'समावेशी संस्कृति भारतीय युवाओं को फुटबॉल के लिए प्रेरित कर सकती है', प्रीमियर लीग दिग्गज वेस मॉर्गन बोले

Next Generation Cup, 2022: लीसेस्टर सिटी एफसी के प्रीमियर लीग (Leicester City FC's Premier League) विजेता कप्तान वेस मॉर्गन (Wes Morgan) का मानना ​है कि इच्छुक भारतीय युवा अपने सपनों को हासिल करने के लिए आधुनिक फुटबॉल के वैश्वीकरण का लाभ उठा सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
'समावेशी संस्कृति भारतीय युवाओं को फुटबॉल के लिए प्रेरित कर सकती है'

Next Generation Cup, 2022: लीसेस्टर सिटी एफसी के प्रीमियर लीग (Leicester City FC's Premier League) विजेता कप्तान वेस मॉर्गन (Wes Morgan) का मानना ​है कि इच्छुक भारतीय युवा अपने सपनों को हासिल करने के लिए आधुनिक फुटबॉल के वैश्वीकरण का लाभ उठा सकते हैं. मॉर्गन इस बात को लेकर आशावादी हैं कि प्रीमियर लीग के साथ फुटबॉल स्पोर्ट्स डेवलपमेंट लिमिटेड (FSDL) की साझेदारी के होने से भारतीय फुटबॉल काफी आगे बढ़ेगा. उन्होंने इसपर बात की और कहा कि, 'उम्मीद है प्रीमियर लीग और इंग्लिश फुटबॉल के साथ साझेदारी भारत में उन युवाओं को प्रेरित करेगी जो इस खेल को खेल रहे हैं और फुटबॉल के प्रशंसक हैं. निश्चित रूप से उनमें से कई टेलीविजन पर इस खेल को देखते हैं और उनके पसंदीदा खिलाड़ी और टीमें भी होंगी.'

NDTV के रिपोर्टर विमल मोहन के साथ इस बारे में बात करते हुए उन्होंने आगे बताया कि, 'मुझे लगता है कि फुटबॉल ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच गया है और समावेशी हो गया है. उम्मीद है कि वे अपने जैसे खिलाड़ियों को देख रहे हैं, जिससे उन्हें अपने खेल को बेहतर करने का आत्मविश्वास मिल रहा है और उम्मीद है कि एक दिन वे प्रीमियर लीग या जिस भी लीग में खेलना चाहते हैं, जरूर खेलेंगे.'

प्रीमियर लीग विजेता कप्तान वेस मॉर्गन भारत के युवा खिलाड़ियों से काफी प्रभावित हुए हैं. खासकर बेंगलुरु एफसी और केरला ब्लास्टर्स एफसी रिजर्व टीम के युवा खिलाड़ियों के खेल को देखकर उन्हें इस बात की उम्मीद है कि ये खिलाड़ी आगे भी काफी नाम कमाएंगे. बता दें कि ये भारतीय खिलाड़ी यूनाइटेड किंगडम में मौजूद हैं जहां ये सभी नेक्स्ट जनरेशन कप 2022 टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे हैं. 

Advertisement

इस मौके पर वेस मॉर्गन  ने भारतीय खिलाड़ियों से बात की और कहा कि युवा खिलाड़ियों से बात करके काफी अच्छा लगा. उम्मीद है कि इस टूर्नामेंट के माध्यम से युवा खिलाड़ियों को काफी कुछ अनुभव और सीखने को मिलेगा. 

Advertisement

* यह रिपोर्ट NDTV को एफएसडीएल (FSDL) द्वारा मिली विशेष निमंत्रण पर की गई है. 

स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam के बाद साइबर हमले तेज, 15 लाख Cyber Attack | India Pakistan Ceasefire
Topics mentioned in this article