19 hours ago

India vs China Hockey Asia Cup 2025 Highlights: स्ट्राइकर अभिषेक के दो गोल की बदौलत भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने शनिवार को सुपर चार के आखिरी मैच में चीन को 7-0 से हराकर एशिया कप टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह पक्की की. अभिषेक ने मैच के 46वें और 50वें मिनट में गोल दागे. उनसे पहले इस एकतरफा मुकाबले में शिलानंद लाकड़ा (चौथे मिनट), दिलप्रीत सिंह (सातवें), मनदीप सिंह (18वें), राजकुमार पाल (37वें) और सुखजीत सिंह (39वें) के गोल ने टीम की बड़ी जीत पक्की कर दी. रविवार को खेले जाने वाले फाइनल में भारत के सामने मौजूदा चैंपियन दक्षिण कोरिया की चुनौती होगी. इस जीत के साथ भारत सुपर चार लीग तालिका में सात अंकों के साथ शीर्ष पर रहा जबकि दक्षिण कोरिया चार अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहा. चीन और मलेशिया दोनों तीन-तीन अंकों के साथ उनसे पीछे रहे. 

इससे पहले भारत ने सुपर चार चरण के अपने शुरुआती दो मैचों में पांच बार के चैंपियन दक्षिण कोरिया के साथ 2-2 से ड्रॉ खेला था और मलेशिया को 4-1 से हराया था. इस महाद्वीपीय टूर्नामेंट की विजेता टीम को अगले साल बेल्जियम और नीदरलैंड द्वारा संयुक्त मेजबानी में आयोजित होने वाले विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने का मौका मिलेगा. भारत ऐसे में विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने से बस एक कदम दूर है. भारतीय खिलाड़ी चीन के खिलाफ पूरी तरह से हावी रहे और यह मुकाबला ज्यादातर चीन के हाफ में ही खेला गया. मैच में भारतीय डिफेंस लाइन को भी कोई चुनौती नहीं मिली क्योंकि चीन के खिलाड़ी भारत के सर्कल में घुसने संघर्ष करते रहे. भारत ने मैच में एक भी पेनल्टी कॉर्नर नहीं दिया. 

India vs China Hockey, Asia Cup 2025 Super 4, Highlights straight from Rajgir, Bihar:

Sep 06, 2025 21:08 (IST)

India vs China Live

भारत ने चीन को 7-0 से रौंद दिया है. इसके साथ ही भारत ने सुपर-4 में टॉप पर रहते हुए एशिया कप 2025 के फाइनल में जगह बना ली है. भारतीय टीम ने पहले ही मिनट से शानदार हॉकी खेली है. 

Sep 06, 2025 21:00 (IST)

India vs China Live Updates

भारत पूरी तरह से डोमिनेट कर रहा है. चीन का ना तो अटैक दिख रहा है और ना ही डिफेंस. भारत के पास 7-0 की बढ़त है. चीन ने अभी तक डीप डिफेंड किया, लेकिन उसमें सफल हुई नहीं. भारत चीन को रौंदते हुए फाइनल में जाने को बेताब दिख रहा है. अब 5 मिनट से कम का समय बचा है.

Sep 06, 2025 20:55 (IST)

India vs China Live: भारत का सातवां गोल

भारत ने चीन को बिल्कुल रौंद सा दिया है. मैच के खत्म होने में अब 10 मिनट से कम का समय बचा है. अभिषेक ने सातवां गोल कर दिया है. सुखजीत ने अभिषेक को पास दिया. अभिषेक ने शानदार गोल किया है. सुखजीत एक तेज़ लो ड्राइव था. लाकड़ा ने इसे डिफ्लेक्ट किया और सर्कल में अभिषेक की ओर मोड़ दिया. अभिषेक ने करारा प्रहार किया था, इस पर.

Sep 06, 2025 20:53 (IST)

India vs China Live Updates: भारत का छठा गोल

भारत का छठा गोल. अभिषेक ने गोल किया है. दिलप्रीत और सुखजीत चीनी खिलाड़ियों को छकाते हुए गेंद को सर्कल के अंदर लेकर गए.सुखजीत ने गेंद को गोलकीपर को छकाते हुए ऊपर से अभिषेक की तरफ गेंद दी. अभिषेक ने एंगल से नेट में गेंद भेज दी है. क्या शानदार गोल है यह.

Sep 06, 2025 20:50 (IST)

India vs China Live Updates: तीसरे क्वार्टर का खेल समाप्त हुआ

तीसरे क्वार्टर का खेल समाप्त हुआ. अब आखिरी के 15 मिनट बाकी है. टीम इंडिया कितने से जीतेगी, थोड़ी देर में पता चल जाएगा.

Sep 06, 2025 20:43 (IST)

India vs China Live: भारत को पांचवां गोल

भारत के लिए गोल की बारिश हो रही है. सर्कल के दाईं ओर एक शानदार पास. सुमित ने दिलप्रीत को ढूंढा. दिलप्रीत ने इसे सुखजीत को भेजा, जो गोल के करीब थे. सुखजीत  ने लो स्ट्राइक किया और गोल करने में सफल रहे.

Advertisement
Sep 06, 2025 20:41 (IST)

India vs China Live: भारत को पेनल्टी कॉर्नर

भारत को पेनल्टी कॉर्नर मिली है. एक लो क्रॉस पास था, जो चीनी खिलाड़ी के पैर में जाकर लगा. क्या भारत इसे 5-0 कर लेगा? लाकड़ा इनजैक्ट करने आए है. जुगराज ने इसे आगे भेजा. इस बार सफलता हाथ नहीं लगी है.

Sep 06, 2025 20:39 (IST)

India vs China Live: भारत का चौथा गोल

इस बार राजकुमार पाल हैं. लाकड़ा का शानदार प्रदर्शन, जैसे ही उसे सर्कल के बाईं ओर जगह मिली, उसने गोल के पार एक निचला पास भेजा. दिलप्रीत ने इसे नजदीकी पोस्ट पर डिफ्लेक्ट कर दिया, और गेंद लूप हो गई, जिससे राजकुमार पाल ने गोल में डाल दिया.

Advertisement
Sep 06, 2025 20:33 (IST)

India vs China Live: एक बार फिर अटैक

एक बार फिर अटैक का प्रयास था. मनदीप ने अटैक का प्रयास था. लेकिन गोलकीपर ने आसानी से बचाव किया. विवेक ने प्रेस करके गेंद हासिल की और फिर सर्कल के लेफ्ट साइड में मौजूद मनदीप को दिया. मनीदप ने काफी छोटो एंगल से अटैक किया. वॉन्ग ने आसानी से इसे बचा लिया.

Sep 06, 2025 20:29 (IST)

India vs China Live: हाफ टाइम के बाद खेल शुरू

हॉफ टाइम के बाद खेल शुरू हो चुका है. अगले आधे घंटे में पता चल जाएगा कि भारत फाइनल में किस स्कोरलाइन के साथ जाएगा.

Advertisement
Sep 06, 2025 20:21 (IST)

India vs China Live: हाफ टाइम पर भारत बढ़त पर

भारत हाफ टाइम पर बढ़त पर है. पहले क्वार्टर में चीन को शुरुआती मिनटों में चौंकाने के बाद टीम इंडिया ने दूसरे क्वार्टर में भी कुछ मौके बनाए. हालांकि, दूसरे क्वार्टर में टीम इंडिया सिर्फ एक ही गोल कर पाई है. चीन की कोशिश अब वापसी की होगी. दूसरी तरफ भारतीय टीम है. हरमनप्रीत के एरियल पास का आज चीन के पास कोई जवाब नहीं दिख रहा है.

Sep 06, 2025 20:18 (IST)

India vs China Hockey Live: एक और शानदार मौका था

हरमनप्रीत ने एरियल पास दिया था. मनप्रीत ने इसे सर्कल के बाईं ओर कलेक्ट किया और फिर सीधे पोस्ट पर अटैक किया. लेकिन चूक गए.

Advertisement
Sep 06, 2025 20:17 (IST)

India vs China Hockey Live: चीन का अच्छा बचाव

भारत को दो लगातार मौके मिले. सुखजीत ने क्रॉस पर जरमनप्रीत के लिए गेंद बनाई थी. जरमनप्रीत ने अभिषेक की ओर क्रॉस दिया. लेकिन आखिरी मिनटों में चीन का अच्छा डिफेंस. चीन के पास अब तक हरमनप्रीत के पास मूवमेंट का कोई जवाब नहीं है. बीते तीन मिनटों में चीन ने दो अच्छे बचाव किए हैं.

Sep 06, 2025 20:13 (IST)

India vs China Hockey Live: चीन का पहला सर्कल पेनिट्रेशन

हॉफ टाइम में अब 7 मिनट से कम का समय बचा है और चीन को अब मुकाबले का अपना पहला सर्कल पेनिट्रेशन मिला है. चीन दाएं छोर से अटैक कर रहा है. भारतीय डिफेंडर डी के बाहर है. चीन को सफलता नहीं मिली. 

Sep 06, 2025 20:08 (IST)

India vs China Hockey Live: भारत का पेनल्टी कॉर्नर पर गोल

पेनल्टी कॉर्नर पर भारत को सफलता मिली. मनदीप ने गोल किया. हरमनप्रीत दूसरी बैटरी पर आए थे. विवेक सागर प्रसाद ने अटैक किया. जुगराज ने लंबा पास किया था. सर्कल के अंदर यह चीनी खिलाड़ी के पैर पर लगी. मनदीप गोल के दाईं और खड़े थे और उन्होंने आखिरी में नजाकत के साथ गोल किया.

Sep 06, 2025 20:05 (IST)

India vs China Hockey Live:

मंदीप चूक गए. भारत का एक बार फिर वही प्रयास. हरमनप्रीत ने सर्कल के दाईं ओर अभिषेक को एरियल पास दिया. शानदार ट्रैप था, और फिर लो पास. लेकिन फिर मनदीप से गेंद छिटक गई. 

Sep 06, 2025 20:03 (IST)

India vs China Hockey Live: दूसरे क्वार्टर का खेल शुरू

दूसरे क्वार्टर में भारतीय टीम फिर अटैक करना चाहेगी. भारतीय टीम आज शानदार हॉकी खेल रही है. 

Sep 06, 2025 20:00 (IST)

India vs China Hockey Live: भारत आक्रमण पर

पहले क्वार्टर में चीन अपने हॉफ को डिफेंड करती हुई दिखी. चीन ने शुरुआती मिनटों में ऐसा कुछ नहीं दिखाया है, जिससे लगे वह भारतीय टीम को कोई टक्कर दे पाएगी. भारतीय टीम ने पहले ही क्वार्टर में दो गोल दागकर चीन को चौंका दिया है. पहले क्वार्टर के बाद भारत 2-0 से आगे है.

Sep 06, 2025 19:54 (IST)

India vs China Hockey Live: पहले क्वार्टर में भारत ने दागा दूसरा गोल

भारत ने पेनल्टी पर गोल किया. टीम इंडिया अब 2-0 से आगे है. लाकड़ा अकेले ही गेंद को लेकर सर्कल में घुसे और क्रॉस से उन्होंने चीनी खिलाड़ी का पैर लपका. अभिषेक ने इन्जैक्ट किया. हरमनप्रीत ने लो ड्राइव किया, गोलकीपर के बाईं ओर. जिसे गोलकीपर ने बचा लिया. लेकिन रिबाउंड पर दिलप्रीत ने आसानी से गोल किया. 

Sep 06, 2025 19:47 (IST)

India vs China Hockey Live: भारत का पहला गोल

भारत की तरफ से पहले ही मिनट में शानदार हॉकी खेली जा रही है. हरमनप्रीत ने एक लंबा पास फॉरवर्ड लॉन्च किया, जिसे जरमनप्रीत ने सर्कल के दाईं ओर आसानी से कलेक्ट कर लिया. उन्होंने  कई चीनी खिलाड़ियों को छकाते हुए लाकड़ा को एक कम क्रॉस भेजा और लाकड़ा ने इसे आसानी से ट्रैप करते हुए गोल में भेज दिया. भारत ने अच्छी शुरुआत की है.

Sep 06, 2025 18:56 (IST)

India vs China Hockey Match Live Updates: हरमनप्रीत पर होंगी नजरें

भारतीय फैंस की नजरें हमनप्रीत पर होंगी, जो इस टूर्नामेंट में सर्वाधिक गोल करने वाले भारतीय हैं. उन्होंने 7 गोल किए हैं. जिसमें 6 गोल पेनल्टी कॉर्नर पर और एक पेनल्टी स्ट्रोक पर किया है. जबकि सुखजीत और अभिषेक ने 4-4 गोल किए हैं.

Sep 06, 2025 18:54 (IST)

India vs China Live:

रविवार को होने वाले फाइनल में अपनी जगह पक्की करने के लिए भारत को चीन के खिलाफ जीत या ड्रॉ की आवश्यकता है. फाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम के लिए मलेशिया और चीन के बीच जंग होगी.  

Sep 06, 2025 18:49 (IST)

India vs China Asia Cup Hockey 2025 Live: मलेशिया को 4-1 से रौंदा

भारत ने सुपर-4 में अपना पहला मुकाबला कोरिया के खिलाफ खेला था, जो 2-2 से ड्रॉ रहा  था. इसके बाद भारत ने मलेशिया के खिलाफ 4-1 से जीत दर्ज करके शानदार वापसी की और फाइनल के लिए अपनी उम्मीदें जिंदा रखी.  

मलेशिया के खिलाफ मैच में भारतीय टीम ने धीमी शुरुआत की जबकि शफीक हसन ने दूसरे ही मिनट में मलेशिया को बढ़त दिला दी लेकिन मेजबान टीम ने शानदार वापसी की. मनप्रीत सिंह (17वें मिनट), सुखजीत सिंह (19वें मिनट), शिलानंद लाकड़ा (24वें मिनट) और विवेक सागर प्रसाद (38वें मिनट) ने भारत के लिए गोल किए. इस जीत से भारत दो मैच में चार अंक के साथ सुपर 4 तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया है. वह चीन और मलेशिया से आगे है जिनके तीन-तीन अंक हैं जबकि गत चैंपियन कोरिया केवल एक अंक के साथ अंतिम स्थान पर है. 

Sep 06, 2025 18:47 (IST)

India vs China Hockey Live: स्वागत है आपका

नमस्कार स्वागत है आपका एनडीटीवी स्पोर्ट्स के लाइव ब्लॉग पर. भारत आज राजगीर में हॉकी एशिया कप 2025 के सुपर-4 के आखिरी मुकाबले में चीन का सामना करेगा. भारतीय टीम की कोशिश होगी कि वह इस मुकाबले को जीतकर फाइनल का टिकट हासिल करे. ऐसे में आज भारत के लिए यह काफी अहम मैच है.

Featured Video Of The Day
Haryana Flood: Maruti Suzuki Stockyard में करोड़ों की गाड़ियां डूबीं, पानी में तबाही | VIRAL VIDEO