Adani and PGTI Launch Golf Championship: अदाणी ग्रुप भारत में पुरुषों के पेशेवर गोल्फ की आधिकारिक मंजूरी देने वाली संस्था प्रोफेशनल गोल्फ टूर ऑफ इंडिया (पीजीटीआई) के साथ साझेदारी में ‘अदाणी आमंत्रण गोल्फ चैंपियनशिप 2025' के शुभारंभ के साथ भारतीय पेशेवर गोल्फ में प्रवेश करने के लिए तैयार है. अदाणी ग्रुप की इस पहल का उद्देश्य गोल्फ की पहुंच को बढ़ावा देना और व्यापक बनाना और साथ ही मुख्यधारा के खेल के रूप में इसकी स्थिति को ऊपर उठाना है. इसके अलावा भारत से वैश्विक चैंपियन की अगली पीढ़ी को तैयार करना है. यह साझेदारी अहमदाबाद के बेल्वेडियर गोल्फ एंड कंट्री क्लब में अदाणी-पीजीटीआई संयुक्त गोल्फ प्रशिक्षण अकादमी की स्थापना तक विस्तारित है. इस मौके पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर, पीजीटीआई के अध्यक्ष कपिल देव और अदाणी एंटरप्राइजेज के निदेशक प्रणव अदाणी अहमदाबाद के बेल्वेडियर गोल्फ एंड कंट्री क्लब में अदाणी-पीजीटीआई गोल्फ प्रशिक्षण अकादमी के शुभारंभ में शामिल हुए.
भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) ने अदाणी ग्रुप को इस पहल के लिए मुबारकबाद दी है. कपिल देव ने इस मौके पर कहा " गोल्फ को इस तरह से प्रोमोट करने के लिए अदाणी ग्रुप का धन्यवाद, यह देखकर अच्छा लग रहा है कि क्रिकेट के अलावा अब देश में दूसरे खेलों को भी इस तरह से प्रमोट किया जा रहा है. देखिए हर एक टूर्नामेंट बढ़ावा ही देता है. अच्छे लोग जुड़ेंगे...अच्छी कंपनी जुड़ेगी. वही हम भी चाहते हैं. हम चाहते हैं ऐसे टूर्नामेंट में बड़ा कॉर्पोरेट आए और गेम का प्रमोशन होगा. जैसे-जैसे प्रमोशन होगी, वैसे-वैसे प्लेयर्स सामने आएंगे. अकादमी के आने से अच्छा है कि आप यहां से अच्छे खिलाड़ी निकाल कर दुनिया के सामने लाते हैं. अगर ऐसी ट्रेनिंग सेंटर हर शहर में होगी तो आने वाले समय में हम अच्छे गोल्फर पैदा करेंगे. इसलिए हमारे यहां क्रिकेट ज्यादा है क्योंकि क्रिकेट की अकादमी ज्यादा है. अब यही चीज दूसरे खेलों में भी हो रही है".
कपिल देव ने कहा कि, "अदाणी ग्रुप ने यह जिम्मेदारी ली है कि जो कल के स्टार हैं उन्हें मौका दी जाए .अदाणी ग्रुप ने उन खिलाड़ियों को मौका दिया है वो अपना टैलेंट दिखाएं .हम तो हर लोगों के पास जाकर इस बारे में बात करते हैं. लेकिन अदाणी ग्रुप ने इसकी जिम्मेदारी ली है और उन्होंने गोल्फ ट्रेनिंग क्रिकेट अकादमी का शुभारंभ किया है जो कमाल की बात है. उम्मीद करता हूं कि यहां से काफी खिलाड़ी सामने आए और दुनिया में नाम कमाएं".
कपिल देव ने ये भी कहा कि, "मैं चाहता हुं कि अदाणी दूसरे खेलों को भी इस तरह से प्रमोट करें. सिर्फ क्रिकेट- गोल्फ नहीं, बल्कि हॉकी जैसे खेलों को भी प्रमोट करें. मैं चाहता हूं कि बच्चे के टूर्नामेंट ज्यादा हों, क्योंकि वो फ्यूचर हैं. आप छोटे शरह में टूर्नामेंट कराएं. छोटे शहरों में क्लब बनाएं जिससे बच्चे आए और इसकी ट्रेनिंगं करें."