Olympic 2020: प्रसिद्ध कोच गोपीचंद ने लिया बैडमिंटन टीम के साथ ओलिंपिक न जाने का फैसला

Olympic 2020: डेनमार्क के मैथियास बो को चिराग और सात्विक की युगल जोड़ी को तैयार करने की जिम्मेदारी सौंपी गयी है, जिनका यह पहला ओलिंपिक होगा. ये चारों बैडमिंटन खिलाड़ी तोक्यो में भारतीय चुनौती पेश करेंगे. 

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
भारत के पूर्व गोपीचंद ने ओलिंपिक न जाने का फैसला किया
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
तीन कोच जाएंगे टोक्यो
...लेकिन गोपीचंद नहीं होंगे साथ
ओलिंपिक में दो पदक जिताए हैं गोपी ने
नयी दिल्ली:

भारत को दो ओलिंपिक पदक दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले राष्ट्रीय कोच पुलेला गोपीचंद (Pulela Gopichand) ने भारत की ओलिंपिक बैडमिंटन टीम के साथ तोक्यो नहीं जाने का फैसला किया है, ताकि एकल खिलाड़ी बी साई प्रणीत को कोचिंग दे रहे इंडोनिशयाई आगुस द्वी सांतोसा के लिये जगह बन सके. गोपीचंद के मार्गदर्शन में साइना नेहवाल ने लंदन ओलिंपिक 2012 में कांस्य और पीवी सिंधू ने रियो ओलिंपिक 2016 में रजत पदक जीता था. भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने केवल पांच सदस्यीय सहयोगी स्टाफ को ही जाने की अनुमति दी, जिसमें तीन कोच और दो फिजियो शामिल हैं. इसके बाद गोपीचंद ने हटने का फैसला किया. ओलिंपिक की तैयारियों के लिये सिंधू कोरियाई कोच ताइ सैंग पार्क के साथ गच्चिबावली इंडोर स्टेडियम में अभ्यास कर रही हैं जबकि सांतोसा प्रणीत को कोचिंग दे रहे हैं.

यह राज़ है यशपाल शर्मा का 83 विश्व कप के दौरान बार-बार दिलीप कुमार की क्रांति फिल्म देखने का

Advertisement

डेनमार्क के मैथियास बो को चिराग और सात्विक की युगल जोड़ी को तैयार करने की जिम्मेदारी सौंपी गयी है, जिनका यह पहला ओलिंपिक होगा. ये चारों बैडमिंटन खिलाड़ी तोक्यो में भारतीय चुनौती पेश करेंगे. 

Advertisement

सचिन ने दी दिलीप कुमार को श्रद्धांजलि, बोले कि आप जैसा...

भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) के महासचिव अजय सिंघानिया ने कहा, ‘‘हमारे पास केवल एक कोटा उपलब्ध था, गोपीचंद ने इसलिए हटने का फैसला किया ताकि सांतोसा टीम के साथ जा सकें जो महामारी के समय से ही साई (प्रणीत) को कोचिंग दे रहे हैं.' यह स्वाभाविक है कि खिलाड़ी मैचों के दौरान अपने संबंधित कोच को प्राथमिकता देंगे. गोपीचंद के हटने के बाद भारतीय बैडमिंटन दल में तीन विदेशी कोच सहित नौ सदस्य रह गये हैं. इनमें दो फिजियो सुमांश शिवालंका और इवांगलीन बद्दाम (महिला) तथा चार खिलाड़ी शामिल हैं.
 

Advertisement

VIDEO: कुछ महीने पहले मिनी ऑक्शन में कृष्णप्पा गौतम 9.25 करोड़ रुपये में बिके थे. ​

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top Headlines: PM Modi | Sanjay Raut On Donald Trump | Tejashwi Yadav | Tiranga Yatra | Rahul Gandhi
Topics mentioned in this article