CWG 2022: सविता पूनिया ने साहस दिखाकर कर दिया था करिश्मा, लेकिन तभी रेफरी के 'फैसले' ने तोड़ा फाइनल खेलने का सपना, फैन्स भड़के

CWG 2022: आखिरी मिनटों में वंदना कटारिया के गोल के दम पर शानदार वापसी करने के बाद भारतीय महिला हॉकी टीम (Indian women's hockey team) राष्ट्रमंडल खेलों (CWG 2022 Semi Final)  के बेहद रोमांचक सेमीफाइनल में शूटआउट में आस्ट्रेलिया से 0 . 3 से हार गई

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
सेमीफाइनल में भारतीय महिला हॉकी टीम के साथ हुआ चीटिंग ?

CWG 2022: आखिरी मिनटों में वंदना कटारिया के गोल के दम पर शानदार वापसी करने के बाद भारतीय महिला हॉकी टीम (Indian women's hockey team) राष्ट्रमंडल खेलों (CWG 2022 Semi Final)  के बेहद रोमांचक सेमीफाइनल में शूटआउट में आस्ट्रेलिया से 0 . 3 से हार गई और अब कांस्य पदक के लिये खेलेगी. कांस्य पदक के मुकाबले में भारत का सामना न्यूजीलैंड से होगा. बता दें कि मैच के दसवें मिनट में ही रेबेका ग्रेइनेर के गोल के दम पर आस्ट्रेलिया ने बढत बना ली थी लेकिन इसके बाद गोलकीपर कप्तान सविता पूनिया की अगुवाई में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए भारतीय रक्षापंक्ति ने आस्ट्रेलिया को बांधे रखा. टोक्यो ओलंपिक में चौथे स्थान पर रही भारतीय टीम के लिये बराबरी का गोल 49वें मिनट में सुशीला के पास पर वंदना कटारिया ने किया था. 

विवादित पेनल्टी शूटआउट ने तोड़ा भारतीय महिला का फाइनल में पहुंचे का सपना
विवादित पेनल्टी शूटआउट में भारत के लिये नेहा, नवनीत कौर और लालरेम्सियामी गोल नहीं कर सकीं जबकि आस्ट्रेलिया के लिये एम्ब्रोसिया मालोन, एमी लॉटन और कैटलीन नोब्स के शॉट निशाने पर लगे. भारत को पहले क्वार्टर में छह पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन गोल नहीं हो सका. इसके बाद भारतीय रक्षापंक्ति ने जबर्दस्त प्रदर्शन करते हुए आस्ट्रेलियाई स्ट्राइकरों को कोई मौका नहीं दिया.   सविता पूनिया ने पहला पेनल्टी शूटआउट बचा लिया था

आखिर क्या था विवाद
बता दें कि जब ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पेनाल्टी शूटआउट लिया तो भारत की कप्तान  सविता पूनिया ने बेहतरीन साहस दिखाते हुए पेनल्टी शूटआउट आक्रमण को बचा लिया था. लेकिन तभी रेफरी ने बताया कि घड़ी का टाइमर शॉट के दौरान शूरू नहीं हो हुआ था ऐसे में ऑस्ट्रेलिया को फिर से पेनाल्टी शॉट मारने का मौका दिया जाएगा. यही से मैच का पासा पलट गया और ऑस्ट्रेलिया के पास मैच में वापसी करने का मौका मिला. आखिर में पेनल्टी शूटआउट में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 3-0 से हराकर फाइनल में जगह बना ली. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement

दूसरी ओर जैसे ही रेफरी के द्वारा ऐसा फैसला लिया गया तो भारतीय फैन्स भड़क गए और सोशल मीडिया पर रेफरी की क्लास लगाने लगे. फैन्स का मानना है कि भारतीय के साथ बईमानी की गई है. लोगों ने अंतरराष्ट्रीय हॉकी फेडरेशन (FIH/एफआईएच) पर पक्षपात का आरोप लगा दिया है. सोशल मीडिया पर #Cheating ट्रेंड करने लगा है. (भाषा के साथ इनपुट)

स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Advertisement
Featured Video Of The Day
JNU के छात्रों और पुलिस में धक्का-मुक्की, केस दर्ज | Delhi News | BREAKING NEWS
Topics mentioned in this article