French Open: 'काश मै आदमी बन सकती', इगा स्विएटेक से मिली हार के बाद किनवेन झेंग बोलीं

French Open: पोलैंड की ईगा स्वियातेक (Iga Swiatek) फ्रेंच ओपन (French Open) महिला सिंगल्स के क्वार्टरफाइनल में पहुंच गई हैं. 20 साल की ईगा ने चीन की 19 वर्षीय किनवेन झेंग (China's Zheng Qinwen) को 6-7, 6-0, 6-2 से हराकर क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बनाने में सफलता पाई है

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
किनवेन झेंग का फ्रेंच ओपन में जीत का सपना टूटा

French Open: पोलैंड की ईगा स्वियातेक (Iga Swiatek) फ्रेंच ओपन (French Open) महिला सिंगल्स के क्वार्टरफाइनल में पहुंच गई हैं. 20 साल की ईगा ने चीन की 19 वर्षीय किनवेन झेंग (China's Zheng Qinwen) को 6-7, 6-0, 6-2 से हराकर क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बनाने में सफलता पाई है. दरअसल मैच के दौरान चीन की झेंग किनवेन को मैच के दौरान पेट में दर्द की शिकायत थी, लेकिन इसके बाद भी कोर्ट पर उतरी और जमकर मुकाबला कर हर किसी का दिल जीत लिया.

बता दें कि हार के साथ ही किनवेन का सफर फ्रेंच ओपन में समाप्त हो गया है. उन्होंने मैच के बाद कहा कि, 'काश मैं एक आदमी होती', 'यह सिर्फ लड़कियों की बातें हैं.' झेंग ने अपने मासिक धर्म के दर्द के संदर्भ में ये बातें कही.

Asia Cup Hockey: सुपर 4 मुकाबले में भारत-मलेशिया ने खेला ड्रॉ, फाइनल पहुंचने के करीब भारतीय टीम

Advertisement

मैच के दौरान पहला सेट जीतने के बाद दूसरे सेट में झेंग को पैर में चोट लगी जिस कारण उनके मूवमेंट पर भी काफी असर पड़ा था. दूसरे सेट में वो 0-6 से वो हार गईं थी. तीसरे सेट में ईगा ने शानदार परफॉर्मेंस किया और 6-2 से सेट के साथ मैच भी जीतने में सफल रही. अब ईगा का क्वार्टरफाइनल में अमेरिका की जेसिका पेगुला से मुकाबला होगा.

Advertisement

Champions League का खिताब रियल मैड्रिड ने रिकॉर्ड 14वीं बार जीता, विजेता टीम पर हुई पैसों बारिश, जानिए किसे कितना पैसा मिला

Advertisement

भले ही ईगा से झेंग मैच हार गईं लेकिन उनके जज्बे को हर कोई सलाम कर रहा है. मैच के दौरान झेंग से उनके पैर की चोट को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि. इससे उन्हें ज्यादा परेशानी नहीं आई लेकिन पेट के दर्द ने उन्हें परेशान किया. 'काश वो आदमी होती तो ऐसे हालात नहीं आते.'

Advertisement

हमारे स्पोर्ट्स यू-ट्यूब चैनल को जल्दी से करें सब्सक्राइब

Featured Video Of The Day
वक्फ बोर्ड का Muhammad Ghori से क्या है Connection?
Topics mentioned in this article