HOCEKY: प्रो लीग में भारतीय महिला महिला टीम को मिली चीन से हार

HOCKEY: चीन ने पिछले साल हांगझोउ एशियाई खेलों के शुरुआती मैच में भारत को 5-1 से हराया था और फिर इसके सेमीफाइनल में उसे 4-0 से मात दी थी.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
महिला टीम की फाइल फोटो
भुवनेश्वर:

भारतीय महिला हॉकी टीम को शनिवार को यहां हॉकी प्रो लीग मैच में चीन से 1-2 से हार का सामना करना पड़ा. चीन के खिलाफ घरेलू महिला हॉकी टीम की मुश्किलें जारी रहीं. वंदना कटारिया (15वें मिनट) ने मैच का पहला गोल किया लेकिन वेन डैन (40वें मिनट) और बिंगफेंग गु (52वें मिनट) के गोल से चीन ने वापसी की.

चीन ने पिछले साल हांगझोउ एशियाई खेलों के शुरुआती मैच में भारत को 5-1 से हराया था और फिर इसके सेमीफाइनल में उसे 4-0 से मात दी थी.

Advertisement

पाकिस्तानी हॉकी परिसंघ को पैसे की तंगी

लाहौर: पाकिस्तान हॉकी महासंघ (पीएचएफ) ने पैसे की तंगी के कारण अपने कर्मचारियों को पिछले छह महीने से वेतन भुगतान नहीं किया है. सूत्र के मुताबिक लाहौर स्थित मुख्यालय और कराची स्थित कार्यालय में पीएचएफ के लगभग 80 कर्मचारी पिछले छह महीनों से अपना वेतन का इंतजार कर रहे हैं. उन्हें पिछले छह महीने से कोई चिकित्सा लाभ भी नहीं मिल रहा है. कर्मचारियों के साथ-साथ राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ियों को भी पिछले चार-पांच महीनों से अनुबंध के मुताबिक वेतन या भत्ते का भुगतान नहीं किया गया है. ओमान में हाल ही में ओलंपिक क्वालीफायर के दौरान भी खिलाड़ियों को भत्ता नहीं मिला था.

Advertisement

इस मामले की जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने कहा कि पाकिस्तान के कप्तान इमाद शकील बट और कुछ अन्य खिलाड़ी भी क्वालीफायर के दौरान अपने दैनिक बकाया का भुगतान न करने के मुद्दे पर टीम प्रबंधन से भिड़ गए थे. सूत्र ने कहा, ‘एक समय तो बट ने यह भी धमकी दी थी कि जब तक दैनिक भत्ते नहीं दिये जाते तब तक वे आगे मैच नहीं खेलेंगे.' सूत्र ने कहा, ‘वर्तमान में पीएचएफ पर अपने कर्मचारियों, खिलाड़ियों, कोचों और अन्य ग्राहकों का लगभग आठ करोड़ रुपये का बकाया है.'

Advertisement
Featured Video Of The Day
Rama Navami Controversy: West Bengal में रामनवमी को लेकर BJP और TMC आमने-सामने | Hot Topic
Topics mentioned in this article