Birmingham 2022: दूसरे दिन भारत का पूरा शेड्यूल, आज पदकों का खाता खोलेंगी मीराबाई चानू

भारत के लिए दूसरा दिन का फोकस भारोत्तोलक मीराबाई चानू पर होगा. भारतीय महिला हॉकी टीम का मुकाबला वेल्स से होगा. बॉक्सिंग में लवलीना बोरगोहेन भी अपना बाउट खेलेंगी.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
दूसरे दिन भारत को होगी पदकों की उम्मीद
नई दिल्ली:

कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games 2022) की शुरुआत 29 जुलाई से हो चुकी है और भारतीय दल के लिए पहला दिन मिली झुला रहा. पीवी सिंधु (PV Sindhu) और श्रीकांत किदांबी (Kidambi Srikanth) के स्टार प्रदर्शन की बदौलत भारतीय बैडमिंटन टीम ने पाकिस्तान को 5-0 से एकतरफा हराया. वहीं दूसरी ओर एक शानदार प्रदर्शन के बावजूद भारतीय महिला क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) ने एजबेस्टन में हरा दिया. मुक्केबाजी ने शिवा थापा ने राउंड ऑफ 32 के बाउट में पाकिस्तान के सुलेमान बलोच को आसानी से हराया. भारतीय महिला हॉकी टीम (Indian Hockey Team) ने घाना को दबदबे के साथ हराया. एक्वेटिक्स में कुशाग्र रावत पुरुष 400 मीटर फ्रीस्टाइल के तीसरे हीट में आखिरी आने की वजह से एलिमिनेट हो गए. 14 वर्षीय स्क्वाश खिलाड़ी अनाहत सिंह ने महिला एकल प्रतियोगिता में जीत के साथ शुरुआत की. भारतीय महिला टेबल टेनिस टीम ने भी साउथ अफ्रीका को 3-0 से हराया.

भारत के लिए दूसरा दिन का फोकस भारोत्तोलक मीराबाई चानू पर होगा और देखना होगा वो भारत के लिए मेडलों का खाता खोलने में मदद कर पाती है या नहीं.

राष्ट्रमंडल खेलों 2022 के दूसरे दिन भारत का पूरा कार्यक्रम

लॉन बाउल्स (1PM IST): मेन्स ट्रिपल में भारत; महिला एकल में तानिया चौधरी

एथलेटिक्स (1:30 PM IST): पुरुषों के मैराथन फाइनल में नितेंद्र सिंह रावत

बैडमिंटन (1:30 PM IST): श्रीलंका के खिलाफ भारत की मिश्रित टीम ग्रुप A टाई

भारोत्तोलन (1:30 PM IST): भारोत्तोलन - पुरुषों की 55 किग्रा श्रेणी में संकेत महादेव सरगर; पुरुषों के 61 किग्रा वर्ग में गुरुराजा

Advertisement

टेबल टेनिस (2:00 PM): टेबल टेनिस - महिला टीम ग्रुप 2 में भारत बनाम गुयाना; पुरुष टीम बनाम उत्तरी आयरलैंड

साइकिलिंग (2:30 PM): साइकिलिंग - महिला स्प्रिंट क्वालीफाइंग में मयूरी ल्यूट और त्रियाशी पॉल. महिलाओं की 3000 मीटर व्यक्तिगत परसूट क्वालीफाइंग, साइकिलिंग में मीनाक्षी - पुरुषों की 4000 मीटर व्यक्तिगत पीछा क्वालीफाइंग में विश्वजीत सिंह और दिनेश कुमार.

Advertisement

स्विमिंग (3PM IST) : 200 मीटर फ्रीस्टाइल हीट में कुशाग्र रावत 3

बॉक्सिंग (4:30 PM IST):  हुसैनमुद्दीन मोहम्मद (IND) बनाम अलजोली (SA) 54-57 किग्रा भार वर्ग में (राउंड ऑफ 32)

स्क्वाश (4:30 PM IST): पुरुष एकल राउंड ऑफ 32 में रमित टंडन और सौरव घोषाल; महिला एकल राउंड ऑफ़ 32 में जोशना चिनप्पा और सुनयना सारा कुरुविला.

Advertisement

भारोत्तोलन (समय TBD) :  महिलाओं के 55 किग्रा वर्ग में सैखोम मीराबाई चानू.

साइकिलिंग (8:30 PM IST):  पुरुषों के कीरिन के पहले दौर में एसो एल्बेन

टेबल टेनिस (8:30 PM IST) :  पुरुषों के टेबल टेनिस क्वार्टरफाइनल में भारत बनाम उत्तरी आइलैंड

जिम्नास्टिक (9 PM IST) : महिला टीम फाइनल और व्यक्तिगत क्वालिफिकेशन सब डिविजन 3 में प्रणति नायक, रुथुजा नटराज और प्रोतिष्ठ सामंत

Advertisement

बॉक्सिंग (11PM IST) : 70 किग्रा वर्ग के राउंड 1 में लवलीना बोरगोहेन बनाम एन एरियन

बैडमिंटन (11:30 PM IST) : मिश्रित टीम ग्रुप A में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का टाई

हॉकी (11:30 PM IST) : महिला पूल A में भारत बनाम वेल्स

बॉक्सिंग (1:15 AM IST) : 92 किग्रा वर्ग के राउंड 1 में संजीत बनाम पीएफ एटो लिउ

CWG 2022: इस वजह से शेफाली वर्मा स्टंपिंग होने के बावजूद आउट नहीं हुई, हैरान कर देगा कारण

IND Predicted XI vs WI: पहले टी20 में कैसी होगी रोहित शर्मा की टीम, क्या Ashwin को मिलेगा मौका?

Birmingham 2022: हाथ में तिरंगा लिए पीवी सिंधु और मनप्रीत सिंह ने भारतीय दल की अगुवाई की- VIDEO  

स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe 

Featured Video Of The Day
Israel पर भड़के Iran के सर्वोच्‍च नेता Ayotollah Khamenei, Netanyahu को फांसी देने की मांग की
Topics mentioned in this article