Archery World Cup: भारत की स्टार तीरंदाज दीपिका कुमारी (Deepika Kumari) ने पेरिस में चल रहे आर्चरी वर्ल्ड कप (Archery World Cup) में व्यक्तिगत रिकर्व स्पर्धा (individual recurve event) में भी गोल्ड मेडल जीतने का कमाल कर दिखाया है. इससे पहले उन्होंने अपने पति अतनु दास के साथ मिलकर मिक्स्ड टीम इवेंट के फाइनल में नैदरलैंड्स को हराकर स्वर्ण पदक जीतने का कमाल कर दिखाया. वहीं, दीपिका ने भारतीय महिला रिकर्व टीम के साथ मिलकर मेक्सिको पर 5-1 की आसान जीत के साथ गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया था. दीपिका ने तीनों स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीतकर हैट्रिक पूरी कर ली है. दीपिका ने व्यक्तिगत फाइनल मुकाबले को 6-0 से जीतकर कमाल कर दिया है.
भारतीय महिला टीम ने किया कमाल, फाइनल में मैक्सिको को हराकर तीरंदाजी विश्व कप में जीता गोल्ड
दीपिका कुमारी और अतनु दास ने मिलकर जीता गोल्ड मेडल
अतनु दास और उनकी पत्नी दीपिका कुमारी की पांचवीं वरीय जोड़ी ने रविवार को मिश्रित टीम स्पर्धा के फाइनल में नीदरलैंड के जेफ वान डेन बर्ग और गैब्रिएला शोलेसर से 0-2 से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए 5-3 से जीत हासिल की और भारत को प्रतियोगिता में तीसरा स्वर्ण पदक दिलाया.
इससे पहले स्टार तीरंदाज दीपिका, अंकिता भगत और कोमोलिका बारी की भारतीय महिला रिकर्व टीम ने मेक्सिको पर 5-1 की आसान जीत से स्वर्ण पदक जीता।. महिला रिकर्व टीम पिछले हफ्ते तोक्यो ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करने से चूक गयी थी और इस स्वर्ण पदक से उसने इस निराशा को कम करने की कोशिश की.