बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने लगातार दूसरे दिन बढ़त बनाने के बाद मैच गंवाकर कांस्य पदक जीतने का मौका भी गंवा दिया जबकि निशानेबाज महेश्वरी चौहान और अनंत जीत सिंह नरूका की स्कीट मिश्रित टीम भी कांस्य पदक के मुकाबले में हार गए जिससे पेरिस ओलंपिक खेलों में सोमवार को भी भारत के हाथ कोई पदक नहीं आया. महिला टेबल टेनिस टीम ने क्वार्टर फाइनल में जगह बनाकर खुशी मनाने का मौका दिया जबकि एथलेटिक्स में अविनाश साबले ने तीन हजार मीटर स्टीपलचेज के फाइनल में जगह बनाकर इतिहास रच दियाय
ब्रॉन्ज मेडल मैच में हारे लक्ष्य सेन
लक्ष्य पहला गेम जीतने और दूसरे में बढ़त बनाने के बावजूद कांस्य पदक के प्ले ऑफ में मलेशिया के ली जी जिया के खिलाफ तीन गेम में हारकर पुरुष एकल स्पर्धा में पदक जीतने वाला पहला भारतीय खिलाड़ी बनने से चूक गए. सेमीफाइनल की तरह कांस्य पदक के प्ले ऑफ में भी दुनिया के 22वें नंबर के खिलाड़ी लक्ष्य ने बढ़त गंवाई और उन्हें 71 मिनट चले मुकाबले में दुनिया के सातवें नंबर के खिलाड़ी ली के खिलाफ 21-13, 16-21, 11-21 से हार का सामना करना पड़ा.
लक्ष्य ने ली के खिलाफ पहला गेम जीतने के बाद दूसरे में 8-3 की बढ़त बना रखी थी लेकिन इसके बाद उन्होंने लगातार नौ अंक गंवाकर मलेशिया के खिलाड़ी को वापसी का मौका दिया जिसने फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा. राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता लक्ष्य की ली के खिलाफ छह मैचों में यह दूसरी हार है.
इस हार के साथ लक्ष्य साइना नेहवाल (लंदन ओलंपिक 2012 में कांस्य) और पीवी सिंधू (रियो ओलंपिक 2016 में रजत और तोक्यो ओलंपिक 2020 में कांस्य) के बाद ओलंपिक पदक जीतने वाला तीसरा भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी बनने से भी चूक गए.
महेश्वरी और नरूका भी कांस्य पदक के मुकाबले में हारे
महेश्वरी और नरूका को स्कीट मिश्रित टीम स्पर्धा के कांस्य पदक के मुकाबले में चीन की यितिंग जियांग और लियू जियानलिन की जोड़ी से एक अंक से हार का सामना करना पड़ा. भारतीय जोड़ी को 48 निशाने के फाइनल मैच में 43-44 से शिकस्त मिली. महेश्वरी अपने 24 निशाने में से तीन में चूक गई जबकि नरूका दो निशाने चूक गए. चीन की यितिंग चार निशाने चूक गई लेकिन उनके पुरुष खिलाड़ी जियानलिन ने अपने सभी निशाने सटीक लगाकर इसकी भरपाई कर दी.
इससे पहले क्वालीफिकेशन में भारतीय जोड़ी ने 146 स्कोर कर कांस्य पदक मुकाबले के लिए क्वालीफाई किया था. भारतीय जोड़ी क्वालीफिकेशन के पहले चरण के बाद 49 अंक लेकर संयुक्त दूसरे स्थान पर थी. पहले दौर में नरूका ने 25 में से 25 और महेश्वरी ने 24 अंक बनाये. दूसरे दौर में महेश्वरी ने 25 अंक बनाए लेकिन नरूका दूसरी और पांचवीं सीरीज में चूककर 23 अंक ही बना सके. तीसरे दौर में महेश्वरी ने 25 और नरूका ने 24 अंक बनाये.
टेबल टेनिस टीम स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में भारत
स्टार खिलाड़ी मनिका बत्रा की अगुआई में भारत ने महिला टेबल टेनिस टीम स्पर्धा में अपने से ऊंची रैंकिंग वाले रोमानिया को रोमांचक मुकाबले में 3-2 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. भारत 2-0 से आगे चल रहा था लेकिन रोमानिया ने वापसी करते हुए 2-2 से बराबरी हासिल कर ली लेकिन निर्णायक मैच में मनिका ने जीत दर्ज करके टीम को अंतिम आठ में पहुंचा दिया.
श्रीजा अकुला और अर्चना कामथ ने युगल मैच में एडिना डायकोनू और एलिजाबेटा समारा पर 11-9, 12-10, 11-7 से जीत दर्ज करके मुकाबले की शुरुआत की जिसके बाद मनिका ने अपने से बेहतर रैंकिंग वाली बर्नाडेट जोक्स को 11-5, 11-7, 11-7 से हराकर 11वें वरीय भारत को चौथे वरीयता प्राप्त प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ 2-0 की बढ़त दिलाई.
दूसरे एकल में श्रीजा यूरोपीय चैंपियन समारा से 2-3 (11-8 4-11 11-7 6-11 8-11) से हार गईं. श्रीजा की हार के बाद अर्चना और बर्नाडेट के बीच मुकाबला हुआ. बर्नाडेट ने पहला गेम 11-5 से जीत लिया लेकिन भारतीय खिलाड़ी ने दूसरा गेम 11-8 से जीतकर बराबरी हासिल कर ली. बर्नाडेट ने अगले दो गेम 11-7, 11-9 से जीतकर मैच अपने नाम कर लिया और मुकाबला 2-2 से बराबर कर दिया. इसके बाद मनिका ने एडिना को 3-0 (11-5, 11-9, 11-9) से हराकर भारत को अंतिम आठ में जगह दिलाई.
अविनाश साबले ने तीन हजार मीटर स्टीपलचेज के फाइनल में
साबले ने तीन हजार मीटर स्टीपलचेज स्पर्धा की हीट दो में आठ मिनट 15.43 सेकेंड के समय के साथ पांचवें स्थान पर रहते हुए फाइनल में जगह बनाई और यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले भारतीय धावक बने. प्रत्येक हीट से शीर्ष पांच धावकों ने फाइनल में प्रवेश किया. साबले की हीट में मोरक्को के मोहम्मद टिंडोफ्ट आठ मिनट 10.62 सेकेंड के निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ शीर्ष पर रहे. साबले ने हालांकि हीट में अधिक जोर नहीं लगाया और आठ मिनट 9.91 सेकेंड के अपने अपने सत्र के और निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से काफी पीछे रहे.
इससे पहले किरण पहल अपनी हीट रेस में सातवें स्थान पर रहने के बाद महिलाओं की 400 मीटर में स्वत: सेमीफाइनल में जगह बनाने में असफल रहीं. अब वह रेपेचेज दौर में दौड़ेंगी. अपना 24वां जन्मदिन मना रही किरण ने 52.51 सेकेंड का समय लिया जो उनके सत्र के 50.92 सेकेंड के व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ से खराब प्रदर्शन है.
छह हीट में से प्रत्येक में शीर्ष तीन ने सेमीफाइनल में जगह पक्की की जबकि डीएनएस ( रेस शुरू नहीं करने वाले) डीएनएफ ( रेस खत्म नहीं करने वाले) और डीक्यू (अयोग्य) को छोड़कर अन्य सभी मंगलवार को होने वाले रेपेचेज दौर में भाग लेंगे.
महिला कुश्ती में निशा क्वार्टर फाइनल में हारी:
भारतीय पहलवान निशा को महिला 68 किग्रा कुश्ती मुकाबले के क्वार्टर फाइनल में चोटिल होने के बाद उत्तर कोरिया की पाक सोल गम के खिलाफ 8-10 से शिकस्त का सामना करना पड़ा. जब लगभग एक मिनट का खेल बचा था तब निशा 8-2 से आगे चल रहीं थी लेकिन इसके बाद उनके दाएं हाथ में चोट लगी और इसका फायदा उठाकर उत्तर कोरिया की खिलाड़ी आठ अंक और जुटाकर जीत दर्ज करने में सफल रहीं.
निशा ने अंतिम 16 के मैच में यूक्रेन की तेतियाना सोवा को 6-4 से हराकर शुरुआत की थी. निशा शुरुआत में तेतियाना से पिछड़ रही थी लेकिन उन्होंने 4-4 से बराबरी करने के बाद आखिरी कुछ सेकेंड में तेतियाना को मैट से बाहर निकाल कर दो अंक हासिल कर जीत दर्ज की.
निशा को अब इंतजार करना होगा कि उन्हें रेपेचेज के जरिए कांस्य पदक के लिए चुनौती पेश करने का मौका मिलता है या नहीं. अगर पाक सोल गेम फाइनल में पहुंची तो निशा रेपेचेज दौर में जाएंगी.
नौकायन में नेत्रा 21वें स्थान पर रही फाइनल में जगह बनाने से चूकीं
भारत की महिला नौकायन खिलाड़ी नेत्रा कुमानन सोमवार को पेरिस ओलंपिक में व्यक्तिगत डिंगी स्पर्धा में नौवीं क्वालीफाइंग रेस के बाद 21वें स्थान पर रहने के बाद पदक दौर से बाहर हो गयी. क्वालीफाइंग चरण में 10 रेस होती हैं जिसके बाद पदक रेस की सूची तय की जाती है लेकिन 10वीं रेस खराब मौसम के कारण रद्द कर दी गई. सभी क्वालीफाइंग रेस के बाद समय के मामले में केवल शीर्ष 10 ही पदक दौर में पहुंचते हैं.
नेत्रा आठवीं क्वालीफाइंग रेस के बाद 24वें स्थान पर थी. उसने अपने पिछले कुछ दिनों के खराब प्रदर्शन में सुधार करते हुए नौवीं क्वालीफाइंग रेस में 43 प्रतिभागियों में से 10वें स्थान हासिल किया. इस प्रदर्शन से वह समग्र तालिका में केवल तीन स्थान की सुधार के साथ 21वें स्थान पर पहुंचने में सफल रही.
अपना दूसरा ओलंपिक खेल रही 26 साल की नेत्रा का पेरिस में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पहली क्वालीफाइंग रेस में था जिसमें वह छठे स्थान पर रहीं थी. उनका सबसे खराब प्रदर्शन आठवीं रेस में था जहां वह निराशाजनक 31वें स्थान पर रहीं.
यह भी पढ़ें: Paris Olympics 2024 Day 11: नीरज चोपड़ा से लेकर विनेश फोगाट तक...ये स्टार होंगे एक्शन में, कंफर्म हो सकते हैं दो मेडल
यह भी पढ़ें: Lakshya Sen: हार के बावजूद इस "लक्ष्य" में छिपा है भविष्य का चैंपियन, जानें 5 बड़ी वजह