1 month ago

India vs Korea, Hockey Asia Cup Final Highlights: दिलप्रीत सिंह के दो गोल की मदद से भारतीय पुरूष हॉकी टीम ने दक्षिण कोरिया को फाइनल में 4-1 से हराकर चौथी बार एशिया कप खिताब जीता और अगले साल होने वाले विश्व कप के लिये भी क्वालीफाई कर लिया. भारत के लिये सुखजीत सिंह ने पहले ही मिनट में गोल दागा जबकि दिलप्रीत ने 28वें और 45वें मिनट में गोल किए. अमित रोहिदास ने 50वें मिनट में चौथा गोल दागा. वहीं पांच बार की चैम्पियन दक्षिण कोरिया के लिये एकमात्र गोल 51वें मिनट में डेन सोन ने किया. भारत ने टूर्नामेंट में पांच जीत दर्ज की और एक ड्रॉ खेला. हरमनप्रीत सिंह की कप्तानी वाली टीम ने तीनों पूल मैच जीते. सुपर 4 चरण में मलेशिया को 4-1 और चीन को 7-0 से हराया जबकि कोरिया से मैच 2-2 से ड्रॉ रहा था.

भारत ने इससे पहले 2003, 2007 और 2017 में एशिया कप जीता था. दक्षिण कोरिया ने 1994, 1999, 2009, 2013 और 2022 में खिताब जीता है. अगला विश्व कप 14 से 30 अगस्त तक बेल्जियम और नीदरलैंड में होना है. भारत ने अब तक सिर्फ एक बार 1975 में कुआलालंपुर विश्व कप जीता है.

Here are the Highlights of India vs South Korea, Hockey Asia Cup 2025 final

Sep 07, 2025 21:18 (IST)

India vs Korea Final Live:

फाइनल हूटर बजा और भारत एशिया कप का चैंपियन बन गया है. भारतीय टीम चौथी बार एशियाई चैंपियन बनी है. इसके साथ ही भारत ने वर्ल्ड कप के लिए भी क्वालीफाई किया. भारत 8 साल बाद बना एशिया कप हॉकी चैंपियन.

Sep 07, 2025 21:07 (IST)

India vs Korea Final Live: कोरिया ने रिव्यू लिया

कोरिया ने रिव्यू लेने का फैसला लिया है. हाई बॉल का रिव्यू लिया है. जरमनप्रीत के स्टीक से गेंद उछली है. सोन डायन ने इसे हाई बॉल माना है. टीवी अंपायर ने कोरिया के रिव्यू को खारिज किया. पेनल्टी कॉर्नर की चाहत में रिव्यू गंवाया.

Sep 07, 2025 21:04 (IST)

India vs Korea Final Live: कोरिया का गोल

आखिरकार कोरिया ने गोल करने में सफलता पाई. पहली बैटरी ने अपने बाएं ओर गेंद को फेंका, इसके बाद कोरिया की यूनिट ने वेरिएशन लगाया और गोल किया. कोरिया का गोल का खाता खुला है. कोरिया क्या आखिरी के 10 मिनटों में कोई चमत्कार करेगी.

Sep 07, 2025 21:02 (IST)

India vs Korea Final Live:

भारत का चौथा गोल. अमित रोहिहास ने इस बार गोल दागा है. सपने में भी नहीं कोरियाई डिफेंस ने की हरमनप्रीत नहीं बल्कि अमित रोहिदास के पास गेंद जा रही है. अच्छा खेल भारत का. कोरियाई रशर को पता ही नहीं चला कि क्या हुआ. 

Sep 07, 2025 21:00 (IST)

India vs Korea Final Live: भारत को पेनल्टी कॉर्नर

भारत ने 56 फीसदी समय तक इस मैच में गेंद का पोजेशन अपने पास रखा है. यह बता रहा है कि टीम इंडया किस तरह से गेम चला रही है. चलिए अब दिलप्रीत ने पेनल्टी कॉर्नर बनाया. इंतजार किया और कोरियाई खिलाड़ी के पांव को निशाना बनाया. भारत की कोशिश लीड को बड़ा करने पर.

Sep 07, 2025 20:59 (IST)

India vs Korea Final Live Updates:

अगर कोई चमत्कार नहीं हुआ तो भारत एशिया चैंपियन बनने जा रहा है और अगले साल होने वाले वर्ल्ड कप का टिकट भी हासिल करने के करीब है. भारत को अब कोई गलती नहीं करनी है. 

Advertisement
Sep 07, 2025 20:57 (IST)

India vs Korea Final Live: आखिरी क्वार्टर शुरू

तीसरे क्वार्टर का खेल खत्म हुआ. अब चौथा और आखिरी क्वार्टर का खेल चालू है. आखिरी के 15 मिनट में भारत और गोल करना चाहेगा और कोरिया को गोल करने से रोकेगा. भारत आज शानदार हॉकी खेलता हुआ दिख रहा है. 

Sep 07, 2025 20:53 (IST)

India vs Korea Final Live: भारत का तीसरा गोल

तीसरे क्वार्टर का खेल खत्म होने में अब थोड़ा ही समय बचा है और उससे पहले भारत ने गोल किया. भारत अब 3-0 से आगे है. दिलप्रीत ने आखिरी सेकेंड में डिफ्लेक्शन दिखाकर गोल किया. हरमनप्रीत का सर्कल के अंदर अच्छा पास. उन्होंने ठीक डी पर खड़े राजकुमार को पास दिया. उन्होंने इसे गोल की तरफ मारा. दिलप्रीत ने इस बार कोई गलती नहीं की.

Advertisement
Sep 07, 2025 20:52 (IST)

India vs Korea Final Live: भारत को पेनल्टी कॉर्नर

भारत को पेनल्टी कॉर्नर मिला है. अभिषेक ने सर्कल में ली हयेसुंग के पैर में शॉट मारकर भारत को पीसी दिलाई.

Sep 07, 2025 20:51 (IST)

India vs Korea Final Live: भारत ने गंवाया रिव्यू

भारत ने अपना रिव्यू खोया है. सर्कल के बाहर भारत को फ्री हिट मिलेगा. भारत ने मांग की थी कि कोरियाई खिलाड़ी के पैर में गेंद लगी है. लेकिन यह पेनल्टी सर्कल के बाहर लगी थी. 

Advertisement
Sep 07, 2025 20:49 (IST)

India vs Korea Final Live:

India vs Korea Final Live: तीसरे क्वार्टर में गेम, पहले दो क्वार्टर की तुलना में थोड़ा स्लो रहा है. हालांकि, भारतीय डिफेंस ने अच्छा काम किया. 

Sep 07, 2025 20:46 (IST)

India vs Korea Final Live:

कोरिया को सफलता नहीं मिली. भारतीय टीम का डिफेंस अभेद्य नजर आ रहा है. खराब हॉल्ट के बाद एक बार फिर कोरिया को पेनल्टी मिली. और उसका भी नतीजा नहीं बदला.

Advertisement
Sep 07, 2025 20:44 (IST)

कोरिया को पेनल्टी कॉर्नर मिला

जरमनप्रीत इसे नीचे नहीं रख पाए. गेंद उछली और उसका फायदा कोरिया को मिला है. 

Sep 07, 2025 20:43 (IST)

India vs Korea Final Live:

तीसरे क्वार्टर का खेल खत्म होने में अब 5 मिनट से कम का समय बचा है. इस क्वार्टर में भी भारत ने कुछ मौके बनाए हैं, लेकिन भारत गोल नहीं कर पाया है. भारत की नजरें तीसरे गोल पर है, यह कौन लाएगा?

Sep 07, 2025 20:41 (IST)

India vs Korea Final Live:

कोरिया की कोशिश एक बार फिर से गेल स्लो करने की है. लेकिन भारत लगातार अटैक पर है. 

Sep 07, 2025 20:37 (IST)

India vs Korea Final Live:

भारत को पेनल्टी कॉर्नर मिला था. लेकिन कोरियाई खिलाड़ियों ने अपील की थी कि गेंद मनदीप से पैर में लगी है. टीवी अंपायर के फैसले से ही अंपायर ने तय कर लिया कि यह पेनल्टी कॉर्नर नहीं होगा.

Sep 07, 2025 20:33 (IST)

India vs Korea Final Live Updates: दूसरे हाफ का खेल शुरू

दूसरे हॉफ का खेल शूरू हो चुका है. अब भारत दाएं से बाएं तरफ अटैक करेगी. भारत की कोशिश ना सिर्फ अपने गोल काउंट को बढ़ाने की होगी, बल्कि वह कोरिया को गोल करने से भी रोकेगी.

Sep 07, 2025 20:27 (IST)

India vs Korea Final Live: हाफ टाइम पर भारत के पास बढ़त

हाफ टाइम पर भारत बढ़त पर है. पहले क्वार्टर में शुरुआती मिनटों में सुखजीत ने गोल किया. इसके बाद दूसरे क्वार्टर का समय खत्म होने से पहले दिलप्रीत ने गोल किया है. भारत अभी तक शानदार रहा है. हालांकि, उसने कुछ मौके भी गंवाए हैं.

Sep 07, 2025 20:22 (IST)

India vs Korea Final Live Updates:

संजय ने सोचा कि वो अकेले ही इसे लेकर जाएंगे. संजय ने बैकहेंडर लगाने की कोशिश की थी. लेकिन चूक गए. और इसके बाद उन्हें ग्रीन कार्ड मिला. उन्हें दो मिनट के बाहर बैठना पड़ेगा.

Sep 07, 2025 20:20 (IST)

India vs Korea Final Live: भारत ने दागा दूसरा गोल

दूसरे क्वार्टर में दिलप्रीत ने गोल दागा. एरियल पास था. संजय ने इसे लपका. उन्होंने दिलप्रीत को पास दिया. किम के पांव के बीच से उन्होंने गेंद को गोलपोस्ट में भेज दिया. भारत 2-0 से आगे.

Sep 07, 2025 20:13 (IST)

India vs Korea Final Live:

हॉफ टाइम में अब 10 मिनट से कम का समय बाकी है. दूसरे क्वार्टर में अभी तक कोई गोल नहीं हुआ है. भारत एक बार फिर 11 खिलाड़ियों के साथ मैदान पर है. गेंद अभी कोरियाई खिलाड़ियों के पास है, बीते कुछ समय से. कोरिया गेम की गति को कंट्रोल कर रही है. 

Sep 07, 2025 20:11 (IST)

India vs Korea Final Live Updates: कोरिया ने रिव्यू लिया

कोरिया ने रिव्यू लिया है. भारत को पेनल्टी कॉर्नर मिला है. डी के बाहर रजिंदर ने पहले पास का प्रयास किया, लेकिन फिर उन्होंने खुद गेंद को ले जाने का प्रयास किया. कोरिया का रिव्यू है कि यह गेंद डेंजरस रही. क्योंकि गेंद काफी उछली थी. टीवी अंपयार ने इसे खतरनाक माना है. भारत को पेनल्टी से हाथ धोना पड़ा. कोरिया का रिव्यू बरकरार.

Sep 07, 2025 20:07 (IST)

India vs Korea Final Live: जुगराज को ग्रीन कार्ड

जुगराज को ग्रीन कार्ड मिला है. अब भारतीय टीम 10 खिलाड़ियों के साथ है. दो मिनट उन्हें बाहर बैठना पड़ेगा.

Sep 07, 2025 20:04 (IST)

India vs Korea Final Live Updates: दूसरा क्वार्टर शुरू

दूसरा क्वार्टर शुरू हुआ. भारत इसमें गोल करने की कोशिश करेगा.

Sep 07, 2025 20:04 (IST)

India vs Korea Final Live:

पहला क्वार्टर समाप्त हुआ. भारतीय टीम 1-0 से आगे है. पहले ही मिनट में गोल करने के बाद भारत ने लगातार अटैक किए. भारत को एक पेनल्टी स्ट्रोक भी मिला. लेकिन उसमें जुगराज गोल करने में नाकाम रहे.

Sep 07, 2025 20:01 (IST)

India vs Korea Final Live:

India vs Korea Final Live: भारतीय खिलाड़ियों की कोशिश डिफ्लेक्शन से गोल करने की है. उनका इरादा पेनल्टी पर अधिक नहीं है, ऐसा लग रहा है. भारतीय खिलाड़ी लगातार कोरिय के सर्कल में जाने में सफल हुए हैं. 

Sep 07, 2025 19:58 (IST)

India vs Korea Final Live:

जुगराज का शानदार प्रयास. वह गोलकीपर के दाएं साइड को टारगेट करने गए थे. लेकिन किम जेहान ने इसे जल्दी पढ़ लिया और शानदार बचाव किया.

Sep 07, 2025 19:56 (IST)

India vs Korea Final Live: भारत को पेनल्टी स्ट्रोक

भारत को पेनल्टी स्ट्रोक मिला है. मनदीप के प्रयास को गोलकीपर ने रोकने का प्रयास किया था. इसीलिए भारत को पेनल्टी स्ट्रोक मिला है. भारत के पास इसे दो गोल की बढ़त लेने का मौका

Sep 07, 2025 19:56 (IST)

India vs Korea Final Live:

क्या मौका था. दिलप्रीत ने एक बार फिर डिफ्लेक्शन का प्रयास किया था. विवेक की ओर से सर्कल में एक शानदार पास रहा.  दिलप्रीत लापरवाह दिखे. 

Sep 07, 2025 19:51 (IST)

India vs Korea Final Live:

हरमनप्रीत लगातार कोरियाई डिफेंडरों को छकाकर कोरिया के सर्कल में एंट्री करने में सफल हुए हैं. अभी 5 मिनटों का खेल भी नहीं हुआ है और भारत ने तीन बार सर्कल में गेंद डाल दी है. 

Sep 07, 2025 19:49 (IST)

India vs Korea Final Live: भारत की दमदार शुरुआत

क्या शानदार शुरुआत है भारत की. पहले ही मिनट में गोल दाग दिया है. भारतीय फैंस बार-बार इस गोल को देखेंगे. हरमनप्रीत कौर ने कोरियाई डिफेंडर को छकाकर सुखजीत को पास दिया. उन्होंने टॉप कॉर्नर को बैकहैंडर से टॉमहॉक मारा. कोरियाई गोलची के पास इसका कोई जवाब ही नहीं था. शानदार गोल. फुल्टन ने तेज शुरुआत की बात कही थी और भारत इससे तेज शुरुआत नहीं कर सकता था.

Sep 07, 2025 19:36 (IST)

India vs Korea Final Live:

भारत के कप्तान और सर्वश्रेष्ठ ड्रैग-फ्लिकरों में से एक हरमनप्रीत सिंह और फॉरवर्ड अभिषेक एशिया कप 2025 में भारत के लिए शीर्ष गोल करने वाले खिलाड़ी हैं. आज खिताबी मुकाबले में दोनों पर फैंस की नजरें होंगी.

Sep 07, 2025 19:33 (IST)

India vs Korea Final Live:

Sep 07, 2025 19:26 (IST)

India vs Korea Final Live: 8 साल से जारी है इंतजार

भारत ने सबसे पहले 2003 में एशिया कप का खिताब अपने नाम किया था, जब फाइनल में उन्होंने पाकिस्तान को 4-2 से हराया था. इसके बाद उन्होंने 2007 में चेन्नई में टूर्नामेंट जीता. भारत ने आखिरी बार 2017 में मनप्रीत सिंह की अगुवाई में एशिया कप का खिताब अपने नाम किया था. पिछले संस्करण में भारतीय टीम तीसरे स्थान पर रही थी.

Sep 07, 2025 19:23 (IST)

India vs Korea Final Live: कोरिया सबसे सफल टीम

कोरिया हॉकी एशिया कप की सबसे सफल टीमों में से एक रही है. उसने पांच बार यह टूर्नामेंट जीता है. जबकि भारत और पाकिस्तान ने तीन-तीन बार इस टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया है.

Sep 07, 2025 19:18 (IST)

India vs Korea Final Live: कोरिया का सफर

कोरिया का सफर टूर्नामेंट में उतार चढ़ाव भरा रहा है. कोरिया को पूल स्टेज में तीन में से दो मैचों में जीत मिली, जबकि एक में उसे हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद उसे सुपर-4 में एक ड्रॉ, एक हार और एक जीत मिली. लग रहा था कि कोरिया, सुपर-4 से ही बाहर हो जाएगी, लेकिन मलेशिया के खिलाफ उसने शानदार प्रदर्शन करते हुए मुकाबला अपने नाम किया और फाइनल में जगह बनाई.

Sep 07, 2025 19:17 (IST)

India vs Korea Final Live: भारत का सफर

भारत टूर्नामेंट की एकमात्र ऐसी टीम रही है, जो पहले लीग स्टेज और फिर सुपर-4 में कोई मैच नहीं हारी है. भारत ने पूल स्टेज में जापान, चीन और कजाकिस्तान को हराया. उसके 3 मैचों में 9 अंक रहे. इसके बाद भारत ने सुपर-4 में कोरिया के खिलाफ 2-2 से ड्रॉ खेला. फिर उसने मलेशिया और चीन को हराया. 

Sep 07, 2025 19:09 (IST)

India vs Korea Final Live:

इस महाद्वीपीय टूर्नामेंट की विजेता टीम को अगले साल बेल्जियम और नीदरलैंड द्वारा संयुक्त मेजबानी में आयोजित होने वाले विश्व कप के लिए क्वालिफाई करने का मौका मिलेगा. भारत ऐसे में विश्व कप के लिए क्वालिफाई करने से बस एक कदम दूर है. 

Sep 07, 2025 19:07 (IST)

India vs Korea Final Live: चीन को 7-0 से रौंदा

भारत से सुपर-4 के आखिरी मुकाबले में चीन को 7-0 से रौंदा है. ऐसे में टीम इंडिया के हौसले बुलंद होंगे. भारत की तरफ से अभिषेक (46वें और 50वें मिनट), शिलानंद लाकड़ा (4वें मिनट), दिलप्रीत सिंह (7वें मिनट), मनदीप सिंह (18वें मिनट), राज कुमार पाल (37वें मिनट) और सुखजीत सिंह (39वें मिनट) ने गोल किए. 

Sep 07, 2025 19:05 (IST)

India vs South Korea Hockey Live: फाइनल है आज

नमस्कार स्वागत है आपका एनडीटीवी स्पोर्ट्स पर. बिहार के राजगीर में आज हॉकी एशिया कप 2025 के फाइनल मुकाबले में भारत का सामना कोरिया से है. जो टीम आज जीतेगी वो खिताब के साथ साथ अगले साल होने वाले वर्ल्ड का टिकट भी हासिल करेगी.

Featured Video Of The Day
Bilaspur Bus Accident: बस पर गिरा पहाड़ का मलबा, 15 लोगों की मौत | Himachal Breaking News
Topics mentioned in this article