Asian Games 2023 Sailing Silver Medal: सेलिंग मेें नेहा ठाकुर ने 11 दौड़ के बाद जीता रजत पदक, बधाइयों का लगा तांता

Asian Games 2023 Silver Medal in Sailing: भारत की नेहा ठाकुर ने एशियाई खेलों में नौकायन (सेलिंग) स्पर्धा में रजत पदक जीता.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Asian Games 2023 Silver Medal in Sailing:

Asian Games 2023 Sailing Silver Medal: भारत के इबाद अली ने एशियाई खेलों की पाल नौकायन (सेलिंग) स्पर्धा में पुरूषों के विंडसर्फर आरएस एक्स वर्ग में कांस्य पदक जीता. भारत की नेहा ठाकुर ने एशियाई खेलों में लड़कियों की डिंगी पाल नौकायन (सेलिंग) स्पर्धा में रजत पदक जीता. सेलिंग (नौकायन) मेें नेहा ने 11 दौड़ के बाद रजत पदक जीती. नौकायान में भारत के लिए ये पहला पदक है. नेहा ठाकुर के रजत पदक जीतने पर टीम इंडिया (भारतीय ओलंपिक संघ (IOA), राष्ट्रमंडल खेल भारत (CGI) ने भी अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट  (पूर्व में ट्विटर) पर उन्हें बधाई दी है. ‘नेशनल सेलिंग स्कूल' भोपाल की एक उभरती हुई खिलाड़ी नेहा ठाकुर ने लड़कियों की डिंगी (ILCA4) स्पर्धा में 11 रेसों में कुल 27 अंकों के साथ रजत पदक जीता है. थाईलैंड की नोपासोर्न खुनबूनजान ने 16 अंकों के साथ स्वर्ण पदक जीता जबकि सिंगापुर की केइरा मैरी कार्लाइल ने 28 अंकों के साथ कांस्य पदक जीता.  

पाल नौकायन (सेलिंग) में खिलाड़ियों के सबसे खराब स्कोर को पूरे रेस के स्कोर से घटाकर नेट स्कोर का आकलन किया जाता है. सबसे कम नेट स्कोर वाला खिलाड़ी विजेता बनता है. लड़कियों की डिंगी आईएलसीए-4 कुल 11 रेस की स्पर्धा थी. इसमें नेहा ने कुल 32 अंक हासिल किये. इस दौरान पांचवें रेस में उनका प्रदर्शन सबसे खराब रहा. इस रेस में नेहा को पांच अंक मिले थे. कुल 32 अंक में से इस पांच अंक को घटाकर उसका नेट स्कोर 27 अंक रहा.

Featured Video Of The Day
Bihar Election Result 2025: Rohini Yadav ने परिवार से तोड़ा नाता | Breaking News | Tejashwi Yadav
Topics mentioned in this article