India Create History In Badminton: भारत की पुरुष बैडमिंटन टीम ने रविवार को यहां एकतरफा फाइनल में 14 बार के चैंपियन इंडोनेशिया को 3-0 से हराकर पहली बार थॉमस कप (Thomas Cup title) का खिताब जीतकर अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज करा दिया, इस एतिहासिक प्रदर्शन से खेल के भारत का दर्जा भी बढ़ेगा. भारत की ऐतिहासित जीत पर पूर्व बैडमिंटन स्टार पुलेला गोपीचंद (Pullela Gopichand) ने NDTV से बात की और इस जीत को भारत और भारतीय खेलों के लिए एक महान क्षण' बताया है.
IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
गोपीचंद ने NDTV से बात बात करते हुए कहा कि, 'यकीनन यह एक महान क्षण है, उन्होंने कहा कि यह जीत न सिर्फ भारत के लिए बड़ी है बल्कि बैडमिंटन के लिए भी बड़ी है (India Winning Thomas Cup Gold) है'. पूर्व दिग्गज ने कहा कि 'बैडमिंटन में भारतीय महिलाओं ने शानदार खेल दिखाया था लेकिन पुरूष टीम का परफॉर्मेंस ज्यादा बेहतर नहीं रहा था ऐसे में थॉमस कप की जीत स्पेशल है.'
इस ऐतिहासिक जीत पर बात करते हुए गोपीचंद ने कहा कि, 'इस जीत से बड़ा कुछ नहीं हो सकता है. हमारे लिए एक युवा टीम होना और अच्छा प्रदर्शन करना और बाहर जाकर ऐतिहासिक जीत हासिल करना, यह कमाल का है. उन्होंमे कहा कि, मुझे लगता है कि युगल जीत अविश्वसनीय थी, वे कई बार इंडोनेशियाई जोड़ी से हार गए थे, इसलिए उन्हें हराना बड़ी चुनौती थी. इसलिए यह जीत काफी बड़ी है. लक्ष्य ने वास्तव में अच्छा खेला.'
उन्होंने कहा, हमारे लिए एशिया गेम्स अगला लक्ष्य होना चाहिए, टीम इंडिया के रूप में राष्ट्रमंडल खेल एक और बड़ा लक्ष्य होगा, उम्मीद है कि हम कई अन्य टूर्नामेंट में जीत हासिल करने में सफल रहेंगे'.
History Moment: श्रीकांत ने जीत के बाद ऐसे मनाया जश्न, विरोधी खिलाड़ी घुटनों के बल बैठ गया- Video
बता दें कि भारतीय टीम ने टूर्नामेंट के इतिहास का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. टीम के लिए विश्व चैंपियनशिप के पदक विजेताओं लक्ष्य सेन और किदांबी श्रीकांत के अलावा सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की दुनिया की आठवें नंबर की जोड़ी ने यादगार जीत दर्ज की.