गौतम अदाणी ने चेस ओलंपियाड में इतिहास रचने वाले धुरंधरों को खास अंदाज में दी बधाई

Gautam Adani Congratulated Chess Olympiad Players: देश के मशहूर बिजनेसमैन गौतम अदाणी ने चेस ओलंपियाड में धमाका करने वाले भारतीय खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
गौतम अदाणी ने चेस ओलंपियाड खिलाड़ियों को दी बधाई

Gautam Adani Congratulated Chess Olympiad Players: चेस ओलंपियाड में भारत ने इतिहास रच दिया है. डी गुकेश और अर्जुन एरिगैसी ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए चेस ओलंपियाड के ओपन सेक्शन में गोल्‍ड मेडल अपने नाम किया है. यही नहीं महिला सेक्शन में भी भारत के हाथ गोल्ड लगा है. इसके अलावा व्यक्तिगत इवेंट में भी गुकेश ने धमाका करते हुए गोल्ड पर अपना कब्जा जमाया. इस तरह टूर्नामेंट के दौरान भारत के खाते में कुल 3 गोल्ड आए. जिसके बाद देश में जश्न का माहौल है. फैंस से लेकर प्रधानमंत्री तक भारतीय धुरंधरों को बधाई दे रहे हैं.

देश के मशहूर बिजनेसमैन गौतम अदाणी ने भी खिलाडियों की सराहना की है. उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्वीटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा है, ''भारत के लिए यह ऐतिहासिक क्षण है! चेस ओलंपियाड 2024 में गोल्ड मेडल जीतने के लिए पुरुष और महिला दोनों टीमों को बधाई! भारत चतुरंग (चेस) के खेल में फिर से अपना वर्चस्व स्थापित कर रहा है, जिसकी उत्पत्ति इसी जमीं पर हुई थी.'' इसके साथ उन्होंने #शतरंजओलंपियाड #गोल्डनविक्ट्री और #चतुरंगा का इस्तेमाल किया है. 

पीएम मोदी ने भी दी शुभकामनाएं

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शतरंज ओलंपियाड में देश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों की सराहना की है. उन्होंने बीते सोमवार को उत्साहवर्धन करते हुए कहा यह उल्लेखनीय उपलब्धि भारत की खेल यात्रा में एक नया अध्याय जोड़ती है. भारतीय पुरुष टीम ने बुडापेस्ट में आयोजित प्रतियोगिता में रविवार को स्लोवेनिया को हराकर ओपन वर्ग में पहली बार पहला स्थान हासिल किया जबकि महिला टीम ने अजरबेजान को मात देकर यह उपलब्धि हासिल की.

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, ‘‘भारत की ऐतिहासिक जीत, हमारी शतरंज टीम ने 45वें एफआईडीई शतरंज ओलंपियाड में जीत हासिल की. भारत ने शतरंज ओलंपियाड में ओपन और महिला दोनों वर्ग में स्वर्ण पदक जीता है.''

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘हमारी अभूतपूर्व पुरुष एवं महिला शतरंज टीम को बधाई. यह उल्लेखनीय उपलब्धि भारतीय खेल जगत में एक नया अध्याय जोड़ती है. मेरी कामना है कि यह सफलता शतरंज प्रेमियों की पीढ़ियों को इस खेल में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रेरित करेगी.''

Advertisement

भारतीय पुरुष टीम ने बुडापेस्ट में संपन्न हुए शतरंज ओलंपियाड के 45वें संस्करण के 11वें और अंतिम दौर में स्लोवेनिया को 3.5-0.5 से हराया, जबकि उनकी महिला समकक्षों ने भी अजरबैजान को इसी अंतर से हराया.

शतरंज ओलंपियाड के एक ही संस्करण में केवल चीन और तत्कालीन सोवियत संघ ने पुरुष और महिला दोनों वर्ग में स्वर्ण पदक जीते थे. भारतीय पुरुषों ने इससे पहले टूर्नामेंट में 2014 और 2022 में कांस्य पदक जीते थे, जबकि महिलाओं ने चेन्नई में आयोजित 2022 के संस्करण में कांस्य पदक जीता था. भाषा इनपुट के साथ 

Advertisement

यह भी पढ़ें- Chess Olympiad 2024: चेस ओलंपियाड में भारत ने रचा इतिहास, महिला और पुरुष टीम ने पहली बार जीता स्वर्ण पदक

Featured Video Of The Day
Mary Kom ने Child Marriage समाप्त करने के लिए जागरूकता और कार्रवाई का आह्वान किया
Topics mentioned in this article