'कभी हार नहीं...', बार्सिलोना बनी चैंपियन तो झूम उठे हेड कोच हंसी फ्लिक, जीत के बाद दिया झकझोर देने वाला बयान

Copa del Rey 2024-25: बार्सिलोना के 32वीं बार चैंपियन बनने के बाद बार्सिलोना के हेड कोच हंसी फ्लिक काफी खुश नजर आए. मैच के बाद उन्होंने अपने खिलाड़ियों की जमकर सराहना की.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Hansi Flick

Copa del Rey 2024-25: कोपा डेल रे 2024-2025 का फाइनल मुकाबला रविवार (27 अप्रैल) को सेविला के एस्टाडियो ला कार्टुजा स्टेडियम में खेला गया. जहां बार्सिलोना की टीम रियल मैड्रिड को 3-2 से शिकस्त देते हुए 32वीं बार खिताब को अपने नाम करने में कामयाब रही. फाइनल मैच का रोमांच चरम पर था. मैच के दौरान 116वें मिनट में जूल्स काउंडे के शानदार गोल के बदौलत बार्सिलोना की टीम जीत हासिल करने में कामयाब रही. खिताबी जीत के बाद बार्सिलोना के कोच हंसी फ्लिक काफी खुश नजर आए. उन्होंने अपनी टीम की तारीफ में ऐसा बयान दिया, जिससे वहां उपस्थित हर किसी का दिल भर आया. 

जीत के बाद बार्सिलोना के हेड कोच ने कहा, 'आज मेरे खिलाड़ी जश्न मना सकते हैं, बस आज के लिए. मुझे अपनी टीम पर बहुत गर्व है. ये कमाल की बात है कि मेरे खिलाड़ी आखिरी पल तक लड़ते हैं, कभी हार नहीं मानते. हम सब इस टीम पर गर्व करते हैं.' फ्लिक ने आगे कहा, 'ये जीत सिर्फ खिलाड़ियों की ही नहीं बल्कि फैंस, कोचिंग स्टाफ और पूरे बार्सिलोना क्लब की है.'

फ्लिक ने अपनी भावनाओं को जाहिर करते हुए आगे कहा, 'ये पल वाकई में कमाल का था. मेरे खिलाड़ियों ने ये जीत डिजर्व की. मैं अपनी टीम के साथ कोचिंग स्टाफ, पूरे क्लब और फैंस के लिए बहुत खुश हूं. दूसरा हाफ भले ही हमारा अच्छा न रहा, लेकिन फिर भी हमने हिम्मत नहीं हारी.'

Advertisement

उन्होंने अपनी टीम और सहायक स्टाफ को बधाई देते हुए आगे कहा, 'मेरी पूरी टीम, कोचिंग स्टाफ और खिलाड़ी मिलकर शानदार काम कर रहे हैं. इस कमबैक को बाहर से देखना वाकई में गजब का अनुभव था. जूल्स काउंडे ने आखिरी में कमाल कर दिया, लेकिन ये रात पूरी तरह से यादगार थी.'

Advertisement

फ्लिक ने ये भी कहा कि जब आप बार्सिलोना जैसे बड़े क्लब की कोचिंग लेते हैं, तो हमेशा पॉजिटिव सोच के साथ आगे बढ़ना पड़ता है. ये जीत और फ्लिक का बयान बार्सिलोना के फैंस के लिए हमेशा एक खास याद बनकर रहेगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें- ISL Final: मोहन बागान vs बेंगलुरू एफसी, कब और कहां देख पाएंगे ब्लॉकबस्टर मुकाबला, ऐसा है दोनों का हेड-टु-हेड रिकॉर्ड

Advertisement
Featured Video Of The Day
Loud & Clear Message To Pak, End Of Terror Groups Like Jem And Let
Topics mentioned in this article