"मैं और सरबजोत यही सोच रहे थे कि...", दूसरा ब्रॉन्ज मेडल जीतने के बाद इमोशनल हुईं शूटर मनु भाकर

Manu Bhaker पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics) में भारत की झोली में दूसरा मेडल आ चुका है. शूटर मनु भाकर ओलंपिक इतिहास में एक ओलंपिक में दो मेडल जीतने वाली पहली भारतीय बन गई हैं

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Manu Bhaker Paris Olympics 2024

Manu Bhaker : पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics) में भारत की झोली में दूसरा मेडल आ चुका है. शूटर मनु भाकर ओलंपिक इतिहास में एक ओलंपिक में दो मेडल जीतने वाली पहली भारतीय बन गई हैं.  इस मौके पर मनु ने कहा कि इस खास उपलब्धि को हासिल करने पर वह बहुत खुश हैं. भारतीय निशानेबाज मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने 2024 पेरिस ओलंपिक में 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में कांस्य पदक हासिल किया. इस जोड़ी ने मंगलवार को एक रोमांचक मैच में धीमी शुरुआत से उबरते हुए दक्षिण कोरिया को 16-10 से हराकर लचीलेपन और संयम का प्रदर्शन किया. मनु ने ऐतिहासिक कांस्य पदक जीतने के बाद कहा, "मैं वास्तव में गर्व महसूस कर रही हूं. मैं इस उपलब्धि को हासिल करने में सक्षम होने के लिए बहुत आभार महसूस करती हूं.  सभी के आशीर्वाद और प्यार के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद."

यह पेरिस खेलों में मनु और भारत का दूसरा पदक भी था. 22 वर्षीय मनु के पास महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में भाग लेने पर तीसरा पदक जीतने का भी मौका है. कांस्य पदक प्लेऑफ में, ली वोनहो और ओह ये जिन की दक्षिण कोरियाई टीम ने पहली सीरीज़ जीती। हालांकि, भारतीय जोड़ी ने वापसी करते हुए 8-2 की बढ़त बना ली. स्पर्धा में बाद के हाफ ने रोमांचक मोड़ लिया क्योंकि कोरियाई जोड़ी वापसी करने में सफल रही, लेकिन भारत ने कभी भी अपनी बढ़त को कम नहीं किया और अंत में जीत सुनिश्चित की.

Advertisement

मनु ने कहा, "हम कुछ भी नियंत्रित नहीं कर सकते; हम बस अपना सर्वश्रेष्ठ करने की कोशिश कर सकते हैं। यहां आने से पहले भी, मैं और मेरे साथी यही सोच रहे थे कि हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करते हैं और जो भी होगा, हम उसे स्वीकार करेंगे और हम आखिरी शॉट तक लड़ते रहेंगे."

Advertisement

कुल मिलाकर, मनु ओलंपिक में एक से अधिक व्यक्तिगत पदक जीतने वाली लिस्ट में पहलवान सुशील कुमार और शटलर पीवी सिंधु के बाद तीसरी भारतीय बन गयी हैं. सरबजोत सिंह, जिन्होंने अपना पहला ओलंपिक पदक जीता और अब ग्रीष्मकालीन खेलों में पदक जीतने वाले छठे भारतीय निशानेबाज हैं. 

Advertisement

सरबजोत ने कहा, "बहुत दबाव वाला मैच था और फैंस के बीच रोमांच अद्भुत था. इसलिए, मैं वास्तव में खुश हूं." राज्यवर्धन सिंह राठौर (एथेंस 2004), अभिनव बिंद्रा (बीजिंग 2008), विजय कुमार (लंदन 2012), गगन नारंग (लंदन 2012), मनु भाकर (पेरिस 2024), ये सभी ओलंपिक में पदक जीतने वाले अन्य निशानेबाज हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Waqf Bill: Asaduddin Owaisi ने फाड़ा वक्फ बिल तो गुस्साए JPC अध्यक्ष, बिल पास होने पर क्या बोले नेता?
Topics mentioned in this article