Wimbledon 2022: शीर्ष वरीयता प्राप्त नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) ने पहला सेट गंवाने के बाद शानदार वापसी करते हुए विंबलडन टेनिस के फाइनल में निक किर्गियोस को रविवार को यहां शिकस्त देकर इस टूर्नामेंट का अपना सातवां खिताब जीता. सर्बिया के इस खिलाड़ी ने एक सेट गंवाने के बाद भी खुद पर दबाव हावी नहीं होने दिया. उन्होंने ने 27 साल के ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी पर 4-6, 6-3, 6-4, 7-6 से जीत के साथ लगातार चौथी बार इस खिताब को अपने नाम किया. घसियाले सतह पर खेले जाने वाले इस ग्रैंड स्लैम में जोकोविच ने लगातार 28वीं सफलता के साथ अपना 21वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीता, जो रिकॉर्ड धारक राफेल नडाल से एक कम है. सबसे ज्यादा विंबलडन खिताब जीतने के मामले में भी वह रोजर फेडरर के बाद दूसरे स्थान पर है. दिग्गज फेडरर ने आठ विंबलडन खिताब जीते हैं.
नोवाक जोकोविच द्वारा विंबलडन का खिताब जीतने पर उन्हें भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने ट्वीट कर बधाई दी है. सचिन ने अपने ट्वीट में लिखा, '4️ लगातार विंबलडन का सीधा मुकाबला खेलना कोई आसान उपलब्धि नहीं है. जोकोविच का पिछले कुछ वर्षों में उनका संयम, फोकस और निरंतरता उनके खेल की पहचान रही हैनोवाक द्वारा निककिर्गियोस को प्रोत्साहित करते हुए देखना अच्छा लगा'.
इस जीत के बाद जोकोविच ने कहा, ‘‘ हर बार यह पहले से अधिक खास होता है. मेरे लिए यह खिताब हमेशा सबसे विशेष होगा। यह मेरा सबसे विशेष टूर्नामेंट है. इस टूर्नामेंट ने ही मुझे सर्बिया में इस खेल से जुड़ने के लिए प्रेरित किया था.''
ऑस्ट्रेलिया के किर्गियोस अपना पहला ग्रैंड स्लैम फाइनल खेल रहे थे. सेमीफाइनल में चोट के कारण नडाल ने उन्हें वॉकओवर दे दिया था. उन्होंने फाइनल में शानदार शुरुआत की और शुरुआती सेट जीत कर अपनी उम्मीदें कायम.
(भाषा के साथ इनपुट)
* विराट के बचपन के कोच को चेले पर नहीं भाया कपिल देव का दिया बयान, बोले कि...
क्रिकेट से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe