Kho Kho World Cup 2025: भारत की मेंस टीम ने ब्राजील और वीमेन टीम ने दक्षिण कोरिया को हराया

Kho Kho World Cup 2025: खो खो विश्व कप 2025 के एक अहम मुकाबले में आज भारतीय पुरुष टीम ने ब्राजील को 64-34 और महिला टीम ने दक्षिण कोरिया को 175-18 से हराया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
भारत की वीमेन टीम ने दक्षिण कोरिया को हराया

Kho Kho World Cup 2025: खो खो विश्व कप 2025 में टीम इंडिया की भिड़ंत आज (14 जनवरी 2025) ब्राजील से हुई. जहां भारतीय धुरंधरों ने विपक्षी टीम को 64-34 से मात देते हुए जीत हासिल की. मैच के दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच कांटें की टक्कर देखने को मिली. मगर अंत में टीम इंडिया विपक्षी टीम को करीब आधे अंकों से शिकस्त देने में कामयाब रही. ब्राजील के खिलाफ मिली इस जीत के साथ ही टीम इंडिया करीब-करीब टूर्नामेंट के नॉकआउट दौर में पहुंच गई है. 

ब्राजील की रही आक्रामक शुरुआत

मैच के दौरान ब्राजील की शुरुआत काफी आक्रामक रही. उन्होंने 16 अंक काफी तेजी से हासिल कर लिए थे, लेकिन उसके बाद भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार वापसी की. मैच के दौरान उन्होंने ड्रीम रन से दो अंक अर्जित किए. जिससे उन्हें जीत हासिल करने के लिए एक अच्छा मंच हासिल हुआ.

टर्न 2 में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन प्रभावशाली रहा. 

टर्न 2 के अंत में टीम को प्रभावशाली 36 अंक प्राप्त हुए, लेकिन जब लग रहा था कि वे जीत की ओर बढ़ रहे हैं, तब ब्राजील ने टर्न 3 में बेहतरीन वापसी की. ब्राजील ने टर्न 3 में भारत पर दबाव बनाया. उन्होंने कड़ी मेहनत करते हुए भारत के 38 अंकों के जवाब में प्रभावशाली 34 अंक बनाए. जिससे मैच के अंतिम सात मिनट बेहद रोमांचक रहे. मगर खेल के अंत में विजयश्री भारत के पाले में रही. 

Advertisement

खो-खो विश्व कप में भारतीय महिलाओं ने दक्षिण कोरिया को 157 अंकों से रौंदकर रचा इतिहास 

मेंस टीम से पहले वीमेन टीम ने अपने पहले मुकाबले में दक्षिण कोरिया पर 175-18 से ऐतिहासिक जीत दर्ज की. कप्तान प्रियंका इंगले की अगुआई में ब्लू जर्सी में महिलाओं ने चैथरा बी और मीरू के लगातार ड्रीम रन के साथ शुरुआत में ही लय हासिल कर ली, जिससे दक्षिण कोरिया के शुरुआती 10 टच पॉइंट्स प्रभावी ढंग से बेअसर हो गए.

Advertisement

मैच का समापन सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी नसरीन शेख के नेतृत्व में भारत की शानदार जीत दिलाने के साथ हुआ, जबकि निर्मला भाटी और दक्षिण कोरिया की एस्तेर किम ने क्रमशः सर्वश्रेष्ठ अटैकर और सर्वश्रेष्ठ डिफेंडर का सम्मान अर्जित करने में कामयाब रहीं.

Advertisement

यह भी पढ़ें- 14 साल बाद भारत आएंगे लियोनेल मेस्सी, अगले साल भारत में दो मैच खेलेगी अर्जेंटीना

Featured Video Of The Day
Delhi Fire Breaking News: दिल्ली के Rohini में लगी भीषण आग, दो बच्चों की मौत, 800 झुग्गियां जलकर खाक
Topics mentioned in this article