेरिस ओलंपिक में शानदार शुरुआत की है! मनु भाकर ने महिलाओं की 10 मीटर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर भारत को पहला पदक दिलाया है. मनु की यह उपलब्धि उनके असाधारण कौशल और दृढ़ संकल्प का प्रमाण है. हम उन पर बेहद गर्व महसूस करते हैं! यह ऐतिहासिक क्षण अनगिनत युवा खिलाड़ियों को उत्कृष्टता की ओर बढ़ने के लिए प्रेरित करेगा.

Advertisement
Jul 28, 2024 17:33 (IST)

Olympics 2024 Day 2 LIVE Updates: थोड़ी देर में शुरू होगा आर्चरी का मुकाबला

बस थोड़ी देर और...भारतीय तीरंदाजी टीम पदक की रेस में होगी...भारतीय पुरुष और महिला टीम दोनों ही क्वार्टर फाइनल में पहुंची हैं...थोड़ी देर में भारतीय महिला तीरंदाजी टीम का क्वार्टर फाइनल शुरू होगा...जहां टीम इंडिया का सामना नीदरलैंड्स से होगा...फ्रांस की टीम में क्विंटी रोफ़ेन, गैबी स्कॉलशर और लौरा वैन डेर विंकेल हैं, जबकि भारतीय टीम में अंकिता भकत, भजन कौर और दीपिका कुमारी हैं...भारत ने तीरंदाजी में कभी मेडल नहीं जीता है, ऐसे में आज भारतीय महिला टीमों की कोशिश इस सूखे को खत्म करने की होगी...

Jul 28, 2024 17:29 (IST)

Olympics 2024 LIVE: पेरिस ओलंपिक में सुमित का मुकाबला

अभी सुमित नागल का मुकाबला चल रहा है...सुमित नागल का सामना फ्रांस के कोरेंटिन मोटेट से हो रहा है. पहला सेट कोरेंटिन के नाम रहा है, जिन्होंने 44 मिनटों में 6-2 से पहले सेट जीता है...

Advertisement
Jul 28, 2024 17:23 (IST)

Olympics 2024 Table Tennis LIVE: मनिका बत्रा ने जीता मुकाबला

मनिका बत्रा ने अपना मुकाबला जीत लिया है...मनिका ने 4-1 से मैच जीता है और वो अगले दौर में पहुंच गई हैं...मनिका ने ग्रेट ब्रिटेन की अन्ना हर्से को 11-8, 12-10, 11-9, 9-11, 11-5 से हराया...मनिका बत्रा अब अगले दौर में फ्रांस की पृथिका पवाडे से होगा...इस मैच के लिए अभी टाइमिंग नहीं आई है...

Jul 28, 2024 17:13 (IST)

Manu Bhaker Live: अमित शाह ने दी बधाई

भारत के गृहमंत्री अमित शाह ने एक्स पर पोस्ट किया, पेरिस ओलंपिक 2024 में कांस्य पदक जीतकर भारत को पहला पदक दिलाने के लिए मनु भाकर को हार्दिक बधाई. आपके शानदार प्रदर्शन ने पूरे देश में खुशी की लहर दौड़ा दी है. आपकी इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर पूरा देश गर्व महसूस कर रहा है.

Advertisement
Jul 28, 2024 17:11 (IST)

Olympics 2024 LIVE: PM on Manu Bhaker

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट करते हुए मनु भाकर को बधाई दी, यह एक ऐतिहासिक मेडल है. मनु भाकर को पेरिस ओलंपिक में भारत का पहला मेडल जीतने पर बधाई. उन्होंने कांस्य पदक जीता। वह भारत के लिए शूटिंग में मेडल जीतने वाली पहली महिला हैं, इससे यह सफलता और खास बन जाती है. यह एक अविश्वसनीय उपलब्धि है.

Jul 28, 2024 17:09 (IST)

Paris Olympics 2024 Day 2 LIVE Updates: राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु ने दी मनु भाकर को बधाई

राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट करते हुए लिखा, मनु भाकर को 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में कांस्य पदक जीतकर पेरिस ओलंपिक में देश के लिए पहला पदक हासिल करने पर बहुत बधाई. वह शूटिंग में ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला हैं. मनु भाकर पर सारा देश गर्व कर रहा है. उनकी इस उपलब्धि से कई खिलाड़ियों, खासकर महिला खिलाड़ियों को प्रेरणा मिलेगी. भविष्य में उनके और भी ऊंचाइयां छूने की कामना करती हूं."

Advertisement
Jul 28, 2024 16:41 (IST)

Paris Olympics 2024 Day 2 LIVE Updates: मनु के पास एक और मेडल जीतने का मौका

मेडल जीतने के बाद मनु भाकर ने खुशी जाहिर की. हालांकि, उसने जोर देकर कहा कि काम अभी पूरी नहीं हुआ है क्योंकि वह अन्य विषयों में बेहतर करना चाहती है...वह कल मिश्रित 10 मीटर एयर पिस्टल के साथ-साथ 2 अगस्त को महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल में प्रतिस्पर्धा करेंगी...

Jul 28, 2024 16:39 (IST)

Olympics 2024 Day 2 LIVE Updates: मनु भाकर ने जीत के बाद कही ये बात

भारत कई और पदकों का हकदार है...जितने अधिक संभव हों....यह एहसास वास्तव में अवास्तविक है, इसमें बहुत प्रयास करना पड़ता है...आखिरी शॉट में, मैं अपनी पूरी ऊर्जा के साथ लड़ रहा था...शायद मैं अगले (इवेंट) में बेहतर हो सकूं...मैं वही कर रहा था जो मुझे करना चाहिए था...टोक्यो के बाद मैं बहुत निराश था... इससे उबरने में मुझे काफी समय लगा... जैसे ही क्वालिफिकेशन ख़त्म हुआ, मुझे नहीं पता था कि चीजें कैसी होंगी... हमने कड़ी मेहनत की है. हमें बाकी सब नियति और ईश्वर पर छोड़ देना होगा...हम जितना कर सकते हैं उतना करेंगे. यह बहुत अच्छा अहसास है... मेरे साथ जुड़े रहने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद (सभी दोस्तों, रिश्तेदारों और शुभचिंतकों को!)...उन्हीं के लिए मैं यहां मजबूती से खड़ा हूीं...हर बार मैं इतना प्रयास कर रहा हूं और आप सभी ने मेरा जीवन इतना आसान बना दिया है...मैं अपने प्रायोजकों ओजीक्यू और अपने कोचों को धन्यवाद देना चाहता हूं...

Jul 28, 2024 16:37 (IST)

Paris Olympics 2024 Day 2 LIVE Updates:

दो बार की विश्व चैंपियन निकहत ज़रीन ने जर्मनी की मैक्सी करीना क्लोएट्ज़र पर कड़ी जीत के साथ महिलाओं के 50 किग्रा ओलंपिक के प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया...28 वर्षीय गैरवरीयता प्राप्त खिलाड़ी ने अपने जर्मन प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ 5-0 से सर्वसम्मत निर्णय से जीत हासिल की...

Jul 28, 2024 16:12 (IST)

Paris Olympics 2024 Day 2 LIVE Updates:

Jul 28, 2024 16:07 (IST)

Paris Olympics 2024 Day 2 LIVE Updates:

महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल में मनु भाकर ने कांस्य पदक जीता है. मनु तीसरे स्थान पर रहीं, जिन्होंने 221.7 का स्कोर किया, जबकि पहले स्थान पर कोरिया की जिन ये ओह थी, जिन्होंने 243.2 का स्कोर किया, जबकि येजी किम ने 241.3 का स्कोर किया और वो रजत पदक जीतने में सफल रहीं, मनु 0.1 अंक से रजत पदक से चूक गई.

Jul 28, 2024 16:00 (IST)

Olympic Games Paris 2024 LIVE Updates: अर्जुन पहुंचे फाइनल में...

भारत के लिए एक और पदक की उम्मीद जगी...पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल मेंस क्वालीफिकेशन के फाइनल में पहुंचे अर्जुन बबुता...अर्जुन सातवें स्थान पर रहे हैं...

Jul 28, 2024 15:59 (IST)

Olympics 2024 LIVE Updates:

मनु भाकर ने रचा इतिहास, निशानेबाजी में जीता ब्रॉन्ज, पेरिस ओलंपिक में भारत का पहला पदक...मनु तीसरे स्थान पर एलिमिनेट हुई हैं...

Jul 28, 2024 15:56 (IST)

Olympic Games Paris 2024 LIVE Updates: मनु भाकर का मेडल कंफर्म

मनु भाकर ने भारत के लिए कंफर्म किया मेडल...वियतनाम की ट्रिन बाहर हुई...मनु भाकर अभी कोई भी मेडल जीत सकती हैं...भारत का पेरिस ओलंपिक का पहला मेडल पक्का....

Jul 28, 2024 15:52 (IST)

Olympic Games Paris 2024 LIVE Updates: मनु रेस में

अभी तक वेरोनिका मेजर एलिमनेट हो चुकी हैं....इसके अलावा सावतें स्थान पर मौजूद  इलैदा सेव्वल तारहान भी एलिमनेट हो चुकी हैं...मनु अभी तीसरे स्थान पर हैं...कोरिया की जिन ये ओह पहले स्थान पर हैं, जबकि दूसरे पर कोरिया की येजी किम हैं और तीसरे पर मनु भाकर हैं...मनु अभी भी मेडल रेस में हैं..

Jul 28, 2024 15:44 (IST)

Olympics 2024 LIVE Updates: अर्जुन पर भी नजरें रखिए...

जहां एक तरफ मनु भाकर मेडल की रेस में बना हुई हैं...तो दूसरी तरफ पुरुष निशानेबाजों से भी उम्मीद बनी हुई है...अर्जुन आठवें स्थान पर चल रहे हैं...हालांकि, उनके अभी कुछ शॉट्स बचे हुए हैं...अर्जुन तीसरी सीरीज के बाद लगातार फिसले हैं...अर्जुन ने तीसरी सीरीज में 105.5 का स्कोर किया था और चौथी सीरीज में उन्होंने 105.4 का स्कोर किया था, जबकि पांचवीं सीरीज में उन्होंने 104.0 का स्कोर किया है...वहीं संदीप सिंह लगभग बाहर ही चल रहे हैं...संदीप ने तीसरी सीरीज में 105.5 का स्कोर किया है, जबकि चौथी सीरीज में उन्होंने 104.8 का स्कोर किया है और पांचवीं सीरीज में उन्होंने 105.4 का स्कोर किया है...जबकि आखिरी सीरीज में उन्होंने 106.0 का स्कोर किया है...संदीप 11वें स्थान पर आ चुके हैं, जबकि अर्जुन आठवें स्थान पर हैं...

Jul 28, 2024 15:38 (IST)

Paris Olympics 2024, Manu Bhaker Live: मनु दूसरे स्थान पर

मनु भाकर दूसरे स्थान पर चल रही हैं...मनु ने पहले स्टेज में अभी तक 10.6, 10.2, 9.5, 10.5, 9.6, 70.8, 10.1, 10.3 का स्कोर किया है...इस फाइनल राउंड में 8 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं...हर दो राउंड के बाद एलिमिनेशन चालू होगा...जहां दो-दो खिलाड़ी बाहर होते चले जाएंगे...

Jul 28, 2024 15:31 (IST)

Paris Olympics 2024, Manu Bhaker Live: मनु भाकर का मैच शुरू हुआ...

मनु का मैच शुरू होने ही वाला है...जियो सिनेमा और स्पोर्ट्स 18 पर आप इसे लाइव देख सकते हैं...10 मीटर एयर पिस्टर इवेंट में क्या भारत को मेडल मिलेगा...क्या मनु भारत के लिए ओलंपिक में गोल्ड जीतने वाली पहली महिला एथलीट होंगी...थोड़ी देर में पता चलेगा....3,2,1...और मैच शुरू..

Jul 28, 2024 15:27 (IST)

Paris Olympics 2024 Day 2 LIVE Updates: जिसका इंतजार था, वो पल सामने है...

जिसका इंतजार था, वो पल बस आने वाला है...मनु भाकर का मुकाबला थोड़ी देर में शुरू होने वाला है...दोस्तों दिल थाम के बैठिए....आज भारत को पहला मेडल मिल सकता है...दूसरी तरफ अर्जुन भी लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं...भारत को एक और मेडल की उम्मीज अर्जुन से होगी...

Jul 28, 2024 15:26 (IST)

Olympics 2024 Table Tennis LIVE: शरत ने जीता पहले गेम

शरत कमल ने पहला गेम अपने नाम किया है...शरत ने पहला गेम 12-10 से जीता है..शरत कमल ने पहला गेम अपने नाम किया है...शरत ने पहला गेम 12-10 से जीता है...शरत ने पहले गेम 8 मिनट में जीता है...

Jul 28, 2024 15:21 (IST)

Arjun Babuta, Olympic Games Paris 2024 LIVE Updates:

तीन सीरीज हो चुकी है और अर्जुन लगातार टॉप-8 में बने हुए हैं...अर्जुन ने तीसीरी सीरीज में 105.5 का स्कोर किया है, जबकि संदीप सिंह ने तीसरी सीरीज में 105.5 का स्कोर कर लंबी छलांग लगाई है...संदीप सिंह ने 23वें स्थान पर चल रहे हैं...इन दोनों पर नजरें होंगी...भारत के लिए एक और पदक की उम्मीद बढ़ रही है...

Jul 28, 2024 15:19 (IST)

Olympic Games Paris 2024 LIVE Updates, Table Tennis:

जहां एक तरफ अर्जुन लगातार 10 मीटर राइफल इवेंट में क्वालिफिकेशन राउंड में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, वहीं शरत कमल का मुकाबला भी शुरू हो चुका है...टेबल टेनिस के पुरुष एकल में राउंड ऑफ 65 के 15वें मुकाबले में उनके सामने डेनी कोज़ुल हैं...शरत पहले गेम में लीड बनाए हुए हैं...अभी तक पहल गेम किसी ने नहीं जीता है...

Jul 28, 2024 15:10 (IST)

Olympics 2024 Day 2 LIVE Updates: Sandeep Singh, Arjun Babuta

अर्जुन 10 मीटर राइफल इवेंट में क्वालिफिकेशन राउंड में सातवें स्थान पर चल रहे हैं...उन्होंने दूसरी सीरीज में 104.9 का स्कोर किया है....जबकि संदीप ने दूसरी सीरीज में 104.0 का स्कोर किया है...संदीप दूसरी सीरीज के बाद 38वें स्थान पर चल रहे हैं...फाइनल राउंड में जगह बनाने के लिए जरुरी है कि संदीप और अर्जुन छह सीरीज के बाद टॉप-8 में रहें...

Jul 28, 2024 15:07 (IST)

Olympics 2024 Day 2 Live Updates:

टेबल टेनिस में श्रीजा अकुला ने अपना मुकाबला जीत लिया है...श्रीजा ने 4-0 से मैच अपने नाम किया है...श्रीजा ने पहला गेम 11-4 से जीता है, जबकि दूसरा गेम उन्होंने 11-9 तीसरा गेम 11-7 और चौथा गेम 11-8 से जीता है..

Jul 28, 2024 15:04 (IST)

Arjun Babuta, Olympic Games Paris 2024 LIVE: अर्जुन पांचवें स्थान पर

10 मीटर एयर राइफल में क्वालिफिकेशन में अर्जुन को अच्छी शुरुआत मिली है जबकि संदीप सिंह की शुरुआत अच्छी नहीं रही है....संदीप ने पहली सीरीज में 103.6  का स्कोर किया है और वो अभी 37वें स्थान पर हैं जबकि अर्जुन ने पहली सीरीज में 105.7 का स्कोर किया है और वो 8वें स्थान पर हैं...अर्जुन अभी तक क्वालीफाई करने की रेस में है...

Jul 28, 2024 14:43 (IST)

Olympic Games Paris 2024 LIVE Updates: Sandeep Singh, Arjun Babuta

दोस्तों...दिल धाम के बैठे रहिए...क्योंकि अगला एक घंटा काफी अहम होने वाला है...जहां कुछ देर बाद मनु भाकर का मैच शुरू होगा....वहीं अभी एक तरफ टेबल टेनिस चल रहा है तो दूसरी तरफ पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल में क्वालिफिकेशन भी शुरू हो चुकी है...इस इवेंट में भारत के संदीप सिंह और अर्जुन बबुता हैं....बता दें, इस इवेंट में कुल 54 एथलीट हिस्सा ले रहे हैं और टॉप-8 में रहने वाले खिलाड़ी अगले दौर में जगह बनाएंगे...

Jul 28, 2024 14:38 (IST)

Olympics 2024 Day 2 Live Updates: श्रीजा अकुला एक्शन में

श्रीजा अकुला का मुकाबला शुरू हुआ...श्रीजा का सामना स्वीडन की क्रिस्टीना कल्बर्ग से है...साउथ पेरिस एरिना में हो रहे वुमेंस सिंगल्स राउंड ऑफ 64 मुकाबले में श्रीजा की कोशिश जीत के साथ अगले दौर में जगह बनाने पर होगी...श्रीजा ने 5 मिनट तक चले पहले गेम में 11-4 से जीत दर्ज की है...कुल सात गेम होंग...अगर श्रीजा लगातार चार गेम जीत जाती हैं तो वह विजेता होंगी...

Jul 28, 2024 14:02 (IST)

Paris Olympics 2024 Live: 10 मीटर एयर राइफल के फाइनल में पहुंची रमिता, इलावेनिल वलारिवन का सफर समाप्त

 Paris Olympics 2024 Live: वूमेन्स 10 मीटर एयर राइफल के क्वालिफिकेशन राउंड के 6 सीरीज पूरे हो चुके हैं. रमिता ने 5वें स्थान पर रहते हुए फाइनल के लिए क्वालीफाई किया है, जबकि इलावेनिल वलारिवन का 10वें स्थान पर रहते हुए सफर समाप्त हो चुका है. 

Jul 28, 2024 13:30 (IST)

Paris Olympics 2024 Live: क्वार्टर फाइनल में पहुंचे बलराज पंवार

Paris Olympics 2024 Live: भारत के बलराज पंवार मोनाको रेपेचेज राउंड में दूसरे स्थान पर रहे. बलराज क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं. भारत के लिए अच्छी खबर.

Jul 28, 2024 13:21 (IST)

Paris Olympics 2024 Live: पीवी सिंधु ने अपना पहला मुकबला 2-0 से जीता

 Paris Olympics 2024 Live: मालदीव की बैडमिंटन खिलाड़ी फातिमथ नबाहा अब्दुल रज्जाक के खिलाफ उम्दा प्रदर्शन करते हुए भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने पहले मुकाबले को 2-0 से अपने नाम कर लिया है.

Jul 28, 2024 13:19 (IST)

Paris Olympics 2024 Live: निशानेबाज इलावेनिल वलारिवन का जलवा, पीवी सिंधु ने पहला गेम जीता

Paris Olympics 2024 Live: निशानेबाजी में इलावेनिल वलारिवन और रमिता जिंदल का भी जलवा जारी है. वलारिवन पहले पायदान पर तो वहीं रमिता नौवें स्थान पर काबिज हैं. बैडमिंटन में सिंधु गेम को जितने के करीब हैं.

Jul 28, 2024 13:15 (IST)

Paris Olympics 2024 Live: दूसरे गेम में पीवी सिंधु का दबदबा, 11-3 से बनाई बढ़त

Paris Olympics 2024 Live: पीवी सिंधु का दूसरे गेम में भी दबदबा नजर आ रहा है. उन्होंने खबर लिखे जाने तक फातिमथ नबाहा अब्दुल रज्जाक के खिलाफ 11-3 की बढ़त हासिल कर ली है.

Jul 28, 2024 13:10 (IST)

Paris Olympics 2024 Live: पहली सीरीज के बाद इलावेनिल वलारिवन चौथे तो रमिता 21वें नंबर पर

Paris Olympics 2024 Live: महिला 10 मीटर एयर राइफल के क्वालिफाइंग राउंड में पहली सीरीज के बाद इलावेनिल वलारिवन 105.8 अंकों के साथ चौथे तो वहीं रमिता जिंदल 104.3 अंक के साथ 21वें नंबर पर हैं.

Jul 28, 2024 13:09 (IST)

Paris Olympics 2024 Live: पीवी सिंधु ने पहला गेम 21-9 से किया अपने नाम

Paris Olympics 2024 Live: फातिमथ नबाहा अब्दुल रज्जाक के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पीवी सिंधु ने पहला गेम 21-9 से अपने नाम कर लिया है. 

Jul 28, 2024 13:03 (IST)

Paris Olympics 2024 Live: पीवी सिंधु का बेहतरीन खेल जारी, पहले ही राउंड में 17-6 से बनाई बढ़त

Paris Olympics 2024 Live: फातिमथ नबाहा अब्दुल रज्जाक के सामने पीवी सिंधु काफी भारी नजर आ रही है. उनके उम्दा खेल का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि वह खबर लिखे जाने तक पहले राउंड में 17-6 से आगे चल रही हैं.

Jul 28, 2024 12:59 (IST)

Paris Olympics 2024 Live: फातिमथ नबाहा अब्दुल रज्जाक के सामने चुनौती पेश कर रही हैं पीवी सिंधु

Paris Olympics 2024 Live: देश की महिला बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु का मुकाबला मालदीव की बैडमिंटन खिलाड़ी फातिमथ नबाहा अब्दुल रज्जाक का साथ चालु है. उम्मीद है यहां सिंधु जोरदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल करेंगी.

Jul 28, 2024 12:53 (IST)

Olympics 2024 Day 2 Live Updates: इलावेनिल वलारिवन और रमिता जिंदल का मैच शुरू

शूटिंग

महिला 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग क्वालिफिकेशन - इलावेनिल वलारिवन और रमिता जिंदल - दोपहर 12:45 बजे

Jul 28, 2024 12:37 (IST)

Paris Olympics 2024 Day 2 Live Updates: माननीय प्रधानमंत्री ने भरातीय खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया

Jul 28, 2024 12:34 (IST)

Paris Olympics 2024 Live: पीवी सिंधु की नज़र जीत पर

पीवी सिंधु मेडल की तलाश में अपने अभियान की शुरुआत करेंगी. महिला एकल ग्रुप एम में उनका मुकाबला मालदीव की फथीमथ नब्बाह अब्दुल रज्जाक से होगा.मैच 12:50 बजे शुरू होने की उम्मीद है

Jul 28, 2024 12:31 (IST)

Paris Olympics 2024 Day 2 Live Updates - रोइंग में बलराज पंवार से उम्मीद

Jul 28, 2024 12:06 (IST)

Paris Olympics 2024 Day 2 Live Updates - कोच जसपाल राणा के साथ मिलकर की है तैयारी

इस बार मनु भाकर ने अपने कोच जसपाल राणा के साथ मिलकर तैयारी की है. चार बार के एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता अर्जुन पुरस्कार विजेता जसपाल राणा से ट्रेनिंग लेकर मनु भाकर पेरिस ओलंपिक में अपने अभियान का आगाज करने वाली हैं. जसपाल राणा को उम्मीद है कि इस बार मनु भाकर भारत को मेडल दिलाने का काम करेंगी.

Jul 28, 2024 12:06 (IST)

Paris Olympics 2024 Day 2 Live Updates - मनु भाकर की अहम उपलब्धियां

मनु भाकर की अहम उपलब्धियां 

 विश्व चैंपियनशिप2023 बैकू में 25 मीटर पिस्टल टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक 

 2022 काहिरा में 25 मीटर पिस्टल टीम स्पर्धा में रजत पदक 

 एशियाई शूटिंग चैंपियनशिप2019 दोहा खेलों में -

10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक

 2019 दोहा खेलों में 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम में स्वर्ण पदक 

 कॉमनवेल्थ गेम्स2018 गोल्डकोस्ट गेम्स में 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक 

 युवा ओलंपिक गेम्स2018 ब्यूनस आयर्स गेम्स में 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक 

 2018 ब्यूनस आयर्स गेम्स में 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में रजत पदक

Jul 28, 2024 12:04 (IST)

Paris Olympics 2024 Day 2 Live Updates -ओलंपिक खेलों में निशानेबाजी

 डेब्यू: 1896 एथेंस ओलंपिक 

 सबसे अधिक पदक: यू.एस.ए. (57 स्वर्ण सहित कुल 115 पदक) 

 भारत द्वारा जीते गए पदक: 04 (1 स्वर्ण, 2 रजत, 1 कांस्य) 

 भारतीय पदक विजेता: (निशानेबाजी) 

 अभिनव बिन्द्रा (2008 बीजिंग ओलंपिक में स्वर्ण) 

 राज्यवर्धन सिंह राठौर (2004 एथेंस ओलंपिक में रजत) 

 विजय कुमार (2012 लंदन ओलंपिक में रजत) 

 गगन नारंग (2012 लंदन ओलंपिक में कांस्य)

Jul 28, 2024 11:58 (IST)

Paris Olympics 2024 Manu Bhaker LIVE: NDTV पर Manu Bhaker Exclusive, गोल्ड पर लगाएंगी निशाना

Jul 28, 2024 11:45 (IST)

Paris Olympics 2024 Day 2 Live Updates, पहले दिन कुछ ऐसा रहा था भारती दल का परफॉर्मेंस

पेरिस ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ियों ने शनिवार को अपने अभियान का आगाज कुछ इस तरह किया था. 


पुरूष हॉकी :भारत ने न्यूजीलैंड को 3 . 2 से हराया 

 निशानेबाजी :10 मीटर एयर पिस्टल महिला, मनु भाकर फाइनल में

 रिदम सांगवान 15वें स्थान पर 

 10 मीटर एयर पिस्टल पुरूष :अर्जुन सिंह चीमा 18वें स्थान पर, सरबजोत सिंह नौवे स्थान पर 

 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम :संदीप सिंह और इलावेनिल वालारिवन 12वें स्थान पर 

 अर्जुन बबूता और रमिता जिंदल छठे स्थान पर 

 बैडमिंटन :चिराग शेट्टी . सात्विक साइराज रंकीरेड्डी पुरूष युगल में पहला मैच जीते 

 लक्ष्य सेन पुरूष एकल में जीते 

 अश्विनी पोनप्पा और तनीषा क्रास्टो की जोड़ी महिला युगल में हारी 

 टेबल टेनिस :हरमीत देसाई ने पहला मैच जीता 

 नौकायन :बलराज पंवार पुरूष एकल स्कल में चौथे स्थान पर, रेपेचेज खेलेंगे 

 मुक्केबाजी :प्रीति पवार महिलाओं के 54 किलोवर्ग के अंतिम 16 में

Jul 28, 2024 11:41 (IST)

Olympics 2024 LIVE Updates: मनु भाकर से मेडल की उम्मीद

शूटर मनु भाकर  से आज सबसे बड़ी मेडल की आस है. पेरिस ओलंपिक में भारत को आज पहला मेडल मिल सकता है.  बता दें कि अपना दूसरा ओलंपिक खेल रही मनु भाकर ने ओलंपिक खेलों में भारत के अभियान के पहले दिन 10 मीटर एयर पिस्टल के फाइनल में प्रवेश कर लिया था. 

Jul 28, 2024 11:37 (IST)

Paris Olympics 2024 Day 2 Live Updates - भारत का दूसरे दिन का शेड्यूल

भारत का दूसरे दिन का शेड्यूल


12:45 बजे - 10 मीटर एयर राइफल महिला क्वालिफिकेशन (वलारिवन, रमिता)

12:50 बजे के बाद - #बैडमिंटन महिला एकल - पीवी सिंधु

1 बजे के बाद - #रोइंग पुरुष एकल स्कल्स - रेपेचेज (बलराज पंवार)

2:15 बजे - #टेबल टेनिस - महिला एकल राउंड ऑफ 64 (श्रीजा अकुला)

2:45 बजे - 10 मीटर एयर राइफल पुरुष क्वालिफिकेशन (संदीप, अर्जुन)

3:00 बजे - #टेबल टेनिस - पुरुष एकल राउंड ऑफ 64 (शरथ कमल)

3:13 बजे - #तैराकी - पुरुष 100 मीटर बैकस्ट्रोक हीट (श्रीहरि नटराज)

3:30 बजे - #तैराकी - महिला 200 मीटर फ्रीस्टाइल हीट (धिनिधि देसिंघु)

3:30 बजे - 10 मीटर एयर पिस्टल महिला फाइनल - मनु भाकर

3:50 बजे - #बॉक्सिंग महिला 50 किग्रा राउंड ऑफ 32 - ज़रीन निखत

4:30 बजे - #टेबल टेनिस - महिला एकल राउंड ऑफ 64 (मनिका बत्रा)

5:45 बजे - #तीरंदाजी - महिला टीम क्वार्टर फाइनल

8 बजे के बाद - #बैडमिंटन पुरुष एकल - एचएस प्रणय

8:18 बजे के बाद - #तीरंदाजी - महिला टीम पदक मैच (यदि भारत क्वालीफाई करता है)

11:30 बजे PM - #टेबल टेनिस - हरमीत देसाई (64 राउंड ऑफ पुरुष एकल)

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack VIDEO: वीडियो में एक आतंकी एक शख्स को गोली मारता दिख रहा | Kashmir Terror
Topics mentioned in this article