5 months ago

Neeraj Chopra Paris Olympics 2024 Javelin Throw: नीरज चोपड़ा 89.34 मीटर के थ्रो के साथ क्वालिफिकेशन राउंड में टॉप पर रहे और उन्होंने फाइनल के लिए क्वालीफाई किया है. नीरज क्वालिफिकेशन राउंड के लिए ग्रुप-बी में थे. ग्रुप-ए और ग्रुप बी से मिलाकर कुल 12 एथलीट फाइनल राउंड में पहुंचे हैं. नीरज चोपड़ा के अलावा कोई भी अन्य एथलीट क्वालिफिकेशन राउंड में 89 मीटर का थ्रो नहीं कर पाया. नीरज को फाइनल राउंड में पहुंचने के लिए 84 मीटर का थ्रो करना था और नीरज ने पहले ही प्रयास में 89.34 मीटर का थ्रो किया. इस उनका इस सीजन का बेस्ट थ्रो है. नीरज के अलावा पाकिस्तान के अशरद नदीम भी फाइनल राउंड में जगह बनाने में सफल हुए. नदीम ने अपने पहले प्रयास में 86.59 मीटर का थ्रो किया था. टोक्यों ओलंपिक में भारत को गोल्ड दिलाने वाले नीरज से इस बार भी ओलंपिक में गोल्ड की उम्मीद है. नीरज चोपड़ा इस बार भी गोल्ड जीतने में सफल रहे तो वो लगातार दो ओलंपिक में गोल्ड जीतने वाले दुनिया का पांचवें जेवलिन थ्रोअर बन सकते हैं. उनसे पहले ऐसा कारनामा एरिक लेमिंग ( स्वीडन 1908 और 1912), जोन्नी माइरा ( फिनलैंड 1920 और 1924), चोपड़ा के आदर्श जान जेलेंजी ( चेक गणराज्य 1992 और 1996 ) और आंद्रियास टी ( नॉर्वे 2004 और 2008 ) ने किया था. हालांकि, भारत के किशोर जेना, अपने पहले ओलंपिक में फाइनल में जगह बनाने में असफल रहे.

Here are the Highlights of Neeraj Chopra Men's Javelin Throw Paris Olympics 2024 

Aug 06, 2024 17:03 (IST)

Neeraj Chopra Live: नीरज को पार करना है 90 मीटर का मार्क

मौजूदा विश्व और एशियाई खेलों के चैंपियन नीरज ने 30 जून, 2022 को स्वीडन में स्टॉकहोम डायमंड लीग में  89.94 मीटर का थ्रो किया था...यह उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ थ्रो है...नीरज अभी तक 90 मीटर का मार्क पार नहीं कर पाए हैं...

Aug 06, 2024 17:02 (IST)

Neeraj Chopra Live: इस दिन होगा फाइनल

भाला फेंक का फाइनल गुरुवार को रात 11:55 बजे होगा...सभी की निगाहें नीरज चोपड़ा पर होंगी...

Aug 06, 2024 17:00 (IST)

Paris Olympics 2024, Neeraj Chopra Live Updates:

क्वालिफिकेशन राउंड में नीरज टॉप पर रहे हैं...नीरज ने अपने पहले प्रयास में 89.34 का थ्रो किया...यह इस सीजन का उनका सर्वश्रेष्ठ थ्रो है... ग्रुप ए और ग्रुप बी से फाइनल के लिए क्वालीफिकेशन हासिल करने वाले खिलाड़ियों में नीरज का थ्रो सबसे बेस्ट था...नीरज के अलावा कोई भी अन्य खिलाड़ी 89 मीटर का मार्क पार नहीं कर पाया...क्वालिफिकेशन राउंड में ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स दूसरे स्थान पर रहे... एंडरसन पीटर्स नीरज के साथ दूसरे ग्रुप में थे...जबकि पाकिस्तान के अरशद नदीम क्वालिफिकेशन राउंड में चौथे स्थान पर रहे हैं...

Aug 06, 2024 16:02 (IST)

Neeraj Chopra Men's Javelin Throw LIVE: क्वालिफिकेशन में नीरज चल रहे टॉप पर

अगर ग्रुप ए और ग्रुप बी को मिला लें तो नीरज चोपड़ा अभी तक सबसे आगे चल रहे हैं...ग्रुप ए से जूलियन वेबर ने 87.76 का थ्रो करने फाइनल के लिए क्वाफीफाई किया...जूलियन वेबर ग्रुप ए में टॉप पर रहे...केनिया के यीगो जूलियस ने 85.97 का थ्रो करने फाइनल में जगह बनाई...वहीं वाडलेज जैकब 85.63 के थ्रो के साथ और टोनी करेनन 85.27 मीटर के थ्रो के साथ फाइनल राउंड में पहुंचे...

Aug 06, 2024 15:59 (IST)

Neeraj Chopra Men's Javelin Throw LIVE: नीरज का दूसरा बेस्ट थ्रो

Neeraj Chopra Men's Javelin Throw LIVE: टोक्यो ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा ने 89.34 मीटर थ्रो के साथ पेरिस ओलंपिक में भाला फेंक फाइनल के लिए क्वालीफाई किया है...डायमंड लीग में स्टॉकहोम में उन्होंने 89.94 मीटर का थ्रो किया था, जो उनका सर्वश्रेष्ठ थ्रो था...टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड अपने नाम करने के लिए उन्होंने 87.58 का थ्रो किया था...उसके बाद से नीरज ने 15 स्पर्धाओं में केवल दो बार 85 मीटर के निशान से नीचे का थ्रो किया है...नीरज इतिहास रचने के करीब हैं...

Advertisement
Aug 06, 2024 15:54 (IST)

Neeraj Chopra Men's Javelin Throw LIVE: नीरज चल रहे पहले स्थान पर...

ग्रेनाडा के पीटर्स एंडरसन ने अपने पहले ही प्रयास में 88.63 का थ्रो किया है...उन्होंने भी फाइनल के लिए क्वालीफाई किया है...अभी तक दूसरे ग्रुप से सिर्फ तीन एथलीट ही फाइनल के लिए क्वालीफाई कर पाएं है...ग्रुप बी में मौजूद नीरज क्वालिफिकेशन राउंड में अभी भी पहले स्थान पर चल रहे हैं...

Aug 06, 2024 15:45 (IST)

Neeraj Chopra Men's Javelin Throw LIVE: यहां देखें नीरज का थ्रो

Advertisement
Aug 06, 2024 15:43 (IST)

Neeraj Chopra Men's Javelin Throw LIVE: गुरुवार को होगा फाइनल

नीरज चोपड़ा और अरशद नदीम के क्वालीफिकेशन से भारत के किशोर जेना फाइनल की दौड़ से बाहर हो गये हैं....ग्रुप बी में फिनलैंड के लस्सी एटेलटालो (82.91 मीटर) और ब्राजील के लुइज़ मौरिसियो दा सिल्वा (81.62 मीटर) ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है... हालांकि, उन्हें अभी तक फाइनल में जगह नहीं बनाई है...इस इवेंट का फाइनल मुकाबला गुरुवार को होना है...और यह काफी रोमांचक होने की उम्मीद है....

Aug 06, 2024 15:28 (IST)

Nadeem Arshad Live: नदीम भी पहुंचे फाइनल में...

पाकिस्तान के नदीम अशरद भी फाइनल के लिए क्वलीफाई कर लिया है...नदीम ने 86.59 का थ्रो किया है...यह उनका सीजन बेस्ट है...

Advertisement
Aug 06, 2024 15:23 (IST)

Neeraj Chopra Men's Javelin Throw LIVE: नीरज चोपड़ा ने किया फाइनल के लिए क्वालीफाई

नीरज ने पहले राउंड में ही 89.34 का थ्रो किया है....नीरज पहले ही प्रयास में फाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं...नीरज का यह सीजन बेस्ट थ्रो है...

Aug 06, 2024 15:23 (IST)

Neeraj Chopra Men's Javelin Throw Qualification Live:

नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में स्वर्ण पदक जीता था...मौजूदा ओलंपिक और विश्व चैंपियन ने मई में दोहा डायमंड लीग में सीजन का सर्वश्रेष्ठ 88.36 मीटर सेट किया है...उनके पास जून 2022 में स्वीडन में स्टॉकहोम डायमंड लीग में हासिल किया गया 89.94 मीटर का राष्ट्रीय रिकॉर्ड है...शीर्ष स्तर की प्रतियोगिता के अनुभव के साथ, 26 वर्षीय चोपड़ा के क्वालिफिकेशन राउंड के माध्यम से फाइनल में जगह बनाने की उम्मीद है...हालांकि, असली चुनौती गुरुवार से शुरू होगी जब फाइनल में उसे प्रतिद्वंद्वियों की मजबूत लाइन-अप का सामना करना पड़ सकता है....

Advertisement
Aug 06, 2024 14:50 (IST)

Neeraj Chopra Men's Javelin Throw LIVE: जेना हुए बाहर

भारत के ही किशोर जेना, जिनसे पदक की उम्मीद थी...वो क्वालीफाई करने से चूक गए है...किशोर जेना ने 80.73 का थ्रो किया था...फाइनल राउंड में पहुंचने के लिए  84.00 का थ्रो करना जरुरी था...किशोर जेना का पहला थ्रो 80.73 का रहा...जबकि दूसरा थ्रो उनका फाउल था और तीसरे थ्रो में उन्होंने 80.21 का थ्रो किया था...

Aug 06, 2024 14:46 (IST)

Neeraj Chopra Men's Javelin Throw LIVE: नीरज को इनसे मिलेगी चुनौती

टोक्यो ओलंपिक के रजत पदक विजेता चेक गणराज्य के याकूब वालेश, जर्मनी के जूलियन वेबर और पूर्व विश्व चैम्पियन ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स उन्हें फिर चुनौती देंगे...भारत के किशोर जेना भी दौड़ में हैं जिन्होंने पिछले साल एशियाई खेलों में 87 . 54 मीटर का थ्रो फेंककर क्वालीफाई किया था लेकिन उसके बाद से 80 मीटर तक भी नहीं पहुंच पाये हैं...

Aug 06, 2024 14:46 (IST)

Neeraj Chopra Men's Javelin Throw Qualification Live: नीरज के सामने चुनौती

इस साल चोपड़ा ने सिर्फ तीन स्पर्धाओ में भाग लिया लेकिन उनके बाकी प्रतिस्पर्धी भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाये हैं...दोहा डायमंड लीग में मई में चोपड़ा ने 88 . 36 मीटर का थ्रो फेंका...वहीं एडक्टर में असहजता के कारण 28 मई को ओस्ट्रावा गोल्डन स्पाइक में एहतियात के तौर पर भाग नहीं लिया...उन्होंने जून में फिनलैंड में पावो नुरमी खेलों में 85 . 97 मीटर का थ्रो फेंककर स्वर्ण के साथ वापसी की...इसके बाद सात जुलाई को पेरिस डायमंड लीग में भाग नहीं लिया... उनके कोच ने फिटनेस को लेकर चिंताओं को खारिज करते हुए कहा कि अब उनके एडक्टर में कोई परेशानी नहीं है और वह कड़ा अभ्यास कर रहे हैं...

Aug 06, 2024 14:45 (IST)

Neeraj Chopra Men's Javelin Throw LIVE: नीरज रच देंगे इतिहास

चोपड़ा अगर स्वर्ण जीतते हैं तो ओलंपिक के इतिहास में खिताब बरकरार रखने वाले पांचवें खिलाड़ी हो जायेंगे...इसके साथ ही ओलंपिक व्यक्तिगत वर्ग में दो स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय भी बनेंगे... ओलंपिक की पुरूष भालाफेंक स्पर्धा में अभी तक एरिक लेमिंग ( स्वीडन 1908 और 1912), जोन्नी माइरा ( फिनलैंड 1920 और 1924), चोपड़ा के आदर्श जान जेलेंजी ( चेक गणराज्य 1992 और 1996 ) और आंद्रियास टी ( नॉर्वे 2004 और 2008 ) की ओलंपिक में भालाफेंक स्पर्धा में खिताब बरकरार रख सके हैं....

Aug 06, 2024 14:44 (IST)

Neeraj Chopra Men's Javelin Throw Qualification Live: नीरज पूरे सीजन रहे थे चोटिल

भारतीय एथलेटिक्स के लिये कई कीर्तिमान रच चुके नीरज चोपड़ा अपने दूसरे ओलंपिक में एक बार फिर अपने भाले से इतिहास रचना चाहेंगे चूंकि 140 करोड़ भारतीयों को उनसे एक बार फिर पीले तमगे की उम्मीद है...नीरज पूरे सीजन एडक्टर (जांघ के भीतरी हिस्से की मांसपेशी) से जूझते आए हैं...ऐसे में नीरज से लिए यह इतना भी आसान नहीं होने वाला है...

Aug 06, 2024 14:41 (IST)

Neeraj Chopra Men's Javelin Throw LIVE: नीरज होंगे एक्शन में

नमस्कार स्वागत है आपका एडनीटीवी स्पोर्ट्स पर...आज नीरज चोपड़ा एक्शन में होंगे...नीरज ने टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक अपने नाम किया था...ऐसे में आज उनके काफी उम्मीद होगी...भारत पेरिस में अभी तक सिर्फ तीन ओलंपिक पदक जीत पाया है और तीनों ही ब्रॉन्ज है...ऐसे में आज नीरज से काफी उम्मीदें हैं...

Featured Video Of The Day
Bihar Factory Blast: Samastipur में बड़ा हादसा, पूसा की एल्युमिनियम फैक्‍ट्री में विस्‍फोट
Topics mentioned in this article