Asian Games 2023 : शूटिंग,10 मीटर एयर प‍िस्टल स्पर्धा में भारत को मिला गोल्ड मेडल

Asian Games: भारत की पुरुष 10 मीटर एयर पिस्टल टीम (indian Men's 10m Air Pistol Team) ने गुरुवार को यहां एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीता

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
भारत को मिला गोल्ड मेडल

Asian Games: भारत की पुरुष 10 मीटर एयर पिस्टल टीम (indian Men's 10m Air Pistol Team) ने गुरुवार को यहां एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीता जबकि देश के दो निशानेबाज व्यक्तिगत वर्ग के फाइनल में जगह बनाने में सफल रहे. सरबजोत सिह, अर्जुन सिंह चीमा और शिव नरवाल ने बेहद करीबी मुकाबले में चीन की टीम को पछाड़कर शीर्ष स्थान हासिल किया और भारत को निशानेबाजी में चौथा स्वर्ण पदक दिलाया. भारतीय निशानेबाज मौजूदा खेलों में अब तक चार स्वर्ण, चार रजत और पांच कांस्य पदक जीत चुके हैं. भारतीय तिकड़ी ने क्वालीफिकेशन में कुल 1734 अंक जुटाए जो चीन की टीम से एक अधिक है। चीन को रजत जबकि वियतनाम (1730) को कांस्य पदक मिला. सरबजोत और अुर्जन ने आठ निशानेबाजों के फाइनल में भी जगह बनाई और वे व्यक्तिगत पदक की दौड़ में भी बने हुए थे लेकिन अब पदक की दौड़ से बाहर हो गए हैं. 

एशियाई खेल बैडमिंटन: भारतीय महिला टीम क्वार्टर फाइनल में (Asian Games Indian Women Badminton)
भारतीय महिला बैंडमिंटन टीम ने बुधवार को यहां मंगोलिया को एकतरफा मुकाबले में 3-0 से हराकर एशियई खेलों की महिला टीम स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई.दो बार की ओलंपिक पदक विजेता सिंधू (PV Sindhu) ने पहले एकल में मयागमार्तसेरेन गनबातर को 21-3 21-3 से हराकर भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई.

दूसरे एकल में अश्मिता चालिहा ने भी एकतरफा मुकाबले में खेरलेन दरखानबातर को 21-2 21-3 से शिकस्त दी. अनुपमा उपाध्याय ने भी तीसरे एकल में बेहद आसानी से खुलानगू बातर को 21-0 21-2 से हराकर भारत की जीत सुनिश्चित की. भारत क्वार्टर फाइनल में थाईलैंड से भिड़ेगा.

Advertisement

वर्ल्ड कप 2023 का खिताब कौन सी टीम जीत सकती है? माइकल वॉन ने की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

Advertisement

थाईलैंड की टीम में पूर्व विश्व चैंपियन रतचानोक इंतानोन, दुनिया की 12वें नंबर की खिलाड़ी पोर्नपावी चोचुवोंग और दुनिया की 17वें नंबर की खिलाड़ी सुपानिदा केटथोंग हैं जिससे क्वार्टर फाइनल में भारत की राह आसान नहीं होगी.

Advertisement
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
India Pakistan Ceasefire: भारत पाकिस्तान सीजफायर के बाद राजौरी के लोगों ने क्या कहा? | Ground Report
Topics mentioned in this article