खुशखबरी! मैकलारेन के साथ टेस्ट डेब्यू करने जा रहे हैं जेहान दारुवाला, पहली बार F1 में लेंगे हिस्सा

देश के 23 वर्षीय युवा रेसर जेहान दारुवाला के लिए यह हफ्ता बेहद रोमांचक साबित होने वाला है. दरअसल वह इस हफ्ते मैकलारेन के साथ F1 में टेस्ट डेब्यू करने जा रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
भारतीय रेसर जेहान दारुवाला
नई दिली:

देश के 23 वर्षीय युवा रेसर जेहान दारुवाला (Jehan Daruvala) के लिए यह हफ्ता बेहद रोमांचक साबित होने वाला है. दरअसल वह इस हफ्ते मैकलारेन (McLaren) के साथ F1 में टेस्ट डेब्यू करने जा रहे हैं. मैकलारेन ने जेहान दारुवाला की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, 'हमारे टीपीसी कार्यक्रम में @दारुवालाजहां 21 और 22 जून को सिल्वरस्टोन में एमसीएल35एम का परीक्षण करेंगे.' इसके अलावा मैकलारेन द्वारा लिखा गया है, 'F1 कार में अपनी पहली ड्राइव का आनंद लें, जहान!'

बता दें हाल ही में जेहान दारुवाला स्प्रिंट रेस में पोडियम (शीर्ष तीन) में जगह बनाने के बाद बाकू स्ट्रीट ट्रैक पर आयोजित फीचर रेस में चौथे स्थान पर रहे थे. शनिवार को फार्मूला टू रेस को जीतने से आधे सेकंड से चूके रेड बुल टीम के जेहान रविवार को आठवें स्थान से रेस शुरू करने के बाद चौथे स्थान तक पहुंच गये थे. 

Advertisement

वह तीसरे स्थान पर रेस खत्म करने की ओर बढ़ रहे थे लेकिन उनके आगे चल रहे मौजूदा चैम्पियन फेलिप ड्रगोविच की कार दीवार से टकरा गयी और रेस को यहां रोकना पड़ा.  इससे जेहान चौथे स्थान पर रहे.

Advertisement

बता दें जेहान दारुवाला का जन्म एक पारसी परिवार में साल 1998 में भारत की आर्थिक राजधानी मुंबई में हुआ था. उन्होंने अपनी शिक्षा दीक्षा माहिम स्थित बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल से प्राप्त की. जेहान के पिता खुरशेद शापूरजी स्टर्लिग एंड विल्सन के  वर्तमान एमडी हैं, जोकि शापूरजी पलोनजी की साथी कंपनी है.

Advertisement

* ""19 साल के बाद वसीम अकरम ने फिर से अपने इशारे पर नचाई गेंद, 'यॉर्कर' से बैटर के उड़ाए होश- Video
* IND vs SA: सीरीज के बराबरी पर खत्म होने से निराश हैं Rishabh Pant, कही ऐसी बात
* "VIDEO: IND Vs SA T20 Series बराबरी पर खत्म, इरफान पठान ने बताया, इस सीरीज से टीम इंडिया को क्या मिला

Advertisement

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: कश्मीरियों के दुश्मन बने आतंकी घोड़े-टैक्सी वाले का दर्द छलका | NDTV India
Topics mentioned in this article