Khel Ratna Award: मनु भाकर, डी गुकेश समेत चार खिलाड़ियों को मिला खेल रत्न, 32 खिलाड़ियों को मिला अर्जुन अवॉर्ड

Khel Ratna Award Announced: खेल मंत्रालय ने ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर और शतरंज विश्व चैंपियन डी गुकेश सहित चार एथलीटों को ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार देने का फैसला किया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Khel Ratna Award Announced: खेल मंत्रालय ने 2024 के लिए राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों का ऐलान कर दिया है. इस बार चार एथलीटों को मेजर ध्यान  चंद खेल रत्न अवॉर्ड के लिए चुना गया है. जिन एथलीटों को इस बार खेल रत्न मिल रहा है, उसमें वर्ल्ड चैंपियन ग्रैंडमास्टर डी गुकेश, भारतीय हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह, पैरा ओलंपिक के गोल्ड मेडल विजेता प्रवीण कुमार और पेरिस ओलंपिक में शूटिंग में दो मेडल जीतने वाली मनु भाकर शामिल हैं. पुरस्कार विजेताओं को 17 जनवरी, 2025 (शुक्रवार) को एक विशेष समारोह में राष्ट्रपति भवन में पुरस्कार दिए जाएंगे. खेल मंत्रालय ने इस बार कुल 32 एथलीट, जिसमें 17 पैरा एथलीट शामिल हैं, उन्हें अर्जुन अवॉर्ड के लिए चुना गया है. हालांकि, इस बार कोई क्रिकेटर ऐसा नहीं है, जिसे अवॉर्ड मिला रहा हो.

हाल ही में कुछ रिपोर्टों में दावा किया गया था कि खेल रत्न के लिए जिन खिलाड़ियों के नामों का प्रस्ताव दिया गया है, उसमें मनु भाकर का नाम गायब है, जिसके बाद भारी हंगामा हुआ था. मनु के पिता राम किशन और कोच जसपाल राणा इस अपमान से नाराज थे. हालांकि, मनु भाकर ने माना कि नामांकन दाखिल करते समय उनसे चूक हुई होगी.

मनु भाकर ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा,"सबसे प्रतिष्ठित खेल रत्न पुरस्कार के लिए मेरे नामांकन को लेकर चल रहे मुद्दे के संबंध में - मैं बताना चाहूंगी कि एक एथलीट के रूप में मेरी भूमिका अपने देश के लिए खेलना और प्रदर्शन करना है. पुरस्कार और मान्यता मुझे प्रेरित करते हैं लेकिन ये मेरा लक्ष्य नहीं हैं. मुझे लगता है कि नामांकन भरते समय शायद मेरी ओर से कोई चूक हुई है, जिसे ठीक किया जा रहा है. पुरस्कार के बावजूद मैं अपने देश के लिए और अधिक पदक जीतने के लिए प्रेरित रहूंगी. सभी से अनुरोध है कि कृपया इस मामले पर अटकलें न लगाएं."

मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक में 10 मीटर एयर पिस्टल व्यक्तिगत और 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर इतिहास रचा था. मनु भाकर ओलंपिक के एक ही संस्करण में दो पदक जीतने वाली स्वतंत्र भारत की पहली एथलीट बनी थीं.

पेरिस ओलंपिक में ही उसी हरमनप्रीत की अगुवाई में भारतीय हॉकी टीम ने कांस्य पदक दिता था. बीते दो दशक में यह पहली बार हुआ था, जब भारतीय हॉकी टीम ने लगातार दो ओलंपिक में पदक जीता था. हॉकी टीम ने 2022 टोक्यो ओलंपिक में भी कांस्य अपने नाम किया था.

वहीं 18 साल के डी गुकेश ने दिसंबर में सबसे कम उम्र के विश्व चैंपियन बनने का रिकॉर्ड अपने नाम किया. गुकेश ने फिडे वर्ल्ड चैंपियन में चीन के डिंग लिरेन को हराकर चैंपियनशिप अपने नाम की थी. इसके अलावा उन्होंने शतरंज ओलंपियाड में भारतीय टीम को ऐतिहासिक स्वर्ण जीतने में भी मदद की थी.

Advertisement

पैरा हाई-जम्पर प्रवीण ने पेरिस पैरालिंपिक में टी64 कैटेगरी में स्वर्ण पदक अपने नाम किया था. टी64 कैटेगरी उन एथलीटों के लिए है जिनके घुटने के नीचे एक या दोनों पैर नहीं होते और दौड़ने के लिए कृत्रिम पैर पर निर्भर होना पड़ता है.

यहां देखें किन्हें मिला खेल रत्न

खिलाड़ियों का नामखेल कैटेगरी
डी गुकेशचेस
हरमनप्रीत सिंहहॉकी
प्रवीण कुमारपैरा एथलीट
मनु भाकरशूटिंग

अर्जुन अवॉर्ड खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट

खिलाड़ियों का नामखेल कैटेगरी
ज्योति याराजीएथलेटिक्स
अन्नू रानी  एथलेटिक्स
नितू घंघासबॉक्सिंग
स्वीटीबॉक्सिंग
वंतिका अग्रवालचेस
सलीमा टेटेहॉकी
अभिषेकहॉकी
संजयहॉकी
जरमनप्रीत सिंहहॉकी
सुखजीत सिंहहॉकी
राकेश कुमारपैरा-आर्चरी
प्रीति पालपैरा-एथलेटिक्स
जीवंजी दीप्तिपैरा-एथलेटिक्स
अजीत सिंहपैरा-एथलेटिक्स
सचिन खिलारीपैरा-एथलेटिक्स
धर्मवीरपैरा-एथलेटिक्स
प्रणव सूरमापैरा-एथलेटिक्स
होकाटो होतोझे सेमापैरा-एथलेटिक्स
सिमरनपैरा-एथलेटिक्स
नवदीपपैरा-एथलेटिक्स
नितेश कुमारपैरा-बैडमिंटन
थुलसिमति मुरुगेसनपैरा-बैडमिंटन
नित्य श्री सुमति सिवानपैरा-बैडमिंटन
मनीषा रामदासपैरा-बैडमिंटन
कपिल परमारपैरा-जूडो
मोना अग्रवालपैरा-शूटिंग
मोना अग्रवालपैरा-शूटिंग
स्वप्निल सुरेश कुसलेशूटिंग
सरबजोत सिंहशूटिंग
अभय सिंहस्क्वैश
साजन प्रकाशस्विमिंग
अमनरेसलिंग

Featured Video Of The Day
Jammu Kashmir: Ashoka Stambh मुद्दे पर Mehbooba-Omar साथ! |Bharat Ki Baat Batata Hoon | Syed Suhail
Topics mentioned in this article