FIDE World Chess Championship: सात में से पांच गेम हुए ड्रा पर समाप्त, अब जीत से चार अंक दूर डी गुकेश

D Gukesh vs Ding Liren: विश्व खिताब के सबसे युवा चैलेंजर भारत के डी गुकेश ने मंगलवार को बेहतर स्थिति में होने के बावजूद विश्व शतरंज चैंपियनशिप की सातवीं बाजी में गत चैंपियन चीन के डिंग लिरेन से लगातार चौथा ड्रॉ खेला.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
World Chess Championship: सातवें गेम के बाद दोनों खिलाड़ी 3.5-3.5 स्कोर से बराबर हैं

FIDE World Chess Championship, D Gukesh vs Ding Liren: विश्व खिताब के सबसे युवा चैलेंजर भारत के डी गुकेश ने मंगलवार को बेहतर स्थिति में होने के बावजूद विश्व शतरंज चैंपियनशिप की सातवीं बाजी में गत चैंपियन चीन के डिंग लिरेन से लगातार चौथा ड्रॉ खेला. पांच घंटे और 22 मिनट चली इस बाजी के बाद दोनों खिलाड़ियों के समान 3.5 अंक हैं और अब भी चैंपियनशिप जीतने से चार अंक दूर हैं. जो खिलाड़ी 14 बाजी के मुकाबले में पहले 7.5 अंक जुटा लेगा वह चैंपियन बनेगा. दोनों खिलाड़ी 72 चाल के बाद बाजी को ड्रॉ कराने को राजी हो गए. यह इस मुकाबले का पांचवां ड्रॉ है.

लिरेन के लिए मंगलवार का दिन मुश्किल साबित हुआ और गुकेश के गलती करने से पहले तक उन पर हार का खतरा मंडरा रहा था. सफेद मोहरों से खेल रहा भारतीय खिलाड़ी काफी मजबूत स्थिति में था लेकिन उन्होंने इसके बाद गलत अनुमान लगाया और चीन के खिलाड़ी को मैच की अब तक की सबसे लंबी बाजी में वापसी करके इसे ड्रॉ कराने का मौका दिया. गुकेश ने एक बार फिर मुकाबले में अच्छी शुरुआत की और जल्द ही लिरेन को दबाव में ला दिया.

बीच के खेल में दोनों खिलाड़ियों की ओर से गलतियां देखने को मिलीं और ऐसा लग रहा था कि लिरेन बराबरी हासिल कर लेंगे. हालांकि इस दौरान एक बार फिर लिरेन ने अधिकांश समय गंवा दिया क्योंकि खिलाड़ियों को बिना किसी वृद्धि के दो घंटे में शुरुआती 40 चाल चलनी होती हैं. पिछली कई बार की तरह लिरेन ने 40वीं चाल में फिर गलती की और अपना प्यादा गंवा दिया. गुकेश भी 45वीं चाल में गलती कर गए और लिरेन को वापसी का मौका मिला.

Advertisement

गुकेश पहले 'टाइम कंट्रोल' के बाद अच्छी अच्छी स्थिति में थे लेकिन इसके बाद सभी प्यादे गंवाने के बाद उन्हें अंक बांटने पड़े क्योंकि उनके पास केवल एक बिशप (ऊंट) रह गया था. चीन के 32 साल के लिरेन ने पहला गेम जीता था जबकि 18 साल के गुकेश ने तीसरा गेम अपने नाम किया था. दोनों खिलाड़ियों के बीच दूसरी, चौथी, पांचवीं और छठी बाजी भी ड्रॉ रही.

Advertisement

यह भी पढ़ें: SMAT: अर्जुन तेंदुलकर को लगा जोर का झटका, नीलामी में मुंबई द्वारा खरीदे जाने के बाद इस टीम से हुए ड्रॉप

Advertisement

यह भी पढ़ें: नार्वे शतरंज टूर्नामेंट में डेब्यू करेंगे अर्जुन एरिगेसी, विश्वनाथन आनंद के बाद ऐसा करने वाले हैं दूसरे भारतीय

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025 NDTV Conclave में Tigmanshu Dhulia, Amit Rai और Avneesh Avasthi के साथ खास बातचीत
Topics mentioned in this article