FIH Awards: हरमनप्रीत-श्रीजेश को मिला खास अवॉर्ड, उसके बाद जो उन्होंने कहा, उसे हर किसी को सुनना चाहिए

FIH Awards 2024: अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ ने हरमनप्रीत सिंह और पीआर श्रीजेश को क्रमशः साल का सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी और सर्वश्रेष्ठ पुरुष गोलकीपर घोषित किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
हरमनप्रीत सिंह और श्रीजेश

FIH Awards 2024: अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ ने देश के हॉकी स्टार हरमनप्रीत सिंह और हाल ही में रिटायरमेंट की घोषणा करने वाले गोलकीपर पीआर श्रीजेश को क्रमशः साल का सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी और सर्वश्रेष्ठ पुरुष गोलकीपर घोषित किया है. ओमान में आयोजित किए गए 49वें अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ के दौरान हरमनप्रीत सिंह और पीआर श्रीजेश को इस खास सम्मान से नवाजा गया है. 

यह पहली बार नहीं है जब हरमनप्रीत सिंह और पीआर श्रीजेश को अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ ने इस खास सम्मान से नवाजा है. इससे पहले वह 2020-21 और 2021-22 में भी लगातार इस उपलब्धि को हासिल कर चुके हैं. 

पेरिस ओलंपिक में दिखा था दोनों खिलाड़ियों का जलवा 

पेरिस ओलंपिक 2024 में इन दोनों खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए भारतीय हॉकी टीम को ब्रॉन्ज मेडल जिताने में अहम भूमिका निभाई थी. हालांकि, पिछले ओलंपिक की समाप्ति के बाद श्रीजेश ने हॉकी को अलविदा भी कहा दिया. मौजूदा समय में वह जूनियर पुरुष हॉकी टीम के कोच हैं.

अवॉर्ड पाकर खुश हुए भारतीय दिग्गज  

49वें स्टेचुटरी कांग्रेस आयोजन में सम्मान पाकर हरमनप्रीत सिंह और पीआर श्रीजेश काफी खुश नजर आए. इस दौरान भारतीय कप्तान ने अपने खिलाड़ियों की जमकर सराहना भी की. हरमनप्रीत ने कहा, ''खास सम्मान के लिए सबसे पहले मैं अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ को शुक्रिया कहना चाहता हूं. ओलंपिक के बाद घर जाते समय स्वागत में खड़ी भीड़ को देखकर काफी अच्छा लगा. मेरे साथियों के बिना यह सब असंभव था.''

वहीं पीआर श्रीजेश ने कहा, ''मैं आज खुद को काफी प्रसन्न महसूस कर रहा हूं. मेरे खेल करियर के आखिरी सम्मान के लिए धन्यवाद. खास पुरस्कार पूरी तरह से मेरी टीम को समर्पित है.''

यह भी पढ़ें- गौतम अदाणी ने की लैमिल यामल के जादुई गोल की जमकर तारीफ, युवा फुटबॉलर ने यूरो कप में रचा इतिहास

Advertisement
Featured Video Of The Day
UP By Election Exit Poll: UP में जहां सबसे अधिक मुसलमान वहां SP को नुकसान | Party Politics | UP News
Topics mentioned in this article