"मैंने पांच महीने तक एक भी..." रोहन बोपन्ना ने 43 की उम्र में ग्रैंड स्लैम जीतने के बाद दिया बड़ा बयान

Rohan Bopanna: रोहन बोपन्ना और मैथ्यू इबडेन की जोड़ी ने ऑस्ट्रेलियन ओपन के मेंस डबल्स के फाइनल में सिमोन बोलेली और आंद्रिया वावासोरी की जोड़ी को हराकर आस्ट्रेलियाई ओपन पुरुष युगल खिताब अपने नाम किया. इस जीत के साथ ही रोहन बोपन्ना ग्रैंल स्लैम खिताब जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
Rohan Bopanna: रोहन बोपन्ना ग्रैंल स्लैम खिताब जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बने

Rohan Bopanna Big Statement: रोहन बोपन्ना और मैथ्यू इबडेन की जोड़ी ने ऑस्ट्रेलियन ओपन के मेंस डबल्स के फाइनल में सिमोन बोलेली और आंद्रिया वावासोरी की जोड़ी को हराकर आस्ट्रेलियाई ओपन पुरुष युगल खिताब अपने नाम किया. इस जीत के साथ ही रोहन बोपन्ना ग्रैंल स्लैम खिताब जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं. वहीं बोपन्ना ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने की उपलब्धि हासिल करने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी बन गये. दूसरी वरीय बोपन्ना-इबडेन की जोड़ी ने 1 घंटे 39 मिनट तक चले मुकाबले में इटली की जोड़ी पर 7-6(0) 7-5 से जीत दर्ज की.

रोहन बोपन्ना का यह दूसरा ग्रैंडस्लैम खिताब है. उन्होंने 2017 में कनाडा की गैब्रिएला दाब्रोवस्की के साथ मिलकर फ्रेंच ओपन मिश्रित युगल खिताब जीता था. बोपन्ना 43 साल की उम्र में पुरुष टेनिस में ग्रैंडस्लैम चैम्पियन बनने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी भी बन गये. उन्होंने जीन जूलियन रोजर का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने 2022 में मार्सेलो अरेवोला के साथ मिलकर फ्रेंच ओपन पुरुष युगल ट्राफी जीती थी. बोपन्ना अपना तीसरा पुरुष युगल फाइनल खेल रहे थे. वह अमेरिकी ओपन में दो बार (2013, 2023) में उप विजेता रहे थे.

Advertisement

वहीं इतिहास रचने के बाद बोपन्ना ने कहा,"दो साल पहले मैंने एक वीडियो संदेश में कहा था कि मैं संन्यास लेने जा रहा हूं क्योंकि मैं मैच नहीं जीत रहा था. मैंने पांच महीने तक एक भी मैच नहीं जीता था. मैंने सोचा कि मेरे सफर का अंत हो गया है लेकिन मेरी अंदर की भूख और दृढ़ संकल्प ने मुझे जारी रखा." उन्होंने कहा,"इससे वास्तव में काफी चीजें बदल गयीं और मुझे एक शानदार जोड़ीदार मिला जिससे मैं यह उपलब्धि हासिल कर पाया."

Advertisement

बोपन्ना सोमवार को जारी होने वाली एटीपी रैंकिंग में नंबर एक खिलाड़ी बन जायेंगे. 43 की उम्र में वह शीर्ष रैंकिंग पर पहुंचने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी भी बन जायेंगे. बोपन्ना ने अपनी सफलता के लिए अपने आस्ट्रेलियाई जोड़ीदार इबडेन और अमेरिकी कोच स्कॉट डेविडोफ के योगदान का धन्यवाद करते हुए कहा,"अगर मेरे साथ यह शानदार आस्ट्रेलियाई जोड़ीदार नहीं होता तो यह संभव नहीं हो पाता. मैटी तुम्हें धन्यवाद. पिछला साल शानदार रहा और मेरे लिए मेरा पहला पुरुष ग्रैंडस्लैम पुरुष युगल खिताब जीतना विशेष है."

Advertisement

उन्होंने कहा,"स्कॉट एक दशक से मेरे शानदार कोच रहे हैं. यह मुश्किल यात्रा थी और इस जीत के आप भी उतने ही हकदार हूं जितना मैं हूं." बोपन्ना ने हल्के फुल्के अंदाज में कहा,"मेरे सास ससुर भी यहां पर हैं. पिछली बार जब वे मेरा मैच देखने आये थे तो मैंने अपना पहला मिश्रित युगल खिताब जीता था. पता नहीं वे अकसर मेरे मैच देखने क्यों नहीं आते हैं."

Advertisement

इबडेन ने भी भारतीय खिलाड़ी की प्रशंसा करते हुए कहा,"इस खिलाड़ी के लिए उम्र वास्तव में कोई संख्या ही नहीं है. वह चैम्पियन है, वह योद्धा है. मैं हमेशा तुम्हारा और तुम्हारी शानदार टीम का शुक्रगुजार रहूंगा."

रॉड लीवर अरीना में यह इतना कड़ा मुकाबला था कि इसमें बस एक बार सर्विस ब्रेक हुई जब वावासोरी ने दूसरे सेट के 11वें गेम में अपनी सर्विस गिराई। इसमें ज्यादा ब्रेक प्वाइंट भी नहीं थे. दूसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी को मुकाबले के शुरू में लगातार गेम में ब्रेक प्वाइंट मिले. लेकिन इटली के खिलाड़ियों ने दोनों को बचा लिया. दूसरे गेम में बोलेली की सर्विस पर वावासोरी ने 30-30 पर वॉली लगायी लेकिन बोपन्ना ने लंबा रिटर्न लगा दिया.

चौथे गेम में इटली के खिलाड़ी फिर एक ब्रेक प्वाइंट से पिछड़ गये जब 30-30 पर बोपन्ना का रिटर्न शॉट 'नेट कोर्ड' से उछलकर नीचे गिर गया जिससे दूसरी वरीय जोड़ी को किस्मत के सहारे अंक मिल गया. लेकिन वावासोरी ने अच्छी सर्विस से इस प्वाइंट को भी बचा लिया. बोलेली 4-5 पर सर्विस करते हुए '30-ऑल' पर दबाव में दिख रहे थे. लेकिन उन्होंने ताकतवर क्रॉस कोर्ट फोरहैंड शॉट मारा जो बोपन्ना की पहुंच से दूर निकल गया और फिर स्कोर 5-5 से बराबर हो गया.

यह भी पढ़ें: Australia Open 2024: बोपन्ना और एडबेन को मिली मोटी इनामी रकम, लेकिन भारतीय स्टार के हाथ में आएगा इतना पैसा

Featured Video Of The Day
Indian Airline का विमान जब हुआ था हाइजैक,  Pakistan Army ने कराया था रेस्क्यू..Plane Hijack की कहानी