Tokyo Paralympics: टोक्यो पैरालिंपिक में भारतीय खिलाड़ी कमाल कर रहे हैं. अब मनोज सरकार (Manoj Sarkar) ने बैडमिंटन पुरुष एकल (SL3) स्पर्धा में जापान के डाइसुके फुजीहारा को हराकर कांस्य पदक जीतने का कमाल कर दिया है. यह भारत की ओर से 17वां मेडल है. पैरालिंपिंक के इतिहास में भारत का यह सर्वश्रेष्ठ परफॉर्मेंस हैं. भारत ने इस पैरालिपिंक में 4 गोल्ड मेडल भी जीते हैं. बैडमिंटन के इसी स्पर्धा में प्रमोद भगत ने गोल्ड मेडल जीतने का कमाल कर दिखाया है. सरकार ग्रेट ब्रिटेन के डेनियल बेथेल के खिलाफ सेमीफाइनल में 8-21, 10-21 से हार गए थे, लेकिन जोरदार वापसी करते हुए ब्रॉन्ज मेडल निश्चित कर ली है.
सरकार ने पांच साल की उम्र में बैडमिंटन खेलना शुरू किया और 11वीं कक्षा तक सक्षम शटलरों के खिलाफ इंटर-स्कूल प्रतियोगिताएं खेली. उन्होंने 2011 में पैरा-बैडमिंटन स्पर्धाओं में भाग लेना शुरू किया, बीजिंग में 2016 एशियाई चैंपियनशिप में SL3 एकल में स्वर्ण पदक जीता,
उन्हें 2018 में अर्जुन पुरस्कार भी मिला, और 2019 में स्पोर्टस्टार एसेस अवार्ड्स में उन्हें पैरा स्पोर्ट्समैन ऑफ द ईयर नामित किया गया था
VIDEO: टोक्यो पैरालंपिक्स : अवनि लखेरा ने रचा इतिहास, शूटिंग में जीता गोल्ड.