FIFA Club World Cup prize money: चेल्सी ने जीता फीफा क्लब वर्ल्ड कप का खिताब, वनडे वर्ल्ड कप से छह गुना ज्यादा है प्राइज मनी

Chelsea Club World Cup total prize money: खिताब जीतने वाली टीम को ट्रॉफी के साथ करीब 125 मिलियन अमेरिकी डॉलर (करीब 8300 करोड़ रूपये) की इनामी राशि भी मिली. जो क्रिकेट वनडे वर्ल्ड कप से छह गुना ज्यादा है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
FIFA Club World Cup prize money details:
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • कोल पाल्मर के उत्कृष्ट प्रदर्शन से चेल्सी ने फीफा क्लब विश्व कप फाइनल में पेरिस सेंट-जर्मेन को तीन शून्य से हराकर खिताब जीता.
  • चेल्सी को इस खिताब के साथ लगभग 125 मिलियन अमेरिकी डॉलर की पुरस्कार राशि मिली, जो क्रिकेट वनडे विश्व कप से छह गुना अधिक है.
  • फीफा क्लब विश्व कप 2025 के लिए कुल पुरस्कार राशि एक बिलियन डॉलर निर्धारित की गई है, जिसमें भागीदारी शुल्क और प्रदर्शन बोनस शामिल हैं.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

FIFA Club World Cup prize money: कोल पाल्मर के शानदार प्रदर्शन की बदौलत चेल्सी ने सोमवार को पेरिस सेंट-जर्मेन पर 3-0 की शानदार जीत के साथ फीफा क्लब विश्व कप अपने नाम किया. मेटलाइफ स्टेडियम में हुए इस धमाकेदार फाइनल में, पाल्मर ने शुरुआती हाफ में आठ मिनट के अंतराल में दो गोल किए. बता दें कि खिताब जीतने वाली टीम को ट्रॉफी के साथ करीब 125 मिलियन अमेरिकी डॉलर (करीब 8300 करोड़ रूपये) की इनामी राशि भी मिली. जो क्रिकेट वनडे वर्ल्ड कप से छह गुना ज्यादा है. 

फीफा क्लब विश्व कप 2025 की पुरस्कार राशि
फीफा क्लब विश्व कप 2025 की पुरस्कार राशि 1 बिलियन डॉलर है, जिसमें 525 मिलियन डॉलर भागीदारी शुल्क के लिए और 475 मिलियन डॉलर प्रदर्शन-आधारित बोनस के लिए आवंटित हैं. चेल्सी और पीएसजी जैसे यूरोपीय क्लबों को खेल और व्यावसायिक रैंकिंग के आधार पर उच्च भागीदारी शुल्क मिलता है, जो 12.81 मिलियन डॉलर से 38.19 मिलियन डॉलर तक होता है.

क्रिकेट वनडे वर्ल्ड कप विजेता पुरस्कार राशि
क्रिकेट वनडे वर्ल्ड कप के लिए कुल पुरस्कार राशि 11.25 मिलियन डॉलर निर्धारित की गई है, जो लगभग 93 करोड़ रुपये के बराबर है. 

IPL विजेता के लिए आईपीएल पुरस्कार राशि
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को ₹20 करोड़ मिले
पंजाब किंग्स को ₹12.5 करोड़ की अतिरिक्त राशि मिली.

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप विजेता
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की चैंपियन को 3.6 मिलियन अमेरिकी डॉलर (30.80 करोड़ रुपये) मिले, जो 2021 और 2023 दोनों में दिए गए 1.6 मिलियन अमेरिकी डॉलर से काफी ज़्यादा है.

विंबलडन विजेता सिनर को कितना मिला
इस बार विंबलडन के  विजेता  इटली के जानिक सिनर बने जिन्हें विंबलडन जीतने पर  40 लाख डॉलर रूपये मिले जो भारतीय राशी में  33.39 करोड़ रुपये है. 

Advertisement

फीफा विश्व कप विजेता प्राइज मनी
42 मिलियन डॉलर = 344 करोड़ रुपये

डोनाल्ड ट्रंप ने विजेता टीम को दी ट्रॉफी
यह मुकाबला करीब 81 हजार दर्शकों से भरे स्टेडियम में खेला गया, जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी शामिल थे। फाइनल में पहली बार हाफ-टाइम शो का आयोजन किया गया, जिसने मुकाबले को सुपर बाउल जैसा अनुभव दिया. ट्रंप ने विजेता टीम को ट्रॉफी दी। क्लब को इस जीत के साथ करीब 125 मिलियन अमेरिकी डॉलर की इनामी राशि भी मिली. चेल्सी ने दूसरी बार क्लब ट्रॉफी अपने नाम की है। इससे पहले उसने साल 2021 में खिताब जीता था. पीएसजी की टीम इस खिताब को जीत नहीं सकी, लेकिन चैंपियंस लीग और फ्रेंच लीग कप डबल जीतना, उसके सीजन की बड़ी उपलब्धि रही है. 

Featured Video Of The Day
Nepal Army Chief Last Warning to Gen-Z Protestor: General Ashok Raj Sigdel की चेतावनी Breaking News
Topics mentioned in this article