Paris 2024, Shooting Who is Ramita : रमिता जिंदल- भारतीय निशानेबाज 20 साल की रमिता जिंदल ने पेरिस ओलंपिक की महिला 10 मीटर एयर राइफल निशानेबाजी स्पर्धा के क्वालीफिेकेशन में पांचवें स्थान पर रहते हुए फाइनल में जगह बनाई. इलावेनिल वलारिवान 10वें स्थान पर रहते हुए क्वालीफिकेशन से बाहर हो गई थी. बता दें कि 20 साल की रमिता जिंदल भारत के लिए निशानेबाजी की सनसनी रही हैं, साल 2022 एशियाई खेलों में शानदार परफॉर्मेंस कर उन्होंने अपनी पहचान बनाई थी. 2022 एशियाई खेलों में रमिता ने दो मेडल जीते थे. अब उनसे शूटिंग में एक और मेडल की उम्मीद है. बता दें कि मनु भाकर ने ओलंपिक में 15 मीटर पिस्टल इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है. अब बारी रमिता जिंदल की है.
Photo Credit: PTI
20 साल की हैं रमिता, पेरिस ओलंपिक में रचा इतिहास
अपनी कम उम्र के बावजूद, उन्होंने साल 2023 बाकू विश्व चैंपियनशिप की स्वर्ण पदक विजेता मेहुली घोष जैसे स्थापित एथलीट को टक्कर देते हुए पेरिस 2024ओलंपिक में अपना स्थान पक्का किया था. रमिता पिछले 20 सालों में मनु भाकर के बाद पदक दौर तक पहुंचने वाली दूसरी महिला निशानेबाज बन गई हैं. रमिता अपनी कोच सुमा शिरूर (एथेंस 2004) के बाद ओलंपिक फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला राइफल शूटर हैं.
हरियाणा की हैं रमिता
रमिता जिंदल का जन्म हरियाणा के लाडवा शहर में हुआ था. उनके शूटिंग जर्नी की शुरुआत तब हुई जब वह एक स्थानीय शूटिंग अकादमी में शामिल हुईं. उनकी दृढ़ता और प्रतिभा के कारण उन्हें अलग-अलग और राज्य-स्तरीय मैचों में जीत मिलती रही थी. राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में अपनी जगह बनाने के बाद साल 2021 जूनियर विश्व चैंपियनशिप में महिलाओं की स्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया था.
PTI
19वें एशियन गेम्स में भारत को दो मेडल
इसके बाद का साल रमिता के लिए सबसे सफल रहा, क्योंकि उसने काहिरा में 2022 जूनियर विश्व चैंपियनशिप में एक व्यक्तिगत और एक टीम स्वर्ण पदक जीता. इसके बाद बाकू में 2022 ISSF विश्व कप में स्वर्ण पदक जीतकर दुनिया के सामने अपनी पहचान बनाई. रमिता ने चांगवोन में 2022 ISSF विश्व कप में 10 मीटर एयर राइफल टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता था. इसके बाद रमिता को सफलता का सबसे बड़ा स्वाद हांग्जो के 2022 एशियाई खेलों में मिला, जहां उनके नाम दो मेडल थे. एक महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल टीम स्पर्धा में रजत पदक और महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में कांस्य पदक.
अब पेरिस ओलंपिक में मेडल की उम्मीद
अब रमिता फाइनल में पहुंच गई है .अब देखना है कि फाइनल में रमिता इतिहास रच पाती हैं या नहीं.वहीं, दूसरी ओर मनु भाकर भी मेडल जीतने के बेहद करीब हैं.
आज यानी 29 जुलाई को होगा इवेंट
रमिता जिंदल ने क्वालिफिकेशन राउंड में 6 सीरीज में कुल 631.5 का स्कोर कर फाइनल में अपनी जगह बनाई थी. वहीं इस इवेंट का फाइनल 29 जुलाई को भारतीय समयानुसार दोपहर एक बजे से खेला जाएगा.