निकहत ज़रीन ने सलमान खान के लिए कहा, 'मेरे लिए जान है वो' तो खुद सुपरस्टार ने किया रिएक्ट

Salman Khan to Nikhat Zareen: भारतीय मुक्केबाज निकहत ज़रीन (Nikhat Zareen Indian Boxer) ने इतिहास रच डाला है. तेलंगाना की 25 साल की मुक्केबाज ने 12वीं आईबीए महिला विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में गोल्ड जीता

विज्ञापन
Read Time: 24 mins

सलमान खान की फैन हैं निकहत ज़रीन

Salman Khan to Nikhat Zareen: भारतीय मुक्केबाज निकहत ज़रीन (Nikhat Zareen Indian Boxer) ने इतिहास रच डाला है. तेलंगाना की 25 साल की मुक्केबाज ने 12वीं आईबीए महिला विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में गोल्ड जीता. वर्ल्ड चैम्पियनशिप में सोना जीतने वाली पांचवीं भारतीय महिला बनीं. छह बार की चैंपियन एमसी मैरीकोम (2002, 2005, 2006, 2008, 2010 और 2018), सरिता देवी (2006), जेनी आरएल (2006) और लेखा केसी इससे पहले विश्व खिताब जीत चुकी हैं. जरीन के गोल्ड मेडल के अलावा मनीषा मोन (57 किग्रा) और पदार्पण कर रही परवीन हुड्डा (63 किग्रा) ने कांस्य पदक जीते.

एक सवाल ने बदल दी थी निकहत जरीन की राह, "लड़कियां क्यों नहीं खेल रही"

महिला विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में गोल्ड जीतने पर  निकहत ने NDTV को एक्सक्लूसिव इंटरव्यू इंटरव्यू दिया था. अपने इंटरव्यू में विश्व चैंपियन ने बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) का जिक्र भी किया. जिसको सुनकर खुद स्टार ने निकहर को बधाई दी है. दरअसल हुआ ये कि एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में निकहत ज़रीन एक्टर सलमान खान को अपना फेवरेट एक्टर बताया और कहा कि वो सलमान की बड़ी फैन हैं. उन्होंने कहा कि, 'लोगों का भाई होगा, लेकिन मेरे लिए वो तो जान है. मेरा सपना है कि मैं उनसे एक बार जरूर मिलूं, मेरा सपना है कि मैं ओलंपिंक में गोल्ड हासिल करूं और मुंबई पहुंचकर सलमान से मिलूं.'

Advertisement

महिला बॉक्सर Nikhat Zareen ने ऐतिहासिक कारनामे के बाद NDTV से की खास बातचीत, बताई सफर की रोचक कहानी, Video

Advertisement

निकहत ज़रीन  द्वारा NDTV को दिए इंटरव्यू पर सलमान ने कमेंट किया और मैसेज लिखा, 'मुबारक हो गोल्ड के लिए निकहत ज़रीन'

Advertisement

सलमान द्वारा मुबारकबाद दिए जाने के बाद निकहत ने भी रिएक्ट किया और ट्वीट करते हुए अपनी भावनाएं व्यक्त की और लिखा,  'एक डाई हार्ड फैन गर्ल होने के नाते, यह मेरा  सपना था जो सच हो गया है. मुझे विश्वास नहीं हो रहा था कि खुद सलमान खान मेरे लिए ट्वीट करेंगे. मैं बहुत विनम्र हूं. मेरी जीत को और खास बनाने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद. मैं इस पल को हमेशा अपने दिल में बसा लूंगी.'

Advertisement

वहीं, बॉलीवुड के भाईजान भी पीछे कहां रहने वाले थे. सलमान ने फिर से ट्वीट किया और निकहत के लिए लिखा, 'बस मुझे मत मारना. ढेर सारा प्यार.. जो कर रही हो वो करते रहो और मेरे हीरो 'सिल्वेस्टर स्टेलोन' की तरह मुक्के मारते रहो….'

सलमान के इस जेस्चर से स्पोर्ट्स के फैन्स भी की काफी गदगद हैं.

बता दें कि टूर्नामेंट में भारत के 12 सदस्यीय दल ने हिस्सा लिया था. भारत के पदक की संख्या में पिछले टूर्नामेंट की तुलना में एक पदक की गिरावट आई लेकिन चार साल बाद कोई भारतीय मुक्केबाज विश्व चैंपियन बनीं है. मैरीकोम ने 2018 में भारत के लिए पिछला गोल्ड मेडल जीता था.

Topics mentioned in this article