अब इस तारीख को होंगे WFI के चुनाव, महाराष्ट्र अयोग्य घोषित हुआ

निर्वाचक मंडल में अब 24 राज्य निकायों से मतदान के अधिकार वाले 48 सदस्य होंगे. पदों के लिए नामांकन एक अगस्त को दाखिल किए जाएंगे. नामांकन की जांच दो अगस्त को की जाएगी

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
भारतीय कुश्ती फेडरेशन का लोगो
नई दिल्ली:

भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के बहुप्रतीक्षित चुनाव 12 अगस्त को कराए जाएंगे जिसमें महाराष्ट्र राज्य चुनाव प्रक्रिया का हिस्सा नहीं होगा क्योंकि निर्वाचन अधिकारी न्यायमूर्ति एमएम कुमार ने दोनों प्रतिद्वंद्वी गुटों को भागीदारी के लिए अयोग्य करार दिया. यह घोषणा शुक्रवार को की गई. तदर्थ समिति ने इससे पहले छह जुलाई को चुनाव निर्धारित किए थे, लेकिन महाराष्ट्र, हरियाणा, तेलंगाना, राजस्थान और हिमाचल प्रदेश के संबंधित राज्य निकायों द्वारा सुनवाई के लिए संपर्क करने के बाद उसे 11 जुलाई को चुनाव पुनर्निर्धारित करने के लिए मजबूर होना पड़ा.

SPECIAL STORY:

हैरानी की बात: पाकिस्तान की आयशा नसीम का सिर्फ18 साल की उम्र में संन्यास, इस वजह से लिया फैसला

गुवाहाटी उच्च न्यायालय ने असम कुश्ती संघ (एडब्ल्यूए) की याचिका के बाद चुनावों पर रोक लगा दी थी जिसके कारण ये चुनाव 11 जुलाई को भी नहीं हो सका था. एडब्ल्यूए ने चुनाव प्रक्रिया में प्रतिनिधित्व के अधिकार का आग्रह किया था. उच्चतम न्यायालय ने WFI के चुनाव पर गुवाहाटी उच्च न्यायालय की ओर से लगायी गयी रोक हटाते हुए संबंधित चुनाव का मार्ग मंगलवार को प्रशस्त कर दिया था.

निर्वाचक मंडल में अब 24 राज्य निकायों से मतदान के अधिकार वाले 48 सदस्य होंगे. पदों के लिए नामांकन एक अगस्त को दाखिल किए जाएंगे. नामांकन की जांच दो अगस्त को की जाएगी और उम्मीदवारों की अंतिम सूची सात अगस्त को प्रकाशित की जाएगी. अगर चुनाव की आवश्यकता हुई तो मतदान 12 अगस्त को आयोजित किया जाएगा.

खेल मंत्रालय ने WFI के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह द्वारा महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच के लिए एक समिति नियुक्त करने के बाद WFI को तत्काल प्रभाव से अपनी सभी गतिविधियों को निलंबित करन  का आदेश दिया था. उन्हें इस में मामले में जमानत मिल गई है. बृजभूषण अध्यक्ष के रूप में 12 साल पूरे कर चुके हैं. वह खेल संहिता के दिशानिर्देशों के अनुसार चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य हैं. यह देखना दिलचस्प होगा कि उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ के प्रमुख उनके बेटे करण चुनाव लड़ते हैं या नहीं.

--- ये भी पढ़ें ---

* Virat Kohli: विराट ने रच दिया नया कीर्तिमान, 500वें मुकाबले में सचिन के साथ इस खास क्लब में हुए शामिल, विश्व क्रिकेट में मचाया तहलका

* Virat Kohli: विराट ने रच दिया नया कीर्तिमान, 500वें मुकाबले में सचिन के साथ इस खास क्लब में हुए शामिल, विश्व क्रिकेट में मचाया तहलका

Featured Video Of The Day
Uniform Civil Code: Uttrakhand में UCC आने से शादी, Live-In के नियमों पर क्या असर? | NDTV Xplainer
Topics mentioned in this article