Indonesia Masters 2022: सिंधू और सेन क्वार्टर फाइनल में पहुंचे, रेड्डी-पोनप्पा की जोड़ी मिश्रित युगल से बाहर

दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु और विश्व चैम्पियनशिप के कांस्य पदक विजेता लक्ष्य सेन ने गुरुवार को यहां अपने-अपने मुकाबले जीतकर इंडोनेशिया मास्टर्स सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • सिंधू और सेन क्वार्टर फाइनल में पहुंचे
  • रेड्डी-पोनप्पा की जोड़ी मिश्रित युगल से बाहर
  • लक्ष्य सेन ने डेनमार्क के रासमस गेम्के को 54 मिनट में हराया
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
जकार्ता:

दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु (PV Sindhu) और विश्व चैम्पियनशिप के कांस्य पदक विजेता लक्ष्य सेन (Lakshya Sen) ने गुरुवार को यहां अपने-अपने मुकाबले जीतकर इंडोनेशिया मास्टर्स सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई. बैंकॉक में थॉमस कप में ऐतिहासिक खिताबी जीत के दौरान भारतीय टीम का हिस्सा रहे अल्मोड़ा के 20 साल के लक्ष्य ने दुनिया के 13वें नंबर के खिलाड़ी डेनमार्क के रासमस गेम्के को 54 मिनट में 21-18 21-15 से हराया. महिला एकल सिंधू को हालांकि थोडा संघर्ष करना पड़ा. उन्होंने इंडोनेशिया की ग्रेगोरिया मरिस्का तुनजंग को एक घंटे तक चले दूसरे दौर के मुकाबले को 23-21 20-22 21-11 से अपने नाम किया.

सातवें वरीय सेन अगले दौर में चीनी ताइपे के तीसरे वरीय चोउ टिएन चेन से भिड़ेंगे जिन्होंने पिछले महीनों दोनों खिलाड़ियों के बीच अब तक हुए एकमात्र मुकाबले में थॉमस कप में भारतीय खिलाड़ी के खिलाफ तीन गेम में जीत दर्ज की थी. क्वार्टर फाइनल में सिंधू के सामने कड़ी चुनौती होगी. चौथी वरीयता प्राप्त भारतीय खिलाड़ी का सामना थाईलैंड की पांचवीं वरीयता प्राप्त रत्चानोक इंतानोन और स्कॉटलैंड की किर्स्टी गिल्मर के बीच मैच की विजेता से होगा.

IND vs SA: डेविड मिलर और वान डुसेन ने भारत की झोली से छीनी जीत

हालांकि बी सुमित रेड्डी और अश्विनी पोनप्पा का सफर मिश्रित युगल में समाप्त हो गया जिन्हें दूसरे दौर के मुकाबले में चीन के झेंग सि वेई और हुआंग या कियोंग की दूसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी से 18-21 13-21 से पराजय का सामना करना पड़ा. गैर वरीय तुनजंग के खिलाफ सिंधु ने शानदार शुरुआत की और आक्रामक तरीके से खेलते हुए 10-5 की बढ़त बना ली. उन्होंने शुरू में लंबी रैली का बखूब ही इस्तेमाल किया.

Advertisement

इससे पहले सिंधू से छह बार हार का सामना करने वाली इंडोनेशिया की इस खिलाड़ी ने शानदार वापसी करते हुए स्कोर 15-15 कर दिया. भारतीय खिलाड़ी ने हालांकि अनुभव का इस्तेमाल करते हुए 21 अंक हासिल कर पहला गेम जीत लिया. दूसरे गेम में मामला बिल्कुल उलटा था तुनजंग ने 10-5 की बढत कायम की लेकिन सिंधू ने फिर स्कोर 15-15 और फिर 20-20 कर दिया. इंडोनेशिया की खिलाड़ी ने दो अंक हासिल कर दूसरा गेम जीत लिया.

Advertisement

टीम इंडिया का टूटा सपना, इतिहास रचने से एक कदम रह गई दूर

तीसरे और निर्णायक गेम में सिंधू ने प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ी को कोई मौका नहीं दिया और मुकाबला अपने नाम कर लिया. अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में पहली बार गेम्के के खिलाफ खेल रहे दुनिया के नौवें नंबर के खिलाड़ी लक्ष्य ने अधिक धैर्य दिखाया और अपनी गलतियों पर अंकुश लगाते हुए जीत दर्ज की. सेन पहले गेम में शुरुआत में 0-3 से पिछड़ गए लेकिन वापसी करते हुए 9-6 की बढ़त बनाने में सफल रहे. गेम्के हालांकि ब्रेक तक 11-10 के मामूली अंतर से आगे थे. भारतीय खिलाड़ी ने हालांकि ब्रेक के बाद लगातार छह अंक के साथ 16-12 की बढ़त बनाई और फिर आसानी से पहला गेम जीत लिया.

Advertisement

दूसरे गेम में दोनों खिलाड़ियों के बीच मुकाबला अधिक करीबी रहा. अधिकांश समय कभी लक्ष्य को कभी गेम्के बढ़त बनाते रहे. लक्ष्य ने हालांकि 13-12 के स्कोर पर लगातार चार अंक जीते और फिर गेम और मुकाबला अपने नाम किया.

Advertisement

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Radhika Yadav Murder Case: पिता दीपक यादव ने किए नए खुलासे, क्या था मर्डर का असली कारण? | NDTV India
Topics mentioned in this article