एशिया कप: भारत से ये हार कभी नहीं भुला पाएगा चीन, 43 साल पुराने मैच की दिलाई याद

India beat China by 7-0: हॉकी इंडिया के टाइगर्स ने चीनी ड्रैगन को घुटने पर ला दिया. एशिया कप के सुपर-4 के अहम मैच में भारत ने चीन को 7-0 से रौंद दिया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Hockey Asia Cup 2025: भारत से ये हार कभी नहीं भुला पाएगा चीन
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • भारत ने हॉकी एशिया कप के सुपर-4 में चीन को 7-0 से हराकर कराची में बने पुराने रिकॉर्ड की बराबरी की.
  • भारत ने चीन को सर्किल में प्रवेश तक नहीं करने दिया और पूरी टीम ने बेहतरीन डिफेंस प्रदर्शन किया.
  • भारतीय कप्तान हरमनप्रीत की अगुवाई में छह खिलाड़ियों ने गोल किए और टीम ने शानदार जीत हासिल की.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Hockey Asia Cup 2025: हॉकी इंडिया के टाइगर्स ने चीनी ड्रैगन को घुटने पर ला दिया. एशिया कप के सुपर-4 के अहम मैच में भारत ने चीन को 7-0 से रौंद दिया. इससे पहले इसी टूर्नामेंट के ग्रुप स्टेज के मैच में दोनों टीमों ने मिलाकर 7 गोल किए थे. भारत ने चीन को ग्रुप मैच में 4-3 से शिकस्त दी थी. लेकिन इस बार इंडियन टाइगर्स ने चीन की एक नहीं चलने दी और 7-0 से चीन को हरा दिया जिसे चीनी टीम कभी नहीं भुला पाएगी. 

चीन ने दिलाई कराची की याद

भारत ने चीन को राजगीर में 7-0 से रौंद दिया. ड्रैगन टीम भारत के खिलाफ सर्किल भी पेनेट्रेट नहीं कर पा रही थी यानी भारत के D-एरिया में पहुंचना भी चीन के लिए मुश्किल हो रहा था.

Stick2hockey.com के के. आरुमुगम X (ट्विटर) पर लिखते हैं,"हरमनप्रीत (कप्तान) की टीम ने 43 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी की. 1982 में कराची में सुरजीत सिंह की अगुआई में भारत ने चीन को 7-0 से शिकस्त दी थी. टीम के 6 खिलाड़ियों ने गोल कर भारत को बड़ी जीत दिलाई." ग्रुप स्टेज में एक करीबी मैच खेलने वाली चीन (ग्रुप में 3-4 से हारी) की टीम ने इस नतीजे की उम्मीद कभी नहीं की होगी.

एशियाई हॉकी का पावरहाउस है भारत

भारत एशिया कप का खिताब 3 बार जीत चुका है जबकि चीन की टीम सिर्फ 2 बार तीसरे स्थान तक पहुंची है. FIH या वर्ल्ड रैंकिंग में भी भारत 7वें और चीन 22वें नंबर की टीम है. एशिया कप में भी चीन सिर्फ एक बार भारत के खिलाफ ड्रॉ करने में कामयाब रही है; बाकी, हर बार चीन को भारत से हार का सामना करना पड़ा है. हालांकि एशिया कप में भारत से भी बेहतर द.कोरिया का रिकॉर्ड रहा है. डिफेंडिंग चैंपियन और 5 बार की विजेता द.कोरिया की भिड़ंत आज फाइनल में भारत से होगी. 

2006 की चुभाने वाली हार का बदला 

लेकिन 2006 के दोहा एशियाई खेलों में चीन ने भारत को 3-2 से हरा दिया था. ये पहला मौका था जब भारतीय टीम एशियाड के पोडियम पर नहीं पहुंच पाई. ये भारतीय हॉकी का काले इतिहास का दौर साबित हुआ जब 8 बार का ओलिंपिक चैंपियन भारत पहली बार बीजिंग ओलिंपिक्स के लिए क्वालीफाई करने से चूक गया. उस हार की टीस आज भी कुरेदती है. इसलिए चीन के खिलाफ ये बड़ी जीत सभी हॉकी प्रेमियों के दिलों को गुदगुदा रही होगी.  

Advertisement

भारत बनाम चीन मैच के भारतीय गोल स्कोरर: शीलानंद लाकड़ा (5'), दिलप्रीत सिंह (7'), मंदीप सिंह(18'), राजकुमार पाल (37'), सुखजीत (39'), अभिषेक (46'), अभिषेक (49'),
चीन के गोल स्कोरर: 0

stick2hockey.com @indianhockey  के मुताबिक 

एशिया कप में भारत का रिकॉर्ड

  • मैच         69
  • भारत जीता     51
  • भारत हारा     9
  • ड्रॉ         9 
  • भारत के गोल     338
  • भारत के खिलाफ गोल     81

एशिया कप में चीन का रिकॉर्ड

  • मैच             53
  • चीन जीता         22
  • चीन हारा         22
  • ड्रॉ             9 
  • चीन के गोल         144 
  • चीन के खिलाफ गोल     119

यह भी पढ़ें: Hockey Asia Cup 2025: फाइनल में किस टीम से भिड़ेगा भारत, कितने बजे होगा मैच? जानें पूरी डिटेल

Advertisement

यह भी पढ़ें: Shubham Khajuria: जानें कौन हैं शुभम खजूरिया जिन्होंने साउथ जोन के खिलाफ ठोका शतक, क्रीज पर जमें अंगद की तरह

Featured Video Of The Day
अस्पताल की टंकी में लाश! हज़ारों मरीज़ पी रहे थे वही पानी? | Deoria Medical College Shocking Case
Topics mentioned in this article