बॉलीवुड स्टार R माधवन के बेटे ने लहराया तिरंगा, डेनिश ओपन स्विमिंग में जीता सिल्वर, बोले- गर्व है..'

बॉलीवुड स्टार आर माधवन (R. Madhavan) के बेटे वेदांत माधवन (Vedaant Madhavan) ने बड़ा कारनामा करते हुए डेनिश ओपन स्वीमिंग चैंपियनशिप (Danish Open Swimming) में सिल्वर मेडल जीत लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
बॉलीवुड स्टार R माधवन के बेटे ने लहराया तिरंगा

बॉलीवुड स्टार आर माधवन (R. Madhavan) के बेटे वेदांत माधवन (Vedaant Madhavan) ने बड़ा कारनामा करते हुए डेनिश ओपन स्वीमिंग चैंपियनशिप (Danish Open Swimming) में सिल्वर मेडल जीत लिया है. (Vedant Mahadevan won Silver at Danish Open 2022) यह खुशखबरी खुद एक्टर आर माधवन ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए दी है. माधवन ने अपने पोस्ट में लिखा, वेदांत ने कोपेनहेगन डेनिश ओपन में भारत के लिए रजत पदक जीता है. आपके सभी प्रयासों के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद प्रदीप सर, #swimmingfederationofindia हमें बहुत गर्व है.' 

एक्सक्लूसिव: WWE में झंडे गाड़ रहा भारतीय, Veer Mahaan पर बन चुकी है हॉलीवुड फिल्‍म- Video

 वेदांत माधवन ने भी टूर्नामेंट में सकारात्मक शुरुआत की और  पुरुषों की 1500 मीटर फ्रीस्टाइल स्पर्धा में रजत पदक हासिल करने के लिए अपने व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ समय में सुधार करते हुए मेडल जीतने का कमाल किया. भारतीय अभिनेता आर माधवन के बेटे वेदांत ने 15.57.86 के समय के साथ 10 तैराकों के फाइनल में दूसरा स्थान हासिल किया. 16 वर्षीय, जिसने मार्च 2021 में लातविया ओपन में कांस्य पदक जीता था ने पिछले साल जूनियर नेशनल एक्वाटिक चैंपियनशिप में भी सात पदक जीते थे, जिसमें चार रजत और तीन कांस्य पदक थे. भारतीय स्क्वैश के लिए ये सबसे बड़ा लम्हा है', पूर्व कोच और भारतीय स्क्वॉश संघ के सेक्रेटरी जनरल साइरस पोंचा

बता दें कि एक्टर आर माधवन के बेटे वेंदात पहले से ही नेशनल स्विमिंग मेडलिस्ट हैं. हाल ही में एक्टर माधवन ने खुलासा किया था कि उनका परिवार इस समय दुबई में हैं जहां उनके बेटे वेदात ओलंपिक की तैयारी कर रहे हैं. वेदांत को अच्छी फैसिलिटी और ट्रेनिंग दिलाने के लिए वे दुबई शिफ्ट हो गए हैं.

Advertisement

यहां क्लिक कर खेलों की सभी Latest Update के लिए अभी NDTV SPORTS Hindi को सब्सक्राइब करें

वहीं, दूसरी ओर शीर्ष भारतीय तैराक साजन प्रकाश ने डेनमार्क के कोपेनहेगन में  स्विमिंग मीट में पुरुषों की 200 मीटर बटरफ्लाई स्पर्धा में जीत के साथ अपने सत्र की शुरुआत की है. इस साल अपनी पहली अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेते हुए, प्रकाश ने शुक्रवार की रात को पोडियम पर खड़े होने के लिए  1.59.27 का समय लिया.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Madhya Pradesh के एक गांव की कहानी जहां 6 महीने की बच्ची की सगाई होती है और 12 साल में विवाह
Topics mentioned in this article