India Open: खराब व्यवस्था, स्मॉग में ट्रेनिंग, हर जगह गंदगी...डेनमार्क की खिलाड़ी ने लगाए आरोप

Mia Blichfeldt: डेनमार्क की शटलर मिया ब्लिचफेल्ट ने पिछले सप्ताह राष्ट्रीय राजधानी में रहने के दौरान बीमार पड़ने के बाद इंदिरा गांधी खेल परिसर में आयोजित 950,000 डॉलर इनामी इंडिया ओपन के खेल हालात की आलोचना की है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Mia Blichfeldt: डेनमार्क की खिलाड़ी ने लगाए आरोप

डेनमार्क की शटलर मिया ब्लिचफेल्ट ने पिछले सप्ताह राष्ट्रीय राजधानी में रहने के दौरान बीमार पड़ने के बाद इंदिरा गांधी खेल परिसर में आयोजित 950,000 डॉलर इनामी इंडिया ओपन के खेल हालात की आलोचना की है. दुनिया के 23वें नंबर के खिलाड़ी ने शनिवार को इंस्टाग्राम पर बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन (BWF) को टैग करते हुए लिखा है कि यह लगातार दूसरा साल है जब वह इंडिया ओपन के दौरान बीमार हुई हों.

मिया ब्लिचफेल्ट ने शानिवार को इंस्टाग्राम पर लिखा,"भारत में एक लंबे और तनावपूर्ण सप्ताह के बाद आखिरकार घर आ गयी हूं. यह लगातार दूसरा साल है जब मैं इंडिया ओपन के दौरान बीमार हुई हूं. यह स्वीकार करना वाकई मुश्किल है कि खराब परिस्थितियों के कारण कई हफ्तों की मेहनत और तैयारी बर्बाद हो गई."

उन्होंने आगे लिखा,"यह किसी के लिए भी उचित नहीं है कि हमें धुंध में अभ्यास और खेलना पड़े, पक्षी कोर्ट पर मल त्याग रहे हों और हर जगह गंदगी हो. ये परिस्थितियां अस्वस्थ और अस्वीकार्य हैं. मुझे खुशी है कि मैं कोर्ट में जाकर अपना पहला राउंड जीतने में कामयाब रहा और दूसरे राउंड में भी अच्छा मैच खेला, लेकिन मैं संतुष्ट नहीं हूं."

27 साल की खिलाड़ी ने पहले राउंड में हमवतन जूली डावल जोकोबसेन के खिलाफ सुपर 750 टूर्नामेंट के पहले दौर में जीत हासिल की थी. इस मुकाबले से पहले वो पूरी रात में पेट दर्द के कारण उल्टियां करती रहीं.

ब्लिचफ़ेल्ट ने अपने पहले राउंड के बाद BWF से कहा था,"वह रात बहुत भयानक थी. मुझे सिर्फ़ सुबह नींद आई क्योंकि मैं पूरी रात उल्टी करती रही. मैं अब बहुत थक गई हूं और मेरा शरीर पूरी तरह से मर चुका है. यह मेरे लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं है. काश मैं 100 प्रतिशत फिट होकर कोर्ट पर जा पाती."

Advertisement

ब्लिचफेल्ट ने आगे कहा,"यह मंगलवार शाम को हुआ. कोर्ट पर उतरने के लिए बहुत ज़्यादा मानसिक मेहनत करनी पड़ी. जब आप इन टूर्नामेंट में आने के लिए अभ्यास ले रहे होते हैं और फिर यह ऐसी चीज़ों में से एक है जो आपको प्रदर्शन करने से रोकती है, तो यह वास्तव में निराशाजनक होता है."

बात अगर भारतीय खिलाड़ियों की करें तो वूमेन सिंगल्स में भारत की सारी उम्मीदें स्टार खिलाड़ी पीवी सिंधु पर थीं. लेकिन वह हारकर बाहर हो गई हैं. वहीं, सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने शुक्रवार को इंडिया ओपन बीडब्ल्यूएफ सुपर 750 टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचकर तिरंगा लहराया.

Advertisement

वूमेन सिंगल्स में सिंधु और किरण जॉर्ज की हार के साथ भारत का अभियान यहां समाप्त हो गया है. वहीं, एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता सात्विक और चिराग ने यहां केडी जाधव इंडोर हॉल में बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर सुपर 750 प्रतियोगिता के पुरुष युगल क्वार्टर फाइनल में कोरिया के योंग जिन और कांग मिन ह्युक पर जीत के साथ लगातार दूसरे फाइनल के लिए अपनी जगह बना ली है.

सात्विक और चिराग ने यहां इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में दक्षिण कोरिया के योंग जिन और कांग मिन ह्युक के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मुकाबले में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 21-10, 21-17 से जीत हासिल की.

Advertisement

एक तरफ सात्विक और चिराग की जीत से देश में खुशी की लहर है तो वहीं वूमेन सिंगल्स में सिंधु के बाहर होने से गम भी है. हालांकि, खेल में हार जीत तो लगी ही रहती है. सिंधु को पेरिस ओलंपिक खेलों की कांस्य पदक विजेता ग्रेगोरिया मारिस्का तुनजुंग से 21-9, 19-21, 21-17 से हार का सामना करना पड़ा. चीन के वेंग होंग यांग ने किरण को पुरुष एकल मुकाबले में 21-13, 21-19 से हराया.

यह भी पढ़ें: "कुछ तो पहले एब्यूज हुआ होगा..." आकाश चोपड़ा ने BCCI के नए नियम को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान

Advertisement

यह भी पढ़ें: Rohit Sharma: रणजी ट्रॉफी में खेलेंगे रोहित शर्मा? अजीत अगरकर के सामने कप्तान ने दिया ये जवाब

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में Adani Group और ISKCON की महाप्रसाद सेवा से संतुष्ट दिखे श्रद्धालु
Topics mentioned in this article