वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारतीय तिकड़ी ने रचा इतिहास, पहली बार तीन मेडल पक्के

ताशकंद में चल रही IBA मेन्स वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारतीय बॉक्सर्स ने तीन में से तीन क्वार्टर फाइनल जीतकर इसे भारतीय बॉक्सिंग के लिए ऐतिहासिक दिन बना दिया. दीपक, हुसामुद्दीन और निशांत ने अपने-अपने क्वार्टर फाइनल मुकाबले जीतकर रिकॉर्ड 3  मेडल पक्के कर लिये. 

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारतीय तिकड़ी ने रचा इतिहास, पहली बार तीन मेडल पक्के
नई दिल्ली:

ताशकंद में चल रही IBA मेन्स वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारतीय बॉक्सर्स ने तीन में से तीन क्वार्टर फाइनल जीतकर इसे भारतीय बॉक्सिंग के लिए ऐतिहासिक दिन बना दिया. दीपक, हुसामुद्दीन और निशांत ने अपने-अपने क्वार्टर फाइनल मुकाबले जीतकर रिकॉर्ड 3  मेडल पक्के कर लिये. 

इससे पहले दिल्ली में महिला बॉक्सर्स ने वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में 4 गोल्ड जीतकर धूम मचाई थी. अब भारतीय पुरुष मुक्केबाज- दीपक भोरिया (51 किग्रा), हुसामुद्दीन (57 किग्रा) और निशांत देव (71 किग्रा) उज्बेकिस्तान की राजधानी ताशकंद में धमाका कर रहे हैं. इस टूर्नामेंट में 107 देशों के क़रीब 550 मुक्केबाज़ हिस्सा ले रहे हैं जिनमें कई ओलिंपिक और वर्ल्ड चैंपियन भी शामिल हैं.

ये पहला मौका है जब भारतीय पुरुष मुक्केबाज वर्ल्ड बॉक्सिंग कम से कम तीन पदक हासिल करेंगे. इससे पहले, भारतीय पुरुष मुक्केबाजों का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2019 में आया था जब मनीष कौशिक और अमित पंघल ने देश के लिए दो पदक जीते थे. दिन के पहले क्वार्टर फाइनल मुकाबले में दीपक ने किर्गिस्तान के दियुशेबाएव नूरझिगिट को 5-0 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई.अब सेमीफाइनल में दीपक का सामना शुक्रवार को फ्रांस के बी बेनामा से होगा.

इस बीच, हुसामुद्दीन ने बुल्गारिया के जे. डियाज इबनेज को 4-3 स्प्लिट फैसले से हरा दिया. शुक्रवार को होने वाले सेमीफाइनल मैच में हुसामुद्दीन का मुकाबला क्यूबा के सैदेल होर्ता से होगा. दूसरी ओर, निशांत देव ने क्यूबा के जॉर्ज कुएलर को एकतरफा अंदाज में 5-0 हराकर भारत के लिए दिन का तीसरा पदक सुरक्षित किया. निशांत देव शुक्रवार को सेमीफाइनल मैच में कजाकिस्तान के एशियाई चैंपियन असलानबेक शिमबर्गेनोव से भिड़ेंगे. इस वैश्विक इवेंट में 107 देशों के 538 मुक्केबाजों की भागीदारी देखी जा रही है. इनमें कई ओलंपिक और विश्व चैंपियनशिप में पदक जीत चुके हैं.

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* "विराट के आउट होने पर नवीन-उल-हक ने लगाई इंस्टाग्राम स्टोरी तो फैंस ने जमकर किया ट्रोल
* दिनेश कार्तिक की तबियत थी खराब, लेकिन फिर भी खेली तूफानी पारी

Advertisement
Featured Video Of The Day
India-Pakistan Tension: कल रात Border पर हुआ क्या? सेना ने गिनाया पाकिस्तान का हर पाप | MEA Briefing
Topics mentioned in this article