नीरज चोपड़ा ने नए नेशनल रिकॉर्ड के साथ की सत्र की शुरुआत, ओलिंपिक की दूरी को भी पीछे छोड़ा

टोक्यो ओलंपिक में इतिहास रचने वाले देश के 24 वर्षीय युवा जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने एक खास राष्ट्रीय रिकॉर्ड अपने नाम किया है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा
हेल्सिंकी:

टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में इतिहास रचने वाले देश के 24 वर्षीय युवा जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा (Javelin Thrower Neeraj Chopra) ने एक खास राष्ट्रीय रिकॉर्ड अपने नाम किया है. दरअसल वह इन दिनों फिनलैंड में पावो नुर्मी गेम्स 2022 (Paavo Nurmi Games 2022) में शिरकत कर रहे हैं. यहां उन्होंने 89.30 मीटर का थ्रो फेंककर रजत पदक हासिल करते हुए नेशनल रिकॉर्ड स्थापित किया है. 

भारतीय जेवलिन थ्रोअर ने पहले प्रयास में 86.92 मीटर दूर भाला फेंका था. इसके पश्चात् उन्होंने दूसरे प्रयास में रिकॉर्ड स्थापित करते हुए 89.30 मीटर दूर भाला फेंका. इन दोनों प्रयास के बाद हालांकि उनका लय थोड़ा डगमगाता हुआ नजर आया. उन्होंने अपने अगले तीन प्रयास में लगातार तीन बार फाउल फेंके. हालांकि इसके बाद वह एक बार फिर पटरी पर लौटे और छठवीं प्रयास में उन्होंने 85.85 मीटर दूर भाला फेंका और अंकतालिका में दूसरे स्थान पर बने रहे.

बता दें नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक में देश के लिए गोल्ड मेडल अपने नाम किया था. इस दौरान उन्होंने अपने पहले प्रयास में 87.03 मीटर दूर भाला फेंका था. इसके पश्चात् उन्होंने दूसरे प्रयास में 87.58 मीटर और तीसरे प्रयास में 76.79 मीटर दूर जैवलिन फेंका था.

पावो नुर्मी गेम्स 2022 जेवलिन थ्रोइंग में पहले स्थान पर फिनलैंड के 25 वर्षीय जेवलिन थ्रोअर ओलिवर हेलैंडर (Oliver Helander) रहे. उन्होंने अपने पहले प्रयास में 77.65 मीटर, दूसरे प्रयास में 89.83 मीटर और तीसरे प्रयास में 81.67 मीटर दूर भाला फेंका. हेलैंडर का चौथा प्रयास फाउल रहा.

* ""IPL Media Rights को लेकर प्रीति जिंटा ने किया ट्वीट तो ललित मोदी का रिएक्शन हुआ वायरल
* BCCI ने पूर्व क्रिकेटरों की पेंशन दोगुनी की, तो भारतीय क्रिकेटर संघ भी हुआ खुश
* "IPL Media Rights: मीडिया राइट्स से बंपर कमाई पर फैंस ने ललित मोदी को दिया श्रेय तो पूर्व कमिश्नर बीसीसीआई पर बरसे

Advertisement

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Featured Video Of The Day
Maharashtra Breaking News: Uddhav Thackeray ने क्यों माना Raj Thackeray का Offer? |Politics
Topics mentioned in this article