गोल्ड जीतने से भी खुश नहीं है नीरज चोपड़ा, जानें किस बात की है कसक

Neeraj Chopra won gold medal: नीरज चोपड़ा फिर स्वर्ण पदक जीतने में कामयाब रहे लेकिन उस तरह से नहीं जैसा वह चाहते थे और उन्हें इसे स्वीकार करने में कोई झिझक नहीं है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Neeraj Chopra

Neeraj Chopra won gold medal: ओलंपिक चैम्पियन नीरज चोपड़ा ने फिर स्वर्ण पदक जीता लेकिन उस तरह से नहीं जैसा वह चाहते थे और उन्हें इसे स्वीकार करने में कोई झिझक भी नहीं थी. 3 साल में पहली बार भारत में प्रतिस्पर्धा करते हुए विश्व चैम्पियन भाला फेंक एथलीट ने बुधवार (15 मई) को यहां फेडरेशन कप में 82.27 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ स्वर्ण पदक जीता.

चोपड़ा ने टूर्नामेंट में अपने प्रदर्शन पर कहा, ‘‘मुझे लगा कि मैं यहां प्रतिस्पर्धा कर सकता हूं और यह अच्छी रही. हालांकि थ्रो के बारे में बात नहीं करते, यह वैसा नहीं था जैसा मैं चाहता था.'' दोहा डायमंड लीग में दूसरे स्थान पर रहने के बाद अपनी स्पर्धा की संध्या पर यहां पहुंचा यह 26 वर्षीय सुपरस्टार तीन दौर के बाद दूसरे स्थान पर रहा.

उन्होंने कहा, ‘‘प्रतियोगिता काफी अच्छी थी और मौसम भी गर्म था. शुरू से ही मैं सोच रहा था कि अगर मुझे अच्छा लगेगा तो मैं उसी के अनुसार प्रयास करूंगा. मैं दोहा में खेलने के बाद यहां आया था और उबरने के लिए ज्यादा समय नहीं था और यात्रा भी करनी थी. मुझे इतना अच्छा भी महसूस नहीं हो रहा था.''

चोपड़ा ने कहा, ‘‘मैंने इसके अनुसार ही अपने प्रयास किये और केवल 4 थ्रो ही किये क्योंकि मुझे चेक गणराज्य के ओस्ट्रावा में गोल्डन स्पाइक प्रतियोगिता में 28 मई को प्रतिस्पर्धा करनी है. इसके लिए उबरने के लिए लगभग 10 दिन होंगे.''

उन्होंने कहा, ‘‘लंबे समय के बाद इस तरह के मौसम में आया हूं. प्रतियोगिता में जो आनंद आता है, वो नहीं था. मुझे लग रहा था कि परिस्थितियां उतनी अच्छी नहीं हैं, इसलिए मैंने चौथे थ्रो के बाद रुकने का फैसला किया.''

यह भी पढ़ें- Federation Cup: नीरज चोपड़ा ने जीता गोल्ड, तीन साल बाद उतरे थे घरेलू ट्रैक पर

Featured Video Of The Day
IND vs BAN Champions Trophy 2025: Mohammed Shami और Shubman Gill के आगे पस्त Bangladesh Team
Topics mentioned in this article