Paris Olympics 2024: भारतीय तीरंदाजी टीम ओलंपिक इतिहास में पहली बार सेमीफाइनल में पहुंची

Indian Archery Mixed Team First Time into Semifinal: भारत के धीरज बोम्मादेवरा और अंकिता भकत की मिश्रित युगल तीरंदाजी जोड़ी ने पेरिस ओलंपिक की तीरंदाजी स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में पाब्लो गोंजालेस और ईलिया केनालेस की स्पेन की जोड़ी को 5-3 से हराकर अंतिम चार में जगह बनाई है

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Ankita Bhakat - Dhiraj Bhommadevara: भारतीय तीरंदाजी टीम ओलंपिक इतिहास में पहली बार सेमीफाइनल में पहुंची

Paris Olympics 2024: भारत के धीरज बोम्मादेवरा और अंकिता भकत की मिश्रित युगल तीरंदाजी जोड़ी ने पेरिस ओलंपिक की तीरंदाजी स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में पाब्लो गोंजालेस और ईलिया केनालेस की स्पेन की जोड़ी को 5-3 से हराकर अंतिम चार में जगह बनाई है. भारतीय तीरंदाजी टीम ओलंपिक में आज तक कोई मेडल नहीं जीत पाई है जबकि तीरंदाजी के किसी भी इवेंट में पहली बार भारत सेमीफाइनल में पहुंचा है. भारतीय जोड़ी अब तीरंदाजी में देश के पहले ओलंपिक पदक से एक जीत दूर है. अगर तीरंदाजी टीम सेमीफाइनल मुकाबला जीत जाएगी तो उसका मेडल कंफर्म हो जाएगा. अगर ऐसा होता है तो ओलंपिक इतिहास में ऐसा पहली बार होगा, जब भारत तीरंदाजी में कोई पदक अपने नाम करेगा. बता दें, तीरंदाजी का सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबला आज ही होगा. तीरंदाजी का सेमीफाइनल शाम 7बजे शुरू होगा, जबकि शाम 7:54 बजे तीरंदाजी का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.

मिश्रित युगल तीरंदाजी के क्वालीफिकेशन दौर में पांचवें स्थान पर रहने वाले धीरज और अंकिता ने क्वार्टर फाइनल में स्पेन की पाब्लो और ईलिया की जोड़ी को 38-37, 38-38, 36-37, 37-36 से हराया. स्पेन की 13वीं वरीय जोड़ी ने भारतीय जोड़ी को कड़ी टक्कर दी. पाब्लो और ईलिया ने प्री क्वार्टर फाइनल में चीन की चौथी वरीय जोड़ी को हराकर उलटफेर किया था.

Advertisement

धीरज और अंकिता ने पहला सेट 38-37 से जीता. धीरज ने अपने दोनों निशानों पर 10 अंक जुटाए जबकि अंकिता ने नौ-नौ अंक हासिल किए. दूसरा सेट 38-38 से बराबर रहा.

Advertisement

धीरज और अंकिता ने हालांकि तीसरा सेट 36-37 से गंवा दिया जिससे स्कोर 3-3 हो गया. पाब्लो और ईलिया ने 10-10 अंक के साथ शुरुआत की जिसके जवाब में धीरज और अंकिता दोनों ने नौ अंक जुटाए. पाब्लो ने दूसरे प्रयास में आठ जबकि ईलिया ने नौ अंक जुटाए. अंकिता हालांकि इसके बाद आठ अंक ही जुटा सकीं जिससे धीरज के 10 अंक पर निशाना साधने के बावजूद भारत ने सेट गंवा दिया.

Advertisement

चौथे और निर्णायक सेट में अंकिता ने नौ और धीरज ने 10 अंक से शुरुआत की. पाब्लो और ईलिया क्रमश: नौ और आठ अंक से 17 अंक ही जुटा सके. दूसरे प्रयास में अंकिता ने आठ अंक बनाए लेकिन धीरज ने 10 अंक जुटाए. पाब्लो और ईलिया दोनों को टाईब्रेक के लिए 10 अंक जुटाने थे लेकिन पाब्लो का निशाना नौ अंक पर लगा.

Advertisement

इससे पहले भारतीय जोड़ी ने प्री क्वार्टर फाइनल में इंडोनेशिया की डायनंदा चोइरुनिसा और आरिफ पंगेस्तु की जोड़ी को 5-1 से शिकस्त दी. भारतीय जोड़ी ने पहले सेट को 37-36 से जीतने के बाद दूसरा सेट 38-38 से बराबर किया. तीसरे सेट में अंकिता के दोनों निशाने 10 अंक पर लगे जिससे भारत ने 12वीं वरीयता प्राप्त जोड़ी के खिलाफ 38-37 से जीत के साथ मैच अपने नाम कर लिया.

यह भी पढ़ें: Paris Olympics 2024: 'पुरुष' से महिला का मुकाबला, ओलंपिक के विवादास्पद मैच पर एलन मस्क से लेकर इटली की प्रधानमंत्री तक, देखें रिएक्शन

यह भी पढ़ें: Paris Olympics: यह कैसा तोहफा?, नेशनल पिस्टल कोच समरेश जंग होंगे बेघर, पेरिस से लौटते ही मिला घर ढहाने का नोटिस

Featured Video Of The Day
Waqf Bill: Congress Party वक्फ बिल के खिलाफ तो Rahul Gandhi ने चर्चा में भाग क्यों नहीं लिया?
Topics mentioned in this article